ETV Bharat / state

बिलासपुर में बुलडोजर, हत्यारे के अवैध दुकान पर कार्रवाई, पीड़ित के पिता ने की घर ढहाने की भी अपील - छत्तीसगढ़ में बुलडोजर की कार्रवाई

Bulldozer hits on killers shop in Bilaspur छत्तीसगढ़ में अपराधियों के ठिकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई जारी है. बिलासपुर के अटल चौक के पास हत्या के आरोपी की अवैध दुकान पर निगम ने बुलडोजर चलाया है. इससे पहले

Bulldozer hits on killers shop
बिलासपुर में बुलडोजर
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 19, 2024, 11:07 AM IST

Updated : Feb 19, 2024, 1:52 PM IST

बिलासपुर: उत्तर प्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है. रविवार को देर शाम बिलासपुर के खमतराई रोड में अटल चौक के पास एक युवक की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद हत्या करने वाले आरोपी गोपी सूर्यवंशी के अवैध रूप से खोली गई दुकान पर निगम ने बुलडोजर चलाया है. निगम ने सरकारी जमीन पर मकान बनाने को लेकर मकान में नोटिस चस्पा भी किया है और जमीन खाली करने 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है.

निगम कमिश्नर के निर्देश पर कार्रवाई: अधिकारियों के मुताबिक, अतिक्रमण कर दुकान और मकान बनाने वाले के खिलाफ नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने निर्देश दिया था. इसके तहत शहर में अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत हत्या के आरोपी गोपी सूर्यवंशी और अन्य अवैध काब्जाधारी आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई की गई है.

आरोपी के दुकान पर चला बुलडोजर: बिलासपुर नगर निगम ने जांच पड़ताल के दौरान पाया कि आरोपी का दुकान अवैध रूप से सरकारी जमीन पर बनाया गया है. जिसके बाद निगम की टीम ने आरोपी के दुकान पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की है. इसके साथ ही सरकारी जमीन पर बने मकान पर भी नोटिस चस्पा कर 24 घंटे के अंदर अवैध निर्माण हटाने को कहा है. अवैध कब्जा नहीं हटाने पर उसे तोड़ने का अल्टीमेट दिया गया है.

15 फरवरी की रात हुई थी हत्या: सरकंडा क्षेत्र में 15 फरवरी की रात दीपक नाम के ड्राइवर की हत्या हो गई थी. मृतक के परिजनों ने भाजपा के प्रतिनिधिमंडल के जरिए डिप्टी सीएम अरुण साव और गृहमंत्री विजय शर्मा से मोबाइल पर बात की. पीड़ित ने रोते हुए डिप्टी सीएम और गृह मंत्री से अपने बेटे की हत्यारों के मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग की थी. इस पर गृहमंत्री ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था.

धमतरी में बुलडोजर, सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर प्रशासन का एक्शन
शुभम साव हत्याकांड के आरोपियों के घर चला बुलडोजर, निगम की टीम ने अवैध कब्जा हटाया
कांकेर में बुलडोजर, असीम हत्याकांड में आरोपी कांग्रेस नेताओं के अवैध कब्जों पर एक्शन

बिलासपुर: उत्तर प्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है. रविवार को देर शाम बिलासपुर के खमतराई रोड में अटल चौक के पास एक युवक की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद हत्या करने वाले आरोपी गोपी सूर्यवंशी के अवैध रूप से खोली गई दुकान पर निगम ने बुलडोजर चलाया है. निगम ने सरकारी जमीन पर मकान बनाने को लेकर मकान में नोटिस चस्पा भी किया है और जमीन खाली करने 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है.

निगम कमिश्नर के निर्देश पर कार्रवाई: अधिकारियों के मुताबिक, अतिक्रमण कर दुकान और मकान बनाने वाले के खिलाफ नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने निर्देश दिया था. इसके तहत शहर में अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत हत्या के आरोपी गोपी सूर्यवंशी और अन्य अवैध काब्जाधारी आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई की गई है.

आरोपी के दुकान पर चला बुलडोजर: बिलासपुर नगर निगम ने जांच पड़ताल के दौरान पाया कि आरोपी का दुकान अवैध रूप से सरकारी जमीन पर बनाया गया है. जिसके बाद निगम की टीम ने आरोपी के दुकान पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की है. इसके साथ ही सरकारी जमीन पर बने मकान पर भी नोटिस चस्पा कर 24 घंटे के अंदर अवैध निर्माण हटाने को कहा है. अवैध कब्जा नहीं हटाने पर उसे तोड़ने का अल्टीमेट दिया गया है.

15 फरवरी की रात हुई थी हत्या: सरकंडा क्षेत्र में 15 फरवरी की रात दीपक नाम के ड्राइवर की हत्या हो गई थी. मृतक के परिजनों ने भाजपा के प्रतिनिधिमंडल के जरिए डिप्टी सीएम अरुण साव और गृहमंत्री विजय शर्मा से मोबाइल पर बात की. पीड़ित ने रोते हुए डिप्टी सीएम और गृह मंत्री से अपने बेटे की हत्यारों के मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग की थी. इस पर गृहमंत्री ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था.

धमतरी में बुलडोजर, सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर प्रशासन का एक्शन
शुभम साव हत्याकांड के आरोपियों के घर चला बुलडोजर, निगम की टीम ने अवैध कब्जा हटाया
कांकेर में बुलडोजर, असीम हत्याकांड में आरोपी कांग्रेस नेताओं के अवैध कब्जों पर एक्शन
Last Updated : Feb 19, 2024, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.