ETV Bharat / state

नगर परिषद प्रशासन ने नवलसागर पर योग करने से रोका, यहां जानिए पूरा मामला - stopped people from yoga in bundi

बूंदी की नगर परिषद ने शहर के नवलसागर के किनारे सिवायचक भूमि पर योग करने पर गणेश व्यायाम शाला को रोक दिया है. ​परिषद का कहना है कि पहले यहां योग करने की अनुमति ली जानी चाहिए. जब तक अनुमति नहीं मिलती, तब तक योग नहीं किया जा सकता.

stopped people from yoga in bundi
नगर परिषद प्रशासन ने नवलसागर पर योग करने से रोका (photo etv bharat bundi)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 21, 2024, 3:25 PM IST

बूंदी. जिला प्रशासन और नगर परिषद की ओर से योग दिवस पर एक आदेश जारी किया. शहर के नवल सागर स्थित सिवायचक भूमि पर गणेश व्यायाम शाला के स्वयंसेवक हर बार योग व्यायाम करते हैं. इस बार परिषद ने योग करने से रोक दिया और कहा कि पहले इस आयोजन की हमसे अनुमति ली जाए. हालांकि, दो दिन पूर्व ही यहां सामूहिक रूप से नमाज पढ़ी गई थी.

मामले के अनुसार नवलसागर किनारे ईदगाह स्थित है. यहां सामूहिक रूप से नमाज पढ़ी जाती है. वहीं, गणेश स्वायामशाला के स्वयंसेवकों द्वारा भी योग दिवस के अवसर पर योग का अभ्यास किया जा रहा है. इस बीच कोतवाली थाना अधिकारी तेजपाल सैनी ने सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ने की आशंका को लेकर नगर परिषद से गणेश व्यायाम शाला के स्वयंसेवकों को ईदगाह की पास स्थित सिवायचक भूमि पर योग करने की अनुमति नहीं देने को लेकर पत्र लिखा.़

इसके जवाब में नगर परिषद कार्यवाहक आयुक्त अरुणेश शर्मा ने गणेश स्वायामशाला के अध्यक्ष को पत्र लिखकर योग के आयोजन की अनुमति लेने की बात कही.पत्र में लिखा गया है कि बिना अनुमति नगर परिषद की भूमि पर योग नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि योग करने के लिए नगर परिषद के दोनों पार्क दिए जा सकते हैं तथा योग करने के लिए सभी आवश्यकता नगर परिषद द्वारा पूरी की जाएगी.

पढें: ढाई दशक में हजारों को कराया योगाभ्यास, डॉक्टर्स को भी सिखा रहे तनाव मुक्ति के गुर

नगर परिषद के इस पत्र से नाराज गणेश स्वायामशाला के प्रतिनिधियों ने 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नवल सागर के किनारे स्थित सिवायचक भूमि पर ही योग करने की इच्छा जताई है. इसको लेकर अब जिला प्रशासन नगर परिषद, कोतवाली पुलिस व गणेश व्यायाम शाला के बीच मतभेद उत्पन्न हो गया है. हालांकि सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा वहां चौकी स्थापित की जा चुकी है तथा योग नहीं करने को लेकर पाबंद किया गया है.

नगर परिषद कार्यवाहक आयुक्त अरुणेश शर्मा ने कहा कि कोतवाली थाना अधिकारी की ओर से नवलसागर ईदगाह के पास स्थित खाली जगह पर सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ने की आशंका थी. इसके चलते बिना इजाजत योग नहीं करने को लेकर पत्र लिखा गया था. कोतवाली थाना अधिकारी तेजपाल सैनी ने कहा कि नवल सागर किनारे स्थित ईदगाह के पास की खाली जगह सिवायचक भूमि है. यहां मुस्लिम समाज व गणेश व्यायामशाला के बीच विवाद चल रहा है. शहर का सांप्रदायिक सद्भाव नहीं बिगड़े, इसको लेकर इसको लेकर नगर परिषद से योग करने की इजाजत देने की बात कही है.

बूंदी. जिला प्रशासन और नगर परिषद की ओर से योग दिवस पर एक आदेश जारी किया. शहर के नवल सागर स्थित सिवायचक भूमि पर गणेश व्यायाम शाला के स्वयंसेवक हर बार योग व्यायाम करते हैं. इस बार परिषद ने योग करने से रोक दिया और कहा कि पहले इस आयोजन की हमसे अनुमति ली जाए. हालांकि, दो दिन पूर्व ही यहां सामूहिक रूप से नमाज पढ़ी गई थी.

मामले के अनुसार नवलसागर किनारे ईदगाह स्थित है. यहां सामूहिक रूप से नमाज पढ़ी जाती है. वहीं, गणेश स्वायामशाला के स्वयंसेवकों द्वारा भी योग दिवस के अवसर पर योग का अभ्यास किया जा रहा है. इस बीच कोतवाली थाना अधिकारी तेजपाल सैनी ने सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ने की आशंका को लेकर नगर परिषद से गणेश व्यायाम शाला के स्वयंसेवकों को ईदगाह की पास स्थित सिवायचक भूमि पर योग करने की अनुमति नहीं देने को लेकर पत्र लिखा.़

इसके जवाब में नगर परिषद कार्यवाहक आयुक्त अरुणेश शर्मा ने गणेश स्वायामशाला के अध्यक्ष को पत्र लिखकर योग के आयोजन की अनुमति लेने की बात कही.पत्र में लिखा गया है कि बिना अनुमति नगर परिषद की भूमि पर योग नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि योग करने के लिए नगर परिषद के दोनों पार्क दिए जा सकते हैं तथा योग करने के लिए सभी आवश्यकता नगर परिषद द्वारा पूरी की जाएगी.

पढें: ढाई दशक में हजारों को कराया योगाभ्यास, डॉक्टर्स को भी सिखा रहे तनाव मुक्ति के गुर

नगर परिषद के इस पत्र से नाराज गणेश स्वायामशाला के प्रतिनिधियों ने 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नवल सागर के किनारे स्थित सिवायचक भूमि पर ही योग करने की इच्छा जताई है. इसको लेकर अब जिला प्रशासन नगर परिषद, कोतवाली पुलिस व गणेश व्यायाम शाला के बीच मतभेद उत्पन्न हो गया है. हालांकि सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा वहां चौकी स्थापित की जा चुकी है तथा योग नहीं करने को लेकर पाबंद किया गया है.

नगर परिषद कार्यवाहक आयुक्त अरुणेश शर्मा ने कहा कि कोतवाली थाना अधिकारी की ओर से नवलसागर ईदगाह के पास स्थित खाली जगह पर सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ने की आशंका थी. इसके चलते बिना इजाजत योग नहीं करने को लेकर पत्र लिखा गया था. कोतवाली थाना अधिकारी तेजपाल सैनी ने कहा कि नवल सागर किनारे स्थित ईदगाह के पास की खाली जगह सिवायचक भूमि है. यहां मुस्लिम समाज व गणेश व्यायामशाला के बीच विवाद चल रहा है. शहर का सांप्रदायिक सद्भाव नहीं बिगड़े, इसको लेकर इसको लेकर नगर परिषद से योग करने की इजाजत देने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.