सहारनपुरः सहारनपुर सीट पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान एक सप्ताह बाद होने जा रहा है. यहां भाजपा से पीएम मोदी, सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत कई दिग्गज प्रचार कर चुके हैं. अब रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो मायावती रविवार को यहां चुनावी रैली करने जा रही है. इस रैली के जरिए वह दलित और मुस्लिम मतदाताओं को रिझाएंगी. यूपी में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को है. इसके ठीक चार दिन पहले मायावती आज रैली करने जा रही है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने सिध्दपीठ मां शाकंभरी देवी की पावन धरती सहारनपुर से चुनावी शंखनाद करने का मन बनाया है. इसके चलते मायावती रविवार को सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र के नागल में चुनावी जनसभा करने पहुंच रही हैं. यहां से बसपा सुप्रीमो दलित मुस्लिम मतदाताओं को साधेंगी. मायावती के आगमन को लेकर जहां पुलिस प्रशासन अलर्ट है वहीं बसपा समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा है. यहां बसपा से माजिद अली लोकसभा प्रत्याशी हैं.
बता दें कि सहारनपुर लोकसभा सीट पर बसपा ने माजिद अली पर दांव लगाया है. बसपा सहारनपुर में जीत का आधार दलित-मुस्लिम गठजोड़ मान रही है.. आज बसपा सुप्रीमो मायावती नागल इलाके में खटोली के पास चुनावी जनसभा को संबोधित करने सहारनपुर पहुंच रही है. मायावती हेलीकॉप्टर से 11 बजे रैली स्थल पर आएंगी. कई दिनों से बसपा नेता एवं पदाधिकारी अपनी नेता की रैली को सफल बनाने की तैयारियों में जुटे हैं. जिला एवं पुलिस प्रशासन ने मायावती की जनसभा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हुए हैं.
बसपा पदाधिकारियों के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो मायावती करीब 11 बजे जनसभा स्थल पर पहुंच जाएंगी. मायावती को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचने की संभावना है. मायावती सहारनपुर में दलित-मुस्लिम गठजोड़ के साथ सभी वर्गों के मतदाताओं को साधने आ रही हैं. सहारनपुर मायावती के चहेतों जिलों में गिना जाता है. सहारनपुर से ही मायावती ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की थी.