सूरजपुर: प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या के मामले में प्रशासन का बड़ा एक्शन देखने को मिला है. प्रशासन ने आरोपी कुलदीप साहू के घर पर बुलडोजर चलाया है. सूरजपुर नगरपालिका प्रशासन ने घर को अवैध निर्माण बताते हुए आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा किया था. जिसके बाद आज तड़के सुबह नगरपालिका और जिला प्रशासन की टीम बुलडोजर और पुलिस बल के साथ पहुंची और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की.
कुलदीप साहू के अवैध कब्जे पर प्रशासन का बुलडोजर: सूरजपुर तहसीलदार समीर शर्मा ने बताया कि तीनों मकानों पर अतिक्रमण की कार्रवाई की गई है. खाली जमीन पर रद्दी का सामान पड़ा हुआ था. जिसे हटवाया गया. बाउंड्री वॉल भी अतिक्रमण कर बनाई गई थी. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.
अतरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो ने बताया कि तीन मकान पर अवैध कब्जा था. अतिक्रमण कर जो मकान बनाए गए थे, उन्हें तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है. सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है. जब तक अवैध कब्जे के मकान पूरी तरह से टूट नहीं जाते हैं तब तक कार्रवाई होगी.
सूरजपुर डबल मर्डर: घटना 13 अक्टूबर की है. आरोपी कुलदीप साहू ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और 9 साल की बेटी की नृशंस हत्या कर दी थी. आरोपी साहू का प्रधान आरक्षक के साथ पुराना विवाद चल रहा था. जिसके लिए उसने प्रधान आरक्षक को मारना चाहा लेकिन जब वह इसमें कामयाब नहीं हो सका तो उसने प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की निर्मम हत्या कर दी.
घर में घुसकर डबल मर्डर के बाद जिले सहित पूरे प्रदेश में विरोध होने लगा. आरोपी की गिरफ्तारी की मांग के साथ ही उसके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग उठने लगी. 16 अक्टूबर को पुलिस ने मुख्य आरोपी कुलदीप साहू सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. 21 अक्टूबर को शासन ने जिले का एसपी बदल दिया. एम आर अहिरे को बदलकर प्रशांत ठाकुर को जिले का नया एसपी बनाया गया.