आगरा : जिले के अछनेरा थाना क्षेत्र के गांव हंसेला में मंगलवार की सुबह युवक की घुड़चढ़ी के दौरान हंगामा हो गया. गांव के दबंगों ने दलित युवक की घुड़चढ़ी रोक दी. धमकी दी कि यदि गांव में घुड़चढ़ी की रस्म की तो अच्छा नहीं होगा. इससे दूल्हा पक्ष और दबंग आमने सामने आ गए. दोनों पक्षों में विवाद की सूचना पर अछनेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत करके शांत किया. इसके बाद गांव में घुड़चढ़ी की रस्म पूरी हुई. इस बारे में एएसपी अछनेरा ने बताया कि दोनों पक्ष में समझौता हो गया है. इसलिए उन्होंने किसी के खिलाफ शिकायत नहीं की है. गांव में शांति का माहौल है.
हंगामा होने से विवाद बढ़ा : बता दें कि, मामला अछनेरा थाना क्षेत्र के गांव हंसेला का है. गांव के दलित युवक की शादी हो रही थी. जिसके चलते गांव में युवक की घुड़चढ़ी की तैयारी चल रही थी. दूल्हा घोड़ी पर बैठने के लिए तैयार था. परिवार की महिलाएं मंगल गीत गा रहीं थीं. जब दूल्हा घोड़ी पर बैठकर निकलने वाला था, तभी गांव के ही कुछ दबंग आ गए. उन्होंने गांव में घुड़चढ़ी करने से मना कर दिया.
दबंगों ने घुड़चढ़ी का विरोध किया तो दूल्हा पक्ष के लोग एकजुट हो गए. जिससे दबंग और दूल्हा पक्ष आमने-सामने आ गए. दोनों अपनी जिद पर अड़े हुए थे. जिससे दूल्हा पक्ष ने पुलिस को सूचना दी. अछनेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. सूचना पर पुलिस ने हंगामा कर रहे दबंगों में से कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया. दोनों पक्ष से बातचीत की. एसीपी पूनम सिरोही ने बताया कि, दोनों पक्ष से बातचीत और समझाने के बाद दूल्हा घुड़चढ़ी की रस्म पूरी हुई. गांव के संभ्रांत लोगों के बीच दबंगों ने अपनी गलती मान ली. इसके बाद मामले में समझौता हो गया.
यह भी पढ़ें : अनुसूचित जनजाति के दूल्हे को घुड़चढ़ी से रोकने का मामला गलत: ललितपुर एसपी