ETV Bharat / state

सांड़ ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम - बरेली सांड़ साइकिल सवार मौत

बरेली में सांड़ के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वह बाजार से घर लौट रहा था, तभी सांड़ ने उस पर हमला किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 15, 2024, 9:16 PM IST

बरेली : जिले में घूमंतू पशुओं के हमले थम नहीं रहे हैं. कई लोगों की जान तक जा चुकी है लेकिन इस पर रोक नहीं लग पा रही है. एक बार फिर ऐसी ही एक घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. सांड़ ने साइकिल सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी थी. इससे उससे सिर पर गंभीर चोट आई थी. अस्पताल ले जाते समय ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार औंध गांव निवासी राकेश मौर्य पुत्र हजारी लाल (40) बुधवार को कस्बे में सामान की खरीदारी करने निकला था. साइकिल से घर लौट रहा था कि ठिरिया खेतल मोड़ के पास सांड़ ने टक्कर मार दी. राकेश साइकिल से उछलकर गिरा और उसके सिर पर गंभीर चोट आई. सुबह तबियत ज्यादा खराब हुई तो परिजन इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही राकेश ने दम तोड़ दिया. घरवालों ने पुलिस एवं लेखपाल को इसकी सूचना दी. मौके पर तहसीलदार भानुप्रताप,बीडीओ शैली गोविल एवं एसआई ब्रह्मपाल ने पहुंचकर जरूरी कार्यवाही की.

बता दें कि सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा गोवंश से कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. लोग घायल ही नहीं हुए, बल्कि कई की जान भी जा चुकी हैं. इसके बावजूद बेसहारा पशुओं को सुरक्षित गोशाला तक पहुंचाने की योजनाओं के नाम पर कागजी घोड़े दौड़ रहे हैं. सड़कों पर इन पशुओं की वजह से न सिर्फ हादसे हो रहे हैं, बल्कि आवागमन भी अवरुद्ध होता है. हादसे होने पर प्रशासन को इनकी याद आती है. कुछ दिन कार्रवाई के बाद मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है.

बरेली : जिले में घूमंतू पशुओं के हमले थम नहीं रहे हैं. कई लोगों की जान तक जा चुकी है लेकिन इस पर रोक नहीं लग पा रही है. एक बार फिर ऐसी ही एक घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. सांड़ ने साइकिल सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी थी. इससे उससे सिर पर गंभीर चोट आई थी. अस्पताल ले जाते समय ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार औंध गांव निवासी राकेश मौर्य पुत्र हजारी लाल (40) बुधवार को कस्बे में सामान की खरीदारी करने निकला था. साइकिल से घर लौट रहा था कि ठिरिया खेतल मोड़ के पास सांड़ ने टक्कर मार दी. राकेश साइकिल से उछलकर गिरा और उसके सिर पर गंभीर चोट आई. सुबह तबियत ज्यादा खराब हुई तो परिजन इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही राकेश ने दम तोड़ दिया. घरवालों ने पुलिस एवं लेखपाल को इसकी सूचना दी. मौके पर तहसीलदार भानुप्रताप,बीडीओ शैली गोविल एवं एसआई ब्रह्मपाल ने पहुंचकर जरूरी कार्यवाही की.

बता दें कि सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा गोवंश से कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. लोग घायल ही नहीं हुए, बल्कि कई की जान भी जा चुकी हैं. इसके बावजूद बेसहारा पशुओं को सुरक्षित गोशाला तक पहुंचाने की योजनाओं के नाम पर कागजी घोड़े दौड़ रहे हैं. सड़कों पर इन पशुओं की वजह से न सिर्फ हादसे हो रहे हैं, बल्कि आवागमन भी अवरुद्ध होता है. हादसे होने पर प्रशासन को इनकी याद आती है. कुछ दिन कार्रवाई के बाद मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है.

यह भी पढ़ें : गौवंश से 65 साल के बुजुर्ग ने किया रेप, पुलिस के हाथ लगी वीडियो, आरोपी की तलाश जारी

यह भी पढ़ें : सड़क पर लड़ रहे थे दो सांड़, चपेट में आ गया किशोर, मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.