ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में नशा तस्कर के घर पर चला बुलडोजर, तस्करी से तैयार किया था घर - Property of Smugglers Bulldozed - PROPERTY OF SMUGGLERS BULLDOZED

श्रीगंगानगर में पुलिस ने नशा तस्कर के अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया. आरोपी तस्कर ने सरकारी भूमि पर कब्जा कर मकान तैयार किया था.

Bulldozer action on illegal occupation
अवैध कब्जे पर चलाया बुलडोजर (ETV Bharat Sriganganagar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 14, 2024, 9:36 PM IST

श्रीगंगानगर. पुलिस ने जिले में शुक्रवार को नशा तस्कर के घर पर बुलडोजर चलाया और सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाया. आरोपी डोडा पोस्त की तस्करी में सक्रिय रूप से सलिंप्त है. उसने अवैध रूप से संपत्ति अर्जित कर सरकारी भूमि पर कब्जा कर मकान तैयार किया था.

सीओ सिटी आईपीएस बी आदित्य ने बताया कि पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू के आदेश पर इस तरह की कार्रवाईयां की जा रही हैं. उन्होंने बताया कि तस्करों से सम्बन्धित सूचनाओं के संकलन पर पता चला कि श्रीगंगानगर के श्याम नगर में रवि बिश्नोई नाम का तस्कर डोडा पोस्त की तस्करी में सक्रिय रूप से सलिंप्त है. रवि बिश्नोई पर पूर्व में एनडीपीएस के चार मुकदमे दर्ज हैं. रवि बिश्नोई ने पुरानी आबादी के श्यामनगर के वार्ड नंबर 9 में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करके अवैध रूप से मकान बना रखा है.

पढ़ें: तीसरे दिन भी चला नशा तस्करों की भूमि पर बुलडोजर, अवैध संपत्ति को किया नष्ट - Action against Smugglers

आज अडिशनल एसपी रघुवीर शर्मा, सीओ सिटी आईपीएस बी आदित्य के निर्देशन में पुरानी आबादी पुलिस थाना प्रभारी गोविन्द चारण और नगर परिषद जेईएन सिद्धार्थ चौधरी दल बल सहित मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी. कुछ ही देर में बुलडोजर से अतिक्रमण के हिस्से को हटा दिया गया. एसपी गौरव यादव ने कहा मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है. किसी भी सूरत में ढिलाई नहीं बरती जाएगी. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशा तस्करों की सूचना पुलिस को दें. इसके साथ-साथ उन्होंने सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखने की बात भी कही.

श्रीगंगानगर. पुलिस ने जिले में शुक्रवार को नशा तस्कर के घर पर बुलडोजर चलाया और सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाया. आरोपी डोडा पोस्त की तस्करी में सक्रिय रूप से सलिंप्त है. उसने अवैध रूप से संपत्ति अर्जित कर सरकारी भूमि पर कब्जा कर मकान तैयार किया था.

सीओ सिटी आईपीएस बी आदित्य ने बताया कि पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू के आदेश पर इस तरह की कार्रवाईयां की जा रही हैं. उन्होंने बताया कि तस्करों से सम्बन्धित सूचनाओं के संकलन पर पता चला कि श्रीगंगानगर के श्याम नगर में रवि बिश्नोई नाम का तस्कर डोडा पोस्त की तस्करी में सक्रिय रूप से सलिंप्त है. रवि बिश्नोई पर पूर्व में एनडीपीएस के चार मुकदमे दर्ज हैं. रवि बिश्नोई ने पुरानी आबादी के श्यामनगर के वार्ड नंबर 9 में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करके अवैध रूप से मकान बना रखा है.

पढ़ें: तीसरे दिन भी चला नशा तस्करों की भूमि पर बुलडोजर, अवैध संपत्ति को किया नष्ट - Action against Smugglers

आज अडिशनल एसपी रघुवीर शर्मा, सीओ सिटी आईपीएस बी आदित्य के निर्देशन में पुरानी आबादी पुलिस थाना प्रभारी गोविन्द चारण और नगर परिषद जेईएन सिद्धार्थ चौधरी दल बल सहित मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी. कुछ ही देर में बुलडोजर से अतिक्रमण के हिस्से को हटा दिया गया. एसपी गौरव यादव ने कहा मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है. किसी भी सूरत में ढिलाई नहीं बरती जाएगी. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशा तस्करों की सूचना पुलिस को दें. इसके साथ-साथ उन्होंने सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखने की बात भी कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.