लखनऊ : प्रदेश में कुल 25 जिलों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए 23,773 पद की रिक्तियां निकाली गई है. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के तहत होने वाली भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. लखनऊ, रामपुर और बस्ती समेत कुछ अन्य जिलों में आवेदन की अंतिम तिथि 4 अप्रैल थी, जिसे अब 11 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. सभी जिलों के लिए रिक्तियों की संख्या और आवेदन की अंतिम तिथि अगल-अलग है.
18 से 35 वर्ष तक के अभ्यर्थी करें आवेदन
उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन upanganwadibharti.in पर किए जा सकते हैं. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए 18 से 35 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को की जाएगी. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट भी दी जाएगी. आंगनबाड़ी पदों के लिए चयन प्रक्रिया में तीन मुख्य स्तर हैं. पहले स्तर पर कक्षा 12 की परीक्षा के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट की जाएगी. दूसरे स्तर पर डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड शामिल है. फिर सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को उनके डॉक्यूमेंट्स के साथ क्रॉस-वेरिफाई किया जाएगा. आखिरी में मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा. इन सारी परीक्षाओं को पास करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा.
इन जिलों में भर्ती प्रक्रिया चालू
प्रदेश के कुल 25 जिलों में आंगनबाड़ी पदों के लिए रिक्तियां हैं. श्रावस्ती 294, हाथरस 189, कासगंज 323, मुजफ्फरनगर 295, खीरी 487, शामली 118, एटा 169, चित्रकूट 230, बागपत 199, हाथरस 189, पीलीभीत 210, लखनऊ 566, संभल 346, अमरोहा 142, कौशांबी 211, बस्ती 268, मथुरा 334, रामपुर 377, बदायूं 535, मऊ 208, औरैया 321, संत कबीर नगर 255, अयोध्या 218, सोनभद्र 593, सहारनपुर में 428 रिक्तियां है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में इस समय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का वेतन 8 हजार रुपये प्रति महीने है. जबकि आंगनबाड़ी सहायिका का वेतन 6 हजार रुपये निर्धारित है.
इसे भी पढ़ें-आम बच्चों के साथ खेलकूद, मिड-डे मील खाता है, आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ रहा यूपी की DM का बेटा