ETV Bharat / state

कानपुर में बसपा सुप्रीमो मायावती बोलीं- भाजपा के लोग विकास के नाम पर करते हैं केवल जुमलेबाजी - lok sabha election 2024

कानपुर में बसपा सुप्रीमो मायावती अकबरपुर सीट (lok sabha election 2024) से प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा करने पहुंचीं. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

कानपुर पहुंचीं बसपा सुप्रीमो मायावती
कानपुर पहुंचीं बसपा सुप्रीमो मायावती (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 10, 2024, 10:13 PM IST

कानपुर पहुंचीं बसपा सुप्रीमो मायावती (वीडियो क्रेडिट : ETV Bharat)

कानपुर : बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को शहर से सटी अकबरपुर लोकसभा सीट के घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र के रमईपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आपके क्षेत्र में जो मौजूदा सांसद हैं, उन्होंने किसी तरह का कोई विकास कार्य नहीं कराया. आपके क्षेत्र की समस्याओं को लेकर बसपा के पदाधिकारियों ने हमेशा संघर्ष किया है और करते रहेंगे.

उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग विकास के नाम पर केवल जुमलेबाजी करते हैं, इसीलिए इस लोकसभा चुनाव में बसपा ने जहां अकबरपुर लोकसभा सीट से ब्राह्मण चेहरे को वरीयता देते हुए राजेश द्विवेदी को अपना प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं कानपुर लोकसभा सीट से युवा चेहरा कुलदीप भदौरिया प्रत्याशी के तौर पर आपके बीच में है. आप सभी 13 मई को मतदान जरूर करें.

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि बसपा में जो रुपये एकत्रित किए जाते हैं, वह केवल संगठनात्मक गतिविधियों में खर्च होते हैं. हमारे संगठन में हमारा कार्यकर्ता ही सिरमौर है. संगठन को सशक्त बनाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर काम करना है. जनसभा में सूरज जाटव, अनिल पाल, जीतेंद्र शंखवार, बीपी आंबेडकर, जिलाध्यक्ष राजकुमार कप्तान आदि मौजूद रहे.

अकबरपुर में कांटे की टक्कर : भले ही लोकसभा 2024 को लेकर चौथे चरण के चुनाव में 13 मई को कानपुर से सटी अकबरपुर लोकसभा सीट के लिए मतदान होगा. हालांकि, उससे पहले क्षेत्र के लोगों का दावा है कि भाजपा ने जहां हमेशा की तरह सांसद देवेंद्र सिंह भोले को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, सपा ने राजाराम पाल को मैदान में उतारा है. जबकि बसपा की ओर से राजेश द्विवेदी अकबरपुर से चुनावी ताल ठोंक रहे हैं. देवेंद्र सिंह भोले इस सीट से दो बार सांसद रह चुके हैं. राजाराम पाल के लिए माना जाता है, कि उनकी अपनी बिरादरी में जमीनी स्तर से ही पकड़ है. जबकि, राजेश द्विवेदी ब्राह्मण चेहरा होने के चलते चुनाव में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

यह भी पढ़ें : आकाश पर एक्शन से दिखा मायावती का वो सख्त तेवर; नेता, माफिया या बड़ा अफसर, जरा सी चूक पर किसी को नहीं बख्शा - Mayawati Action Against Akash Anand

यह भी पढ़ें : मायावती बोलीं, इस बार लोकसभा चुनाव में EVM में गड़बड़ी न की गई तो नतीजे होंगे अलग - Lok Sabha Election 2024

कानपुर पहुंचीं बसपा सुप्रीमो मायावती (वीडियो क्रेडिट : ETV Bharat)

कानपुर : बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को शहर से सटी अकबरपुर लोकसभा सीट के घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र के रमईपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आपके क्षेत्र में जो मौजूदा सांसद हैं, उन्होंने किसी तरह का कोई विकास कार्य नहीं कराया. आपके क्षेत्र की समस्याओं को लेकर बसपा के पदाधिकारियों ने हमेशा संघर्ष किया है और करते रहेंगे.

उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग विकास के नाम पर केवल जुमलेबाजी करते हैं, इसीलिए इस लोकसभा चुनाव में बसपा ने जहां अकबरपुर लोकसभा सीट से ब्राह्मण चेहरे को वरीयता देते हुए राजेश द्विवेदी को अपना प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं कानपुर लोकसभा सीट से युवा चेहरा कुलदीप भदौरिया प्रत्याशी के तौर पर आपके बीच में है. आप सभी 13 मई को मतदान जरूर करें.

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि बसपा में जो रुपये एकत्रित किए जाते हैं, वह केवल संगठनात्मक गतिविधियों में खर्च होते हैं. हमारे संगठन में हमारा कार्यकर्ता ही सिरमौर है. संगठन को सशक्त बनाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर काम करना है. जनसभा में सूरज जाटव, अनिल पाल, जीतेंद्र शंखवार, बीपी आंबेडकर, जिलाध्यक्ष राजकुमार कप्तान आदि मौजूद रहे.

अकबरपुर में कांटे की टक्कर : भले ही लोकसभा 2024 को लेकर चौथे चरण के चुनाव में 13 मई को कानपुर से सटी अकबरपुर लोकसभा सीट के लिए मतदान होगा. हालांकि, उससे पहले क्षेत्र के लोगों का दावा है कि भाजपा ने जहां हमेशा की तरह सांसद देवेंद्र सिंह भोले को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, सपा ने राजाराम पाल को मैदान में उतारा है. जबकि बसपा की ओर से राजेश द्विवेदी अकबरपुर से चुनावी ताल ठोंक रहे हैं. देवेंद्र सिंह भोले इस सीट से दो बार सांसद रह चुके हैं. राजाराम पाल के लिए माना जाता है, कि उनकी अपनी बिरादरी में जमीनी स्तर से ही पकड़ है. जबकि, राजेश द्विवेदी ब्राह्मण चेहरा होने के चलते चुनाव में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

यह भी पढ़ें : आकाश पर एक्शन से दिखा मायावती का वो सख्त तेवर; नेता, माफिया या बड़ा अफसर, जरा सी चूक पर किसी को नहीं बख्शा - Mayawati Action Against Akash Anand

यह भी पढ़ें : मायावती बोलीं, इस बार लोकसभा चुनाव में EVM में गड़बड़ी न की गई तो नतीजे होंगे अलग - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.