बालोद : बालोद जिले के गुरुर नगर में सुबह से पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में बुलडोजर कार्रवाई हुई. बाजार चौक में बने कॉम्प्लेक्स को अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने तोड़ा.इस दौरान पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया. चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. दूसरी तरफ नगर के व्यापारियों ने इस कार्रवाई का विरोध किया है.
महिलाओं के निकले आंसू : जिस दौरान तोड़फोड़ की कार्रवाई चल रही थी.उस दौरान मौके पर मौजूद महिला पार्षद के साथ प्रशासनिक टीम की बहस हुई.साथ ही साथ दुकानों पर बुलडोजर चलने से कई महिलाएं रोने लगीं.महिलाओं ने तैयार हो रहे कॉम्प्लेक्स में खुद की राशि भी लगाई थी.इसलिए उन्हें अब अपने व्यापार का भविष्य खतरे में नजर आ रहा है. इस दौरान क्षेत्र की कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा भी मौजूद थीं. विधायक ने इस कार्रवाई को लेकर गंभीर आरोप भी लगाए हैं.
''यहां पर प्रशासन ने किसी तरह से व्यापारियों को नोटिस नहीं दिया है. केवल 24 घंटे का समय देकर इसे तोड़ दिया जा रहा है. कांग्रेस सरकार में छोटे बड़े व्यापारियों को व्यवस्थित करने कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा था.जिसे लेकर बीजेपी ने आपत्ति जताई थी. मामला कोर्ट में है.लेकिन अब तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है.''- संगीता सिन्हा, कांग्रेस विधायक
विधायक संगीता सिन्हा के मुताबिक कॉम्प्लेक्स व्यापारियों के भविष्य के लिए था.यहां पर कई जगह पर अवैध निर्माण है. उन्हें प्रशासन नहीं तोड़ सकती. जहां व्यापारियों के हित के लिए कॉम्प्लेक्स बन रहा था.उसे प्रशासन ने सुरक्षा लगवाकर तुड़वा दिया.गरीब लोगों के पेट पर लात मारने का काम यहां प्रशासन कर रही है.
महिला पार्षद को घेरा, बीजेपी दफ्तर के बाहर हंगामा : जिस कॉम्प्लेक्स को तोड़ा जा रहा था.वहां के प्रभावितों ने अपना गुस्सा बीजेपी दफ्तर के बाहर निकाला. सभी लोग हाथों में पत्थर लेकर बीजेपी दफ्तर के पास पहुंचे थे. इस दौरान महिलाएं एक पार्षद के घर पहुंची और हंगामा किया. इस दौरान धक्का मुक्की के कारण पार्षद बेहोश हो गई. फिलहाल पुलिस ने मोर्चा संभाल रखा है.