भिलाई: भिलाई स्टील प्लांट की जमीन से कब्जेदारों को खदेड़ने का काम लगातार जारी है. बीएसपी की नर्सरी की जमीन पर अवैध प्लॉटिंग का काम किया जा रहा था. कब्जेदारों ने यहां की जमीन पर न सिर्फ अवैध कब्जा कर रखा था बल्कि वहां मकान तक बना लिया था. बीएसपी इंफोसर्टमेंट डिपार्टमेंट की टीम पुलिस बल लेकर पहुंची और अवैध निर्माण को ध्वस्त करवा दिया.
तीसरे दिन भी कार्रवाई जारी: दरअसल, भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा के प्रवर्तन विभाग और भूमि विभाग की ओर से नेवई भाटा नहर के पास अवैध कब्जे पर बुलडोजर कार्रवाई की गई. अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ नेवई पुलिस टीम ने भी इस एक्शन में हिस्सा लिया. नेवई क्षेत्र में शनिवार को लगातार तीसरे दिन बुलडोजर कार्रवाई जारी रही. दस हजार स्क्वॉयर फीट में बने दो अवैध मकान को जेसीबी की सहायता से तोड़ दिया गया.
लैंड माफिया के खिलाफ कार्रवाई: बताया जा रहा है कि भू माफिया ने नर्सरी के काटा तार के घेरा को तोड़कर, पेड़ काटकर प्लॉटिंग की थी. करीब चार एकड़ बीएसपी की जमीन से अवैध कब्जा को हटाया गया. इसके बाद बीएसपी का चेतावनी बोर्ड लगाया गया है. यह कार्रवाई नेवई पुलिस टीम की उपस्थिति में इंफोर्समेंट और भूमि विभाग की ओर से की गई. प्रवर्तन विभाग की ओर से अवैध कब्जेधारियों, भू माफिया और दलालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है.
बता दें कि जब से छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार एक्टिव हुई है, तब से अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. रायपुर सहित कई जिलों में अब तक अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया गया है. इसके साथ ही अवैध कब्जाधारियों को चेतावनी भी दी गई है.