कोरबा: मतदान के पर्व को खास बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कोरबा जिले में खास तैयारी कर रखी थी. जिले के 60 पंचायत ऐसे थे, जहां हाथियों का आना जाना रहता है. इन्हें हाथी प्रभावित क्षेत्र माना जाता है. ऐसे ही एक गांव सोनपुरी में प्रशासन ने वन आदर्श मतदान केंद्र की स्थापना की थी. वन विभाग, ग्राम पंचायत और स्थानीय महिला समूह ने मिलकर इस मतदान केंद्र को एक हफ्ते में तैयार किया है, जो मतदान के दिन खास आकर्षण का केंद्र रहा. पेड़-पौधे और बांस की कलाकृतियां लगाई गई थी. एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया. बच्चों के खेलने के लिए खिलौने के साथ खरगोश, भालू और भेड़िया की वेशभूषा में भी युवकों की ड्यूटी लगाई गई थी.
खास सजाया गया सोनपुरी का मतदान केंद्र: सोनपुरी के मतदान केंद्र को वन्य जीव, पेड़ पौधे, रंगोली, पोस्टर, रंगीन गुब्बारों से सजाया गया है. केंद्र वन्य प्राणियों एवं वनों के सरंक्षण के महत्व को दर्शाता दिखा. केंद्र में मतदाताओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए छांव, पेयजल की व्यवस्था, मेडिकल टीम, सेल्फी बूथ, व्हील चेयर, इत्यादि व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी. केंद्र में बच्चों के मनोरंजन के लिए खिलौना की भी व्यवस्था भी की गई है. केंद्र में पहली बार मतदान कर रही किरण चौहान काफी उत्साहित नजर आई. उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि मतदान करना हमारा मौलिक अधिकार और नैतिक कर्तव्य है.
एक हफ्ते में तैयार किया मतदान केंद्र :ग्राम पंचायत सोनपुरी के सचिव श्याम सारथी ने जानकारी दी कि इस मतदान केंद्र को वन्य प्राणियों के थीम पर तैयार करने का आदेश एक हफ्ते पहले प्राप्त हुआ था. वन विभाग और स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से इसे तैयार किया गया है. काफी मेहनत से हमने इसे तैयार किया है. जिसमें हमें सप्ताह भर का समय लगा. सभी का सहयोग मिला. यहां सभी तरह की व्यवस्थाएं की गई है. वन्य प्राणियों की थीम पर सजावट होने के बाद इस केंद्र में मतदाताओं का आना भी बढ़ा. लोगों ने जमकर मतदान किया.