ETV Bharat / state

धमतरी में भूमाफिया पर सांय सांय बुलडोजर एक्शन, पूरे शहर में मचा हड़कंप - action on land mafia in Dhamtari - ACTION ON LAND MAFIA IN DHAMTARI

धमतरी में लगातार भूमाफिया पर कार्रवाई हो रही है. अवैध प्लॉटिंग को लेकर शहर में बुलडोजर की कार्रवाई हुई है. प्रशासन ने कृषि भूमि पर प्लॉटिंग करने के खिलाफ यह कार्रवाई की है.

LAND MAFIA IN DHAMTARI
भूमाफिया पर सांय सांय बुलडोजर एक्शन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 19, 2024, 8:50 PM IST

भूमाफिया पर कार्रवाई (ETV BHARAT)

धमतरी: धमतरी में जिला प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. शहर में कृषि भूमि पर लगातार भूमाफिया की तरफ से प्लॉटिंग की जा रही है. इस बात का खुलासा होने के बाद से जिला प्रशासन एक्टिव है. दो महीने के अंतराल पर भूमाफिया पर शहर में धमतरी जिला प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. बुधवार को कलेक्ट्रेट रोड के सामने गर्ल्स कॉलेज के पीछे भू माफिया ने यह कार्रवाई की है. बड़े पैमाने पर मुरम को जब्त किया गया है.

तहसीलदार और पटवारी ने की कार्रवाई: कृषि भूमि पर पहले अवैध प्लॉटिंग की गई. उसके बाद इस प्लॉट को बेचने की तैयारी चल रही थी. इस कार्रवाई में तहसीलदार, पटवारी और निगम के अधिकारी शामिल हुए. भू माफिया पर हुई कार्रवाई के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया. धमतरी के गर्ल्स कॉलेज के पीछे करीब पौने दो एकड़ के कृषि भूमि पर अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी. इस पर राजस्व विभाग ने बुलडोजर की कार्रवाई की.

"जनपद पंचायत गर्ल्स कॉलेज के पीछे अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी. इस पर कार्रवाई की गई है. कितनी जमीन थी इसका आंकलन किया जा रहा है. आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी": डॉक्टर विभोर अग्रवाल, एसडीएम

बुलडोजर के दौड़ते ही भू माफिया में हड़कंप: बुलडोजर की कार्रवाई के बाद भू माफिया में हड़कंप मच गया. राजस्व विभाग और नगर निगम की टीम ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की है. जमीन पर मिले मुरूम को भी जब्त किया गया है. लगातार एक महीने से भूमाफिया के खिलाफ समय समय पर जिला प्रशासन कार्रवाई कर रही है. उसके बाद भी अवैध प्लॉटिंग का काम नहीं रुक रहा है. ऐसे में प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरूरत है.

बारिश से पहले भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई,अवैध कब्जा को प्रशासन ने करवाया मुक्त

सक्ती में जिला से अधिक भू-माफियाओं का हो रहा विकास

भूमाफिया पर कार्रवाई (ETV BHARAT)

धमतरी: धमतरी में जिला प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. शहर में कृषि भूमि पर लगातार भूमाफिया की तरफ से प्लॉटिंग की जा रही है. इस बात का खुलासा होने के बाद से जिला प्रशासन एक्टिव है. दो महीने के अंतराल पर भूमाफिया पर शहर में धमतरी जिला प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. बुधवार को कलेक्ट्रेट रोड के सामने गर्ल्स कॉलेज के पीछे भू माफिया ने यह कार्रवाई की है. बड़े पैमाने पर मुरम को जब्त किया गया है.

तहसीलदार और पटवारी ने की कार्रवाई: कृषि भूमि पर पहले अवैध प्लॉटिंग की गई. उसके बाद इस प्लॉट को बेचने की तैयारी चल रही थी. इस कार्रवाई में तहसीलदार, पटवारी और निगम के अधिकारी शामिल हुए. भू माफिया पर हुई कार्रवाई के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया. धमतरी के गर्ल्स कॉलेज के पीछे करीब पौने दो एकड़ के कृषि भूमि पर अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी. इस पर राजस्व विभाग ने बुलडोजर की कार्रवाई की.

"जनपद पंचायत गर्ल्स कॉलेज के पीछे अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी. इस पर कार्रवाई की गई है. कितनी जमीन थी इसका आंकलन किया जा रहा है. आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी": डॉक्टर विभोर अग्रवाल, एसडीएम

बुलडोजर के दौड़ते ही भू माफिया में हड़कंप: बुलडोजर की कार्रवाई के बाद भू माफिया में हड़कंप मच गया. राजस्व विभाग और नगर निगम की टीम ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की है. जमीन पर मिले मुरूम को भी जब्त किया गया है. लगातार एक महीने से भूमाफिया के खिलाफ समय समय पर जिला प्रशासन कार्रवाई कर रही है. उसके बाद भी अवैध प्लॉटिंग का काम नहीं रुक रहा है. ऐसे में प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरूरत है.

बारिश से पहले भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई,अवैध कब्जा को प्रशासन ने करवाया मुक्त

सक्ती में जिला से अधिक भू-माफियाओं का हो रहा विकास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.