ETV Bharat / state

40 साल के इतिहास में पहली बार पूरे दमखम से उपचुनाव लड़ेगी बसपा, जानिए- बीजेपी को फायदा या इंडी गठबंधन को - BSP in UP By Election - BSP IN UP BY ELECTION

बहुजन समाज पार्टी अपने 40 साल के इतिहास में पहली बार वो करने जा रही है जो उसने आज तक नहीं किया. हमेशा उपचुनाव से किनारे रहने वाली बसपा लोकसभा चुनाव 2024 के बाद होने वाले उपचुनाव में उतरेगी. इसका ऐलान खुद मायावती ने किया है. ये फैसला मायावती को क्यों लेना पड़ा और इससे किसको फायदा, किसको नुकसान होगा, आईए जानते हैं इस रिपोर्ट में...

Etv Bharat
बसपा सुप्रीमो मायावती और उनका भतीजा आकाश आनंद. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 25, 2024, 9:39 AM IST

Updated : Jun 29, 2024, 11:40 AM IST

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की स्थापना 1984 में कांशीराम ने की थी. दलितों और वंचितों को उनका हक दिलाने के लिए कांशीराम ने पार्टी बनाई और राजनीति में उतरे थे. अपने 40 साल के इतिहास में बसपा ने कभी भी फुल फ्लेज उपचुनाव में अपने प्रत्याशी नहीं उतारे, पर लोकसभा चुनाव 2024 के बाद होने वाले उपचुनाव में बसपा अपने प्रत्याशी उतारेगी. इसका ऐलान खुद मायावती ने कर दिया है.

हालांकि लोकसभा चुनाव 2024 के साथ हुए विधानसभा उपचुनाव में यूपी की 4 सीटों पर पार्टी ने अपने प्रत्याशी उतारे थे और इसी तरह से विगत वर्षों में एक आधी सीटों पर हुए बाई इलेक्शन की बात छोड़ दे जाए तो बसपा पहली बार पूरी तैयारी तथा दमखम के साथ उपचुनाव लड़ने जा रही है. लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में विधायक जीतकर सांसद बन गए हैं. ऐसे में उनकी विधानसभा सीट अब खाली हो गई हैं. इन पर अब उपचुनाव होना है. हालांकि, चुनाव आयोग ने अभी इसकी तारीख की घोषणा नहीं की है लेकिन, राजनीतिक दलों ने अभी से अपने उम्मीदवार और रणनीति तैयार करने पर मंथन करना शुरू कर दिया है.

लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा को कितनी सीटें मिलीं.
लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा को कितनी सीटें मिलीं. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

मायावती ने उपचुनाव लड़ने का क्यों लिया फैसला: दरअसल, बसपा का वर्ष 2009 से 2019 तक प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा, सभी में वह पहले स्थान से लेकर दूसरे स्थान पर रही. उसका वोट प्रतिशत भी काफी अच्छा रहा. इसी के आधार पर बसपा को राष्ट्रीय पार्टी होने का दर्जा प्राप्त हो गया था.

बसपा का घटता गया वोट बैंक: लेकिन, लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा धड़ाम हो गई. जिस तरह से बसपा का वोट घटता जा रहा है, उससे उसका राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा खतरे पड़ता दिख रहा है. बता दें कि 2022 विधानसभा चुनाव में बसपा को 12.88 फीसदी वोट मिले थे. जबकि 2024 में बसपा का वोट प्रतिशत मात्र 9.38 फीसद रह गया है. जो कभी 20 फीसद से ज्यादा रहता था.

कांग्रेस के मजबूत होने से बसपा को खतरा: अपने गोल्डन पीरियड में बसपा जहां मजबूत होती गई वहीं, कांग्रेस का पतन होता गया. लेकिन, लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में कांग्रेस के बढ़ने से बसपा के अस्तित्व पर संकट आ गया है. वर्ष 2019 में बसपा का सपा-रालोद से गठबंधन था और पार्टी 38 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, तब 10 सांसद जीते थे.

लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा का वोट प्रतिशत.
लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा का वोट प्रतिशत. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

बसपा का एक फैसला, उसे गर्त में ले गया: बसपा ने इस बार गठबंधन नहीं करके सबसे बड़ी गलती की. इसके बाद दूसरी बड़ी गलती आकाश आनंद को पद और प्रचार से हटाकर की. राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार आकाश आनंद पर कार्रवाई से एक संदेश गया कि बसपा इस चुनाव में भाजपा की बी टीम के रूप में काम कर रही है. जबकि ऐसा था नहीं.

बसपा का कोर वोटर छिटक कर किसके पाले में गया: इसका नतीजा ये हुआ कि बसपा का वोटर छिटक गया. वहीं, भाजपा के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर और संविधान बदलने वाला प्रचार तेजी से काम कर रहा था. इसके चलते बसपा का कोर वोटर भाजपा की बजाय सपा-कांग्रेस के पाले में चला गया. इसका भी नुकसान बसपा को हुआ, जिससे दलित वोट बिखर गया. उसका फायदा विपक्षी दलों को हुआ. जितनी भी सीट सपा और कांग्रेस ने जीती हैं, उनमें बसपा के वोट बैंक ने बहुत काम किया है.

उपचुनाव में बसपा के उतरने से बनेंगे नए समीकरण: लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा का वोटर छिटक कर सपा-कांग्रेस के पाले में चला गया. माना जा रहा है कि बसपा सुप्रीमो मायावती की भतीजे आकाश आनंद पर बड़ी कार्रवाई से पार्टी से समर्थक नाराज हो गए थे. इसके चलते वो चुनाव में बसपा के साथ नहीं रहे.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बसपा का वोट प्रतिशत.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बसपा का वोट प्रतिशत. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

10 सीटों पर चौतरफा मुकाबला: यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. चुनाव कब होगा अभी इसकी तारीख घोषित नहीं हुई है लेकिन, राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. भाजपा ने अपने प्रत्याशी तलाशने शुरू कर दिए हैं. वहीं इंडी गठबंधन के तहत सपा-कांग्रेस सीट बंटवारे को लेकर मंथन में जुट गए हैं. बसपा ने उपचुनाव में उतरने का ऐलान कर दिया है. वहीं दलितों के नेता बनकर उभरे आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर भी अपने प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर चुके हैं. ऐसे में यूपी की 10 सीटों पर होने वाला उपचुनाव चतुष्कोणीय होने वाला है.

दलित, पिछड़ा और मुस्लिम वोट बंटा तो हो सकता है भाजपा को फायदा: यूपी की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बसपा और आज समाज पार्टी के आने से वोटों के बंटवारे की संभावना बढ़ गई है. ऐसे में यदि दलित, पिछड़ों और मुसलमानों का वोट बंटा तो माना जा रहा है कि इसका सबसे ज्यादा फायदा भाजपा को हो सकता है.

इंडी गठबंधन की रहा नहीं होगी आसान: उपचुनाव में बसपा के कूदने से माना जा रहा है कि इंडी गठबंधन की राह आसान नहीं होगी. दरअसल, मायावती के आकाश आनंद को पार्टी में फिर से जिम्मेदारी देने के कारण बसपा का वोटर एक बार फिर से उसकी ओर मुड़ सकता है. ऐसे में इसका नुकसान इंडी गठबंधन के सपा-कांग्रेस को होने के आसार हैं. राजनीति विश्लेषकों का मानना है कि लोकसभा चुनाव 2024 में आकाश आनंद पर कार्रवाई से नाराज होकर बसपा का वोटर सपा-कांग्रेस की ओर शिफ्ट हो गया था. लेकिन, अब वह फिर से बसपा के पाले में आ सकता है. जिसका सीधा नुकसान इंडी गठबंधन को होगा.

कब कब उप चुनाव लड़ी बसपा: प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर 2024 में होने उपचुनाव से पहले बसपा कहने को इन बाई इलेक्शन में प्रत्याशी उतार चुकी है.

-लोकसभा चुनाव के साथ उत्तर प्रदेश की चार विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग हुई, इसमें बसपा ने उम्मीदवार खड़े किए, लेकिन पार्टी एक भी सीट जीत नहीं पाई. ये सीटें किसी विधायक के निधन, किसी के सजायाफ्ता होने से खाली हुई थीं

-2020 में हुए उपचुनाव में भी बसपा मैदान में उतरी थी, लेकिन कामयाबी हासिल नहीं कर पाई.

-इसी तरह से 2019 में आजमगढ़ सीट पर लोकसभा उपचुनाव में बसपा ने पार्टी प्रत्याशी को टिकट दिया था.

ये भी पढ़ेंः हार पर बीजेपी में कलह तेज; बालियान ने कहा- मेरे ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की सीबीआई जांच कराएं गृह मंत्री

ये भी पढ़ेंः आने वाला है यूपी के दो लड़कों की फिल्म का पार्ट-2; मोदी-योगी के लिए कितनी बड़ी चुनौती

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की स्थापना 1984 में कांशीराम ने की थी. दलितों और वंचितों को उनका हक दिलाने के लिए कांशीराम ने पार्टी बनाई और राजनीति में उतरे थे. अपने 40 साल के इतिहास में बसपा ने कभी भी फुल फ्लेज उपचुनाव में अपने प्रत्याशी नहीं उतारे, पर लोकसभा चुनाव 2024 के बाद होने वाले उपचुनाव में बसपा अपने प्रत्याशी उतारेगी. इसका ऐलान खुद मायावती ने कर दिया है.

हालांकि लोकसभा चुनाव 2024 के साथ हुए विधानसभा उपचुनाव में यूपी की 4 सीटों पर पार्टी ने अपने प्रत्याशी उतारे थे और इसी तरह से विगत वर्षों में एक आधी सीटों पर हुए बाई इलेक्शन की बात छोड़ दे जाए तो बसपा पहली बार पूरी तैयारी तथा दमखम के साथ उपचुनाव लड़ने जा रही है. लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में विधायक जीतकर सांसद बन गए हैं. ऐसे में उनकी विधानसभा सीट अब खाली हो गई हैं. इन पर अब उपचुनाव होना है. हालांकि, चुनाव आयोग ने अभी इसकी तारीख की घोषणा नहीं की है लेकिन, राजनीतिक दलों ने अभी से अपने उम्मीदवार और रणनीति तैयार करने पर मंथन करना शुरू कर दिया है.

लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा को कितनी सीटें मिलीं.
लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा को कितनी सीटें मिलीं. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

मायावती ने उपचुनाव लड़ने का क्यों लिया फैसला: दरअसल, बसपा का वर्ष 2009 से 2019 तक प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा, सभी में वह पहले स्थान से लेकर दूसरे स्थान पर रही. उसका वोट प्रतिशत भी काफी अच्छा रहा. इसी के आधार पर बसपा को राष्ट्रीय पार्टी होने का दर्जा प्राप्त हो गया था.

बसपा का घटता गया वोट बैंक: लेकिन, लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा धड़ाम हो गई. जिस तरह से बसपा का वोट घटता जा रहा है, उससे उसका राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा खतरे पड़ता दिख रहा है. बता दें कि 2022 विधानसभा चुनाव में बसपा को 12.88 फीसदी वोट मिले थे. जबकि 2024 में बसपा का वोट प्रतिशत मात्र 9.38 फीसद रह गया है. जो कभी 20 फीसद से ज्यादा रहता था.

कांग्रेस के मजबूत होने से बसपा को खतरा: अपने गोल्डन पीरियड में बसपा जहां मजबूत होती गई वहीं, कांग्रेस का पतन होता गया. लेकिन, लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में कांग्रेस के बढ़ने से बसपा के अस्तित्व पर संकट आ गया है. वर्ष 2019 में बसपा का सपा-रालोद से गठबंधन था और पार्टी 38 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, तब 10 सांसद जीते थे.

लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा का वोट प्रतिशत.
लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा का वोट प्रतिशत. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

बसपा का एक फैसला, उसे गर्त में ले गया: बसपा ने इस बार गठबंधन नहीं करके सबसे बड़ी गलती की. इसके बाद दूसरी बड़ी गलती आकाश आनंद को पद और प्रचार से हटाकर की. राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार आकाश आनंद पर कार्रवाई से एक संदेश गया कि बसपा इस चुनाव में भाजपा की बी टीम के रूप में काम कर रही है. जबकि ऐसा था नहीं.

बसपा का कोर वोटर छिटक कर किसके पाले में गया: इसका नतीजा ये हुआ कि बसपा का वोटर छिटक गया. वहीं, भाजपा के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर और संविधान बदलने वाला प्रचार तेजी से काम कर रहा था. इसके चलते बसपा का कोर वोटर भाजपा की बजाय सपा-कांग्रेस के पाले में चला गया. इसका भी नुकसान बसपा को हुआ, जिससे दलित वोट बिखर गया. उसका फायदा विपक्षी दलों को हुआ. जितनी भी सीट सपा और कांग्रेस ने जीती हैं, उनमें बसपा के वोट बैंक ने बहुत काम किया है.

उपचुनाव में बसपा के उतरने से बनेंगे नए समीकरण: लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा का वोटर छिटक कर सपा-कांग्रेस के पाले में चला गया. माना जा रहा है कि बसपा सुप्रीमो मायावती की भतीजे आकाश आनंद पर बड़ी कार्रवाई से पार्टी से समर्थक नाराज हो गए थे. इसके चलते वो चुनाव में बसपा के साथ नहीं रहे.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बसपा का वोट प्रतिशत.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बसपा का वोट प्रतिशत. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

10 सीटों पर चौतरफा मुकाबला: यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. चुनाव कब होगा अभी इसकी तारीख घोषित नहीं हुई है लेकिन, राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. भाजपा ने अपने प्रत्याशी तलाशने शुरू कर दिए हैं. वहीं इंडी गठबंधन के तहत सपा-कांग्रेस सीट बंटवारे को लेकर मंथन में जुट गए हैं. बसपा ने उपचुनाव में उतरने का ऐलान कर दिया है. वहीं दलितों के नेता बनकर उभरे आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर भी अपने प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर चुके हैं. ऐसे में यूपी की 10 सीटों पर होने वाला उपचुनाव चतुष्कोणीय होने वाला है.

दलित, पिछड़ा और मुस्लिम वोट बंटा तो हो सकता है भाजपा को फायदा: यूपी की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बसपा और आज समाज पार्टी के आने से वोटों के बंटवारे की संभावना बढ़ गई है. ऐसे में यदि दलित, पिछड़ों और मुसलमानों का वोट बंटा तो माना जा रहा है कि इसका सबसे ज्यादा फायदा भाजपा को हो सकता है.

इंडी गठबंधन की रहा नहीं होगी आसान: उपचुनाव में बसपा के कूदने से माना जा रहा है कि इंडी गठबंधन की राह आसान नहीं होगी. दरअसल, मायावती के आकाश आनंद को पार्टी में फिर से जिम्मेदारी देने के कारण बसपा का वोटर एक बार फिर से उसकी ओर मुड़ सकता है. ऐसे में इसका नुकसान इंडी गठबंधन के सपा-कांग्रेस को होने के आसार हैं. राजनीति विश्लेषकों का मानना है कि लोकसभा चुनाव 2024 में आकाश आनंद पर कार्रवाई से नाराज होकर बसपा का वोटर सपा-कांग्रेस की ओर शिफ्ट हो गया था. लेकिन, अब वह फिर से बसपा के पाले में आ सकता है. जिसका सीधा नुकसान इंडी गठबंधन को होगा.

कब कब उप चुनाव लड़ी बसपा: प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर 2024 में होने उपचुनाव से पहले बसपा कहने को इन बाई इलेक्शन में प्रत्याशी उतार चुकी है.

-लोकसभा चुनाव के साथ उत्तर प्रदेश की चार विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग हुई, इसमें बसपा ने उम्मीदवार खड़े किए, लेकिन पार्टी एक भी सीट जीत नहीं पाई. ये सीटें किसी विधायक के निधन, किसी के सजायाफ्ता होने से खाली हुई थीं

-2020 में हुए उपचुनाव में भी बसपा मैदान में उतरी थी, लेकिन कामयाबी हासिल नहीं कर पाई.

-इसी तरह से 2019 में आजमगढ़ सीट पर लोकसभा उपचुनाव में बसपा ने पार्टी प्रत्याशी को टिकट दिया था.

ये भी पढ़ेंः हार पर बीजेपी में कलह तेज; बालियान ने कहा- मेरे ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की सीबीआई जांच कराएं गृह मंत्री

ये भी पढ़ेंः आने वाला है यूपी के दो लड़कों की फिल्म का पार्ट-2; मोदी-योगी के लिए कितनी बड़ी चुनौती

Last Updated : Jun 29, 2024, 11:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.