ETV Bharat / state

महामाया पहाड़ में अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, 60 घरों को किया जमींदोज, कड़ाके कि ठंड में लोग हुए बेघर - ACTION OVER ILLEGAL OCCUPATION

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में वन भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए 117 घरों पर जिला प्रशासन बुलडोजर कार्रवाई कर रही है.

Bulldozers Action on illegal occupation
अवैध कब्जे पर बुलडोजर कार्रवाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 20, 2025, 5:13 PM IST

सरगुजा : प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप का अवैध कब्जाधारियों पर एक बयान आया था. जिसके बाद वन विभाग की कार्रवाई ने 117 कब्जाधारियों में हड़कंप मचा दिया है. वन विभाग ने अंबिकापुर शहर के महामाया पहाड़ श्रीगढ़ में अतिक्रमण की कार्रवाई शुरू कर दी है. आज सुबह 6:00 बजे से 60 घरों पर बुलडोजर चलाया गया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस और कब्जाधारियों के बीच नोक झोंक भी देखने को मिली.

वन भूमि में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई : अंबिकापुर शहर के महामाया पहाड़ श्रीगढ़ क्षेत्र के वन भूमि में अवैध अतिक्रमण की शिकायत 2017 में सामने आई थी. भाजपा की सरकार में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से की गई थी. इसके बाद से कांग्रेस सरकार आने के बाद यह पूरा मामला ठंडे बस्ते में चला गया था. इधर तीन दिन पहले वर्तमान वन मंत्री केदार कश्यप सरगुजा दौरे पर पहुंचे. जहां मीडिया से चर्चा करते वन मंत्री नेवन भूमि पर अतिक्रमण पर कार्रवाई की बात कही थी.

रिजर्व फॉरेस्ट सहित वन फॉरेस्ट में अवैध अतिक्रमण होगा, उसे खाली कराया जाएगा : केदार कश्यप, वन मंत्री, छत्तीसगढ़

"भरी ठंड में हम खुले मैदान में रहने को मजबूर": सरगुजा जिले में ठंड अधिक होने की वजह से कब्जाधारियों में नाराजगी भी देखी जा रही है. कब्जाधारियों का कहना है कि एक दिन पहले हमें नोटिस दिया गया है. हमें जिला प्रशासन से किसी भी तरह से कोई भी मदद नहीं की जा रही है.

कड़ाके कि ठंड में बेघर हो गए हैं. छोटे छोटे बच्चे हैं. हम कहां जाएंगे. हमें प्रशासन ने खुले मैदान में रहने को मजबूर कर दिया है. हम जब घर बना रहे थे, तब उस वक्त किसी ने कुछ नहीं कहा. सड़क,पानी, बिजली जैसी सुविधाएं नगर निगम ने दी तो इसमें हमारी क्या गलती है : कब्जाधारी

117 घरों पर होगी कार्रवाई : वन विभाग के अधिकारी निखिल पैकरा ने बताया कि वन भूमि की जमीन में काबिज होने वाले 117 घरों को चिन्हांकित किया गया है. सभी को नोटिस भी दे दिया गया है. पहले चरण में 60 घरों को चिन्हांकित कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है. यह पूरी कार्रवाई वन मंत्री के निर्देश के बाद शुरू हुई है.

सरगुजा जिले में अवैध अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन एक्शन मोड में है. विशेष समुदाय के लोग होने की वजह से 700 पुलिस बल की तैनाती भी की गई है, जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो सके. इस कार्रवाई के बाद से अवैध कब्जा कर रह रहे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में मिला हाथी का शव, वन विभाग जांच में जुटी
कोंडागांव में बस ट्रक की भिड़ंत, दो लोगों की मौत, 12 छात्र घायल
नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, 11 फरवरी को मतदान 15 को मतगणना,आचार संहिता लागू

सरगुजा : प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप का अवैध कब्जाधारियों पर एक बयान आया था. जिसके बाद वन विभाग की कार्रवाई ने 117 कब्जाधारियों में हड़कंप मचा दिया है. वन विभाग ने अंबिकापुर शहर के महामाया पहाड़ श्रीगढ़ में अतिक्रमण की कार्रवाई शुरू कर दी है. आज सुबह 6:00 बजे से 60 घरों पर बुलडोजर चलाया गया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस और कब्जाधारियों के बीच नोक झोंक भी देखने को मिली.

वन भूमि में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई : अंबिकापुर शहर के महामाया पहाड़ श्रीगढ़ क्षेत्र के वन भूमि में अवैध अतिक्रमण की शिकायत 2017 में सामने आई थी. भाजपा की सरकार में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से की गई थी. इसके बाद से कांग्रेस सरकार आने के बाद यह पूरा मामला ठंडे बस्ते में चला गया था. इधर तीन दिन पहले वर्तमान वन मंत्री केदार कश्यप सरगुजा दौरे पर पहुंचे. जहां मीडिया से चर्चा करते वन मंत्री नेवन भूमि पर अतिक्रमण पर कार्रवाई की बात कही थी.

रिजर्व फॉरेस्ट सहित वन फॉरेस्ट में अवैध अतिक्रमण होगा, उसे खाली कराया जाएगा : केदार कश्यप, वन मंत्री, छत्तीसगढ़

"भरी ठंड में हम खुले मैदान में रहने को मजबूर": सरगुजा जिले में ठंड अधिक होने की वजह से कब्जाधारियों में नाराजगी भी देखी जा रही है. कब्जाधारियों का कहना है कि एक दिन पहले हमें नोटिस दिया गया है. हमें जिला प्रशासन से किसी भी तरह से कोई भी मदद नहीं की जा रही है.

कड़ाके कि ठंड में बेघर हो गए हैं. छोटे छोटे बच्चे हैं. हम कहां जाएंगे. हमें प्रशासन ने खुले मैदान में रहने को मजबूर कर दिया है. हम जब घर बना रहे थे, तब उस वक्त किसी ने कुछ नहीं कहा. सड़क,पानी, बिजली जैसी सुविधाएं नगर निगम ने दी तो इसमें हमारी क्या गलती है : कब्जाधारी

117 घरों पर होगी कार्रवाई : वन विभाग के अधिकारी निखिल पैकरा ने बताया कि वन भूमि की जमीन में काबिज होने वाले 117 घरों को चिन्हांकित किया गया है. सभी को नोटिस भी दे दिया गया है. पहले चरण में 60 घरों को चिन्हांकित कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है. यह पूरी कार्रवाई वन मंत्री के निर्देश के बाद शुरू हुई है.

सरगुजा जिले में अवैध अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन एक्शन मोड में है. विशेष समुदाय के लोग होने की वजह से 700 पुलिस बल की तैनाती भी की गई है, जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो सके. इस कार्रवाई के बाद से अवैध कब्जा कर रह रहे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में मिला हाथी का शव, वन विभाग जांच में जुटी
कोंडागांव में बस ट्रक की भिड़ंत, दो लोगों की मौत, 12 छात्र घायल
नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, 11 फरवरी को मतदान 15 को मतगणना,आचार संहिता लागू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.