ETV Bharat / state

नोएडा: दुकान देने के नाम पर बिल्डर ने 19.24 लाख ठगे, न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज - Case filed on court order - CASE FILED ON COURT ORDER

FIR on court order: न्यायालय के आदेश पर एक व्यक्ति के साथ 19 लाख 24 हजार 797 रुपये की ठगी के मामले में एक्सप्रेसवे थाने में नौ आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 5, 2024, 10:55 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : दुकान बेचने के नाम पर बिल्डर कंपनी के लोगों ने एक व्यक्ति के साथ 19 लाख 24 हजार 797 रुपये की ठगी कर ली. न्यायालय के आदेश पर इस मामले में एक्सप्रेसवे थाने की पुलिस ने नौ आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया है. इनमें से ज्यादातर आरोपी निदेशक हैं. न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में दिल्ली के जनकपुरी निवासी दीपक नवानी ने बताया कि दो साल पहले सेक्टर 129 में राम प्रकाश मावी, अरुण कुमार, योगेश मलिक, कामेश भड़ाना, महमूद हसन, विकास भसीन, शिवराज सिंह, रोहित बंसल आदि ने एक प्रोजेक्ट लांच किया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के शाहदरा जिले में कुख्यात बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपियों से जब शिकायतकर्ता ने दुकान लेने के लिए संपर्क किया तो उससे 19 लाख से अधिक रुपये ट्रांसफर करा लिए गए और 2022 में इस पर कब्जा देने की बात कही गई. आरोपियों ने अब तक शिकायतकर्ता को कब्जा नहीं दिया है. जानकारी करने पर यह भी सामने आया है कि आरोपियों ने प्रोजेक्ट किसी अन्य बिल्डर को बेच दिया है. पैसे वापस मांगने पर आरोपी पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पूर्व में पीड़ित ने मामले की शिकायत स्थानीय थाने में की थी, पर कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में दीपक ने न्यायालय की शरण ली. अब न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.

कंपनी के पार्टनर सहित अन्य ने की लाखों की धोखाधड़ी

लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए एक कंपनी की मालकिन ने अपने दो साझेदारों सहित 6 लोगों के खिलाफ थाना सेक्टर-63 में शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमा न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ है. न्यायालय में दिए प्रार्थनापत्र में लॉ रेजिडेंसिया सोसाइटी निवासी मुक्तांजलि ने बताया कि उनकी एक एक्सपोर्ट गारमेंट की फैक्टरी है. उसने जफर अली और मीनाक्षी तेरंगापी के साथ मिलकर पार्टनरशिप में फैक्ट्री शुरू की थी. पीड़िता का आरोप है कि कमर जहां, मीनाक्षी, जफर अली, लोकेश, परवेज हसन तथा राजकरण आदि ने धोखाधड़ी कर कंपनी में आने वाली रकम को अपने निजी खातों में ट्रांसफर कर लिया. शिकायतकर्ता ने जब इसके बारे में पूछा तो आरोपियों ने चुप्पी साध ली. मुक्तांजलि ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की थी पर कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में उसने न्यायालय की शरण ली. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.

प्राधिकरण की भूमि अवैध कब्जा करने के मामले में सात पर मुकदमा दर्ज

नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जा करने के मामले में फेज तीन थाने में सात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा प्राधिकरण के अवर अभियंता की ओर से दर्ज कराया गया है. शिकायत में अवर अभियंता एसबी मौर्य ने बताया कि ग्राम बसी बहाउद्दीनपुर स्थित नोएडा प्राधिकरण की अर्जित व कब्जा प्राप्त भूमि पर सात लोग अवैध रूप से निर्माण कर रहे हैं. इसमें शिकायतकर्ता ने राजपाल सिंह, दिलावर, विनोद यादव, प्रेम सिंह, भरत, दुबे, कृपाल सिंह को नामित करते हुए, रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गांव बसी बहाउद्दीनपुर स्थित नोएडा प्राधिकरण की अर्जित व कब्जा प्राप्त हुई खसरा संख्या 59,60,61, 62,63 पर ये लोग अवैध रूप और अनाधिकृत रूप से निर्माण कर रहे हैं. पीड़ित के अनुसार कई बार इन्हें मना किया गया, लेकिन ये लोग प्राधिकरण की बात को नहीं मानते हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में कर्ज से परेशान युवक ने खुद के अपहरण की रची साजिश, पुलिस ने किया खुलासा

नई दिल्ली/नोएडा : दुकान बेचने के नाम पर बिल्डर कंपनी के लोगों ने एक व्यक्ति के साथ 19 लाख 24 हजार 797 रुपये की ठगी कर ली. न्यायालय के आदेश पर इस मामले में एक्सप्रेसवे थाने की पुलिस ने नौ आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया है. इनमें से ज्यादातर आरोपी निदेशक हैं. न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में दिल्ली के जनकपुरी निवासी दीपक नवानी ने बताया कि दो साल पहले सेक्टर 129 में राम प्रकाश मावी, अरुण कुमार, योगेश मलिक, कामेश भड़ाना, महमूद हसन, विकास भसीन, शिवराज सिंह, रोहित बंसल आदि ने एक प्रोजेक्ट लांच किया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के शाहदरा जिले में कुख्यात बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपियों से जब शिकायतकर्ता ने दुकान लेने के लिए संपर्क किया तो उससे 19 लाख से अधिक रुपये ट्रांसफर करा लिए गए और 2022 में इस पर कब्जा देने की बात कही गई. आरोपियों ने अब तक शिकायतकर्ता को कब्जा नहीं दिया है. जानकारी करने पर यह भी सामने आया है कि आरोपियों ने प्रोजेक्ट किसी अन्य बिल्डर को बेच दिया है. पैसे वापस मांगने पर आरोपी पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पूर्व में पीड़ित ने मामले की शिकायत स्थानीय थाने में की थी, पर कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में दीपक ने न्यायालय की शरण ली. अब न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.

कंपनी के पार्टनर सहित अन्य ने की लाखों की धोखाधड़ी

लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए एक कंपनी की मालकिन ने अपने दो साझेदारों सहित 6 लोगों के खिलाफ थाना सेक्टर-63 में शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमा न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ है. न्यायालय में दिए प्रार्थनापत्र में लॉ रेजिडेंसिया सोसाइटी निवासी मुक्तांजलि ने बताया कि उनकी एक एक्सपोर्ट गारमेंट की फैक्टरी है. उसने जफर अली और मीनाक्षी तेरंगापी के साथ मिलकर पार्टनरशिप में फैक्ट्री शुरू की थी. पीड़िता का आरोप है कि कमर जहां, मीनाक्षी, जफर अली, लोकेश, परवेज हसन तथा राजकरण आदि ने धोखाधड़ी कर कंपनी में आने वाली रकम को अपने निजी खातों में ट्रांसफर कर लिया. शिकायतकर्ता ने जब इसके बारे में पूछा तो आरोपियों ने चुप्पी साध ली. मुक्तांजलि ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की थी पर कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में उसने न्यायालय की शरण ली. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.

प्राधिकरण की भूमि अवैध कब्जा करने के मामले में सात पर मुकदमा दर्ज

नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जा करने के मामले में फेज तीन थाने में सात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा प्राधिकरण के अवर अभियंता की ओर से दर्ज कराया गया है. शिकायत में अवर अभियंता एसबी मौर्य ने बताया कि ग्राम बसी बहाउद्दीनपुर स्थित नोएडा प्राधिकरण की अर्जित व कब्जा प्राप्त भूमि पर सात लोग अवैध रूप से निर्माण कर रहे हैं. इसमें शिकायतकर्ता ने राजपाल सिंह, दिलावर, विनोद यादव, प्रेम सिंह, भरत, दुबे, कृपाल सिंह को नामित करते हुए, रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गांव बसी बहाउद्दीनपुर स्थित नोएडा प्राधिकरण की अर्जित व कब्जा प्राप्त हुई खसरा संख्या 59,60,61, 62,63 पर ये लोग अवैध रूप और अनाधिकृत रूप से निर्माण कर रहे हैं. पीड़ित के अनुसार कई बार इन्हें मना किया गया, लेकिन ये लोग प्राधिकरण की बात को नहीं मानते हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में कर्ज से परेशान युवक ने खुद के अपहरण की रची साजिश, पुलिस ने किया खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.