दुर्ग: अतिक्रमण पर एक्शन दुर्ग के धमधा ब्लाक में हुआ है. शिकायत के बाद जिला प्रशासन की टीम आज दल बल के साथ धमधा ब्लॉक पहुंची. भारी पुलिस बल की मौजदूगी में जेसीबी की मदद से कब्जा कर बनाए गए दुकानों को तोड़ दिया गया. आरोप था कि ग्राम जोगी गुफा में कांग्रेस सरपंच ने सरकारी जमीन पर ही कब्जा कर दुकानों का निर्माण करा दिया. आरोपी ने एक या दो नहीं बल्कि कुल 24 पक्की दुकानें खड़ी कर दी. पुलिस की मौजूदगी में आज सभी 24 दुकानों को जमींदोज कर दिया गया.
शिकायत मिलने के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. जांच में ये बात सच साबित हुआ कि सरपंच ने जान बूझकर सरकारी जमीन पर कब्जा किया. जमीन पर कब्जा करने के बाद उसपर पक्के दुकान बनवा दिए. कार्रवाई के पहले ग्राम पंचायत को कोर्ट की ओर से नोटिस दिया गया था. नोटिस का जवाब और नोटिस लेने से सरपंच ने इंकार कर दिया. जिसके बाद टीम ने मौके पर जाकर जांच की. सरकारी दस्तावेज से ये पता चला कि निर्माण सरकारी जमीन पर हुआ है. - धर्मेश श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार
अतिक्रमण पर एक्शन: अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगाम नहीं हो इसके लिए पहले से तैयारी की गई थी. मौके पर तहसीलदार, पटवारी और जल संसाधन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे. प्रदेश के पूर्व मंत्री से सरपंच का करीबी संबंध रहा है इसी का गलत फायदा उठाकर आरोपी ने जमीन पर कब्जा कर लिया था. पुलिस अवैध कब्जे की शिकायत मिली थी जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच कराई. जांच में ये पता चला कि वास्तव में कांग्रेस के सरपंच ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर दुकानें खड़ी की.