संभल : जिले के सदर कोतवाली इलाके में रविवार सुबह उस समय अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया, जब दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ. भयंकर पथराव से मोहल्ले में भगदड़ मच गई. जिस मकान पर पत्थर चलाए गए, उसके शीशे भी टूटे हैं, जबकि कुछ लोगों के घायल होने की खबर है. पुलिस के पहुंचते ही पथराव करने वाले कई लोग मौके से फरार हो गए, जबकि कुछ पकड़ में आए हैं. आरोपियों में कुछ नाबालिग बताए जा रहे हैं. मकान पर पथराव का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पुलिस इसके आधार पर जांच कर रही है.
मामला सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला नाला का है. चौधरी सराय पुलिस चौकी से थोड़ी ही दूरी पर रविवार सुबह दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई. इसके पथराव होने लगा. पथराव के चलते मोहल्ले में भगदड़ मच गई. लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागते नजर आए. इसी दौरान कुछ लोगों ने मौके की वीडियो बना लिए. बताया जा रहा है कि पूरा विवाद मोहल्ले में एक मार्केट को लेकर हुआ है. मोहल्ले के अतीक ने पड़ोस में ही दुकानों का एग्रीमेंट कराया है. आरोप है कि दूसरा पक्ष इसमें हस्तक्षेप करते हुए कब्जा करना चाहता है. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले भी विवाद होना बताया गया है. रविवार को यह विवाद बढ़ गया, जिसके बाद भयंकर पथराव हुआ है. इस पथराव में कई लोगों के घायल होने की खबर है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. सदर कोतवाली प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मौके पर शांति बनी हुई है. मोहम्मद शाहिद ने बताया कि उनके भतीजे अतीक ने घर के पास में ही एक मार्केट का एग्रीमेंट कराया है. जिस पर बीते दिनों पड़ोस के ही सुबहान ने जबरन ताले लगा दिए थे. पुलिस प्रशासन की मदद से ताले हटवाए गए, लेकिन रविवार को फिर दबंगों ने दुकानों पर ताले डाल दिए. दुकानदारों को मारापीटा. यही नहीं जमकर पथराव भी किया. सरायतरीन निवासी अली वारिस ने बताया कि सुबह संभल से मजदूरों को लेने के लिए आया था. मोहल्ला नाला में उसकी ससुराल है. जानकारी मिली कि मोहल्ले के ही दबंगों ने उसके साले अतीक के घर पर चढ़ाई करते हुए पथराव किया है. पथराव की वीडियो बनाते समय दबंगों ने उस पर भी पत्थर चलाए, जिसमें वह घायल हुआ है. अली वारिस का आरोप है कि दबंगों के पास तमंचे भी थे, जिससे उसे मारापीटा. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : Watch Video: फर्नीचर शोरूम में आग का तांडव, लाखों का सामान जलकर खाक