ETV Bharat / state

क्या इस बार बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का बोधगया में नहीं होगा आगमन! श्रद्धालु आगमन को लेकर कर रहे प्रार्थना - DALAI LAMA

बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के बोधगया आगमन को लेकर अभी कुछ स्थायी रूप से स्पष्ट नहीं हो पाया है. आगे पढ़ें कब होगा उनका आगमन.

DALAI LAMA
बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा (स्वजन दलाई लामा एक्स हैंडल)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 9, 2024, 4:14 PM IST

गया: बिहार के गया में बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का पिछले एक दशक से दिसंबर के महीने में आगमन और टीचिंग कार्यक्रम होता आ रहा है. लेकिन इस साल दलाई लामा के बोधगया आगमन को लेकर थोड़ा संशय बना हुआ है. कई सालों से उनके आगमन का शेड्यूल अक्टूबर-नवंबर महीने में ही तैयार हो जाता था. वहीं इस बार अभी तक शेड्यूल तैयार नहीं हुआ है.

दलाई लामा के आगमन पर संशय: तिब्बती मंदिर के संचालक आमजी बाबा का कहना है कि 15 दिसंबर तक शेड्यूल आ सकता है. अगर इस तारीख तक शेड्यूल नहीं आता है, तो फिर दलाई लामा का बोधगया आगमन और प्रवास संभव नहीं हो सकेगा. फिलहाल वो सभी लोग बड़ी अपेक्षा से दलाई लामा के बोधगया आगमन का इंतजार कर रहे हैं.

कब आएंगे बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा (ETV Bharat)

इंतजार में देश-विदेश के बौद्ध श्रद्धालु: गौरतलब हो कि पिछले कई सालों से बौद्ध धर्मगुरु दिसंबर के महीने में बोधगया में प्रवास करते रहे हैं. बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का स्थाई प्रवास धर्मशाला होता है. अभी तक धर्मशाला से कोई शिड्यूल बोधगया स्थित तिब्बती मंदिर को नहीं आया है. बौद्ध धर्मगुरु बोधगया के तिब्बती मंदिर में ही प्रवास करते हैं.

"बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का अब तक कोई शेड्यूल नहीं आने से इस बार उनके बोधगया प्रवास को लेकर थोड़ा संशय बना हुआ है. वहीं 15 दिसंबर तक शेड्यूल के संबंध में कोई जानकारी मिल सकती है. उसी दिन यह स्पष्ट हो सकेगा कि बौद्ध धर्मगुरू दलाई लामा बोधगया आएंगे या नहीं."-आमजी बाबा, संचालक, तिब्बती मंदिर

DALAI LAMA
बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का इंतजार (स्वजन दलाई लामा एक्स हैंडल)

एक दशक से यहां होता है दलाई लामा का प्रवास: भगवान बुद्ध की ज्ञान भूमि बोधगया को बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा पिछले एक दशक से लगातार आ रहे हैं. इस साल भी देश-विदेश से आए बहुत सारे श्रद्धालुओं को उनके आने का बेसब्री से इंतजार है. बोधगया प्रवास के दौरान दिसंबर महीने में ही बौद्ध धर्मगुरु प्रवचन देते हैं, जिसमें लाखों की तादाद में बौद्ध श्रद्धालु शामिल होते हैं.

अब तक जारी नहीं हुआ शेड्यूल: बोधगया स्थित तिब्बती मंदिर को बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा के संबंध में जानकारियां मिलती है. बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के आगमन-प्रस्थान को लेकर सारी जानकारियां यहां होती है. हालांकि इस साल अभी तक कोई शेड्यूल नहीं आया है. इस संबंध में तिब्बती मंदिर के संचालक आमजी बाबा बताते हैं कि शेड्यूल नहीं बना है. वे हर साल आते हैं, तो अक्टूबर-नवंबर में ही शिड्यूल तैयार हो जाता है. इस बार धर्मशाला से शेड्यूल नहीं बना है.

DALAI LAMA
श्रद्धालु आगमन को लेकर कर रहे प्रार्थना (स्वजन दलाई लामा एक्स हैंडल)

"हम पूरी अपेक्षा करते हैं, कि परम पावन दलाई लामा इस दिसंबर में यहां आएं और प्रवचन करें. उनका आगमन होगा या नहीं, इस पर अभी कुछ भी बोलना कठिन है. 15 दिसंबर तक आशा है कि शिड्यूल मिल सकता है."-आमजी बाबा, संचालक, तिब्बती मंदिर

दलाई लामा के नहीं आने से टूट सकती है पर्यटन सीजन की कमर: 15 दिसंबर को ही यह स्पष्ट हो पाएगा बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा बोधगया प्रवास करेंगे या नहीं. वहीं इस संबंध में टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन बिहार के अध्यक्ष राकेश कुमार बताते हैं कि इस बार शेड्यूल नहीं आने से उम्मीद टूट रही है. अगर बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा नहीं आए, तो इस पर्यटन सीजन की कमर टूट सकती है. कई तरह के व्यवसाय को बड़ा झटका लग सकता है. देश और विदेश से आने वाले श्रद्धालु भी थोड़े निराश हो सकते हैं.

DALAI LAMA
टीचिंग कार्यक्रम का हो रहा इंतजार (स्वजन दलाई लामा एक्स हैंडल)

"बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के आगमन को लेकर पहले से ही होम स्टे वाले एडवांस देकर अपना बिजनेस के लिए जगह ले लेते हैं. होटल फूल हो जाते हैं, रेस्टोरेंट भर जाते हैं. पूरा बोधगया बौद्ध धर्मगुरू दलाई लामा के आगमन के बाद भीड़ से भर जाता है. हम भी आशा करते हैं कि वे हर साल की तरह इस बार भी बोधगया आए और बौद्ध श्रद्धालुओं को दर्शन दे और प्रवचन करें."-राकेश कुमार, अध्यक्ष, टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन बिहार

पढ़ें-सुरक्षा व्यवस्था में तैनात स्निफर डॉग ने किया सैल्यूट, बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से लिया आशीर्वाद

गया: बिहार के गया में बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का पिछले एक दशक से दिसंबर के महीने में आगमन और टीचिंग कार्यक्रम होता आ रहा है. लेकिन इस साल दलाई लामा के बोधगया आगमन को लेकर थोड़ा संशय बना हुआ है. कई सालों से उनके आगमन का शेड्यूल अक्टूबर-नवंबर महीने में ही तैयार हो जाता था. वहीं इस बार अभी तक शेड्यूल तैयार नहीं हुआ है.

दलाई लामा के आगमन पर संशय: तिब्बती मंदिर के संचालक आमजी बाबा का कहना है कि 15 दिसंबर तक शेड्यूल आ सकता है. अगर इस तारीख तक शेड्यूल नहीं आता है, तो फिर दलाई लामा का बोधगया आगमन और प्रवास संभव नहीं हो सकेगा. फिलहाल वो सभी लोग बड़ी अपेक्षा से दलाई लामा के बोधगया आगमन का इंतजार कर रहे हैं.

कब आएंगे बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा (ETV Bharat)

इंतजार में देश-विदेश के बौद्ध श्रद्धालु: गौरतलब हो कि पिछले कई सालों से बौद्ध धर्मगुरु दिसंबर के महीने में बोधगया में प्रवास करते रहे हैं. बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का स्थाई प्रवास धर्मशाला होता है. अभी तक धर्मशाला से कोई शिड्यूल बोधगया स्थित तिब्बती मंदिर को नहीं आया है. बौद्ध धर्मगुरु बोधगया के तिब्बती मंदिर में ही प्रवास करते हैं.

"बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का अब तक कोई शेड्यूल नहीं आने से इस बार उनके बोधगया प्रवास को लेकर थोड़ा संशय बना हुआ है. वहीं 15 दिसंबर तक शेड्यूल के संबंध में कोई जानकारी मिल सकती है. उसी दिन यह स्पष्ट हो सकेगा कि बौद्ध धर्मगुरू दलाई लामा बोधगया आएंगे या नहीं."-आमजी बाबा, संचालक, तिब्बती मंदिर

DALAI LAMA
बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का इंतजार (स्वजन दलाई लामा एक्स हैंडल)

एक दशक से यहां होता है दलाई लामा का प्रवास: भगवान बुद्ध की ज्ञान भूमि बोधगया को बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा पिछले एक दशक से लगातार आ रहे हैं. इस साल भी देश-विदेश से आए बहुत सारे श्रद्धालुओं को उनके आने का बेसब्री से इंतजार है. बोधगया प्रवास के दौरान दिसंबर महीने में ही बौद्ध धर्मगुरु प्रवचन देते हैं, जिसमें लाखों की तादाद में बौद्ध श्रद्धालु शामिल होते हैं.

अब तक जारी नहीं हुआ शेड्यूल: बोधगया स्थित तिब्बती मंदिर को बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा के संबंध में जानकारियां मिलती है. बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के आगमन-प्रस्थान को लेकर सारी जानकारियां यहां होती है. हालांकि इस साल अभी तक कोई शेड्यूल नहीं आया है. इस संबंध में तिब्बती मंदिर के संचालक आमजी बाबा बताते हैं कि शेड्यूल नहीं बना है. वे हर साल आते हैं, तो अक्टूबर-नवंबर में ही शिड्यूल तैयार हो जाता है. इस बार धर्मशाला से शेड्यूल नहीं बना है.

DALAI LAMA
श्रद्धालु आगमन को लेकर कर रहे प्रार्थना (स्वजन दलाई लामा एक्स हैंडल)

"हम पूरी अपेक्षा करते हैं, कि परम पावन दलाई लामा इस दिसंबर में यहां आएं और प्रवचन करें. उनका आगमन होगा या नहीं, इस पर अभी कुछ भी बोलना कठिन है. 15 दिसंबर तक आशा है कि शिड्यूल मिल सकता है."-आमजी बाबा, संचालक, तिब्बती मंदिर

दलाई लामा के नहीं आने से टूट सकती है पर्यटन सीजन की कमर: 15 दिसंबर को ही यह स्पष्ट हो पाएगा बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा बोधगया प्रवास करेंगे या नहीं. वहीं इस संबंध में टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन बिहार के अध्यक्ष राकेश कुमार बताते हैं कि इस बार शेड्यूल नहीं आने से उम्मीद टूट रही है. अगर बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा नहीं आए, तो इस पर्यटन सीजन की कमर टूट सकती है. कई तरह के व्यवसाय को बड़ा झटका लग सकता है. देश और विदेश से आने वाले श्रद्धालु भी थोड़े निराश हो सकते हैं.

DALAI LAMA
टीचिंग कार्यक्रम का हो रहा इंतजार (स्वजन दलाई लामा एक्स हैंडल)

"बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के आगमन को लेकर पहले से ही होम स्टे वाले एडवांस देकर अपना बिजनेस के लिए जगह ले लेते हैं. होटल फूल हो जाते हैं, रेस्टोरेंट भर जाते हैं. पूरा बोधगया बौद्ध धर्मगुरू दलाई लामा के आगमन के बाद भीड़ से भर जाता है. हम भी आशा करते हैं कि वे हर साल की तरह इस बार भी बोधगया आए और बौद्ध श्रद्धालुओं को दर्शन दे और प्रवचन करें."-राकेश कुमार, अध्यक्ष, टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन बिहार

पढ़ें-सुरक्षा व्यवस्था में तैनात स्निफर डॉग ने किया सैल्यूट, बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से लिया आशीर्वाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.