ETV Bharat / state

पहले चरण के मतदान के चार दिन पहले मायावती की पहली रैली, सहारनपुर में दलित-मुस्लिम मतदाताओं को रिझाएगी - Mayawati rally in saharanpur - MAYAWATI RALLY IN SAHARANPUR

सहारनपुर में आज दलित-मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती रैली को संबोधित करेंगी.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 14, 2024, 7:46 AM IST

Updated : Apr 14, 2024, 8:22 AM IST

सहारनपुरः सहारनपुर सीट पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान एक सप्ताह बाद होने जा रहा है. यहां भाजपा से पीएम मोदी, सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत कई दिग्गज प्रचार कर चुके हैं. अब रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो मायावती रविवार को यहां चुनावी रैली करने जा रही है. इस रैली के जरिए वह दलित और मुस्लिम मतदाताओं को रिझाएंगी. यूपी में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को है. इसके ठीक चार दिन पहले मायावती आज रैली करने जा रही है.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सिध्दपीठ मां शाकंभरी देवी की पावन धरती सहारनपुर से चुनावी शंखनाद करने का मन बनाया है. इसके चलते मायावती रविवार को सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र के नागल में चुनावी जनसभा करने पहुंच रही हैं. यहां से बसपा सुप्रीमो दलित मुस्लिम मतदाताओं को साधेंगी. मायावती के आगमन को लेकर जहां पुलिस प्रशासन अलर्ट है वहीं बसपा समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा है. यहां बसपा से माजिद अली लोकसभा प्रत्याशी हैं.

बता दें कि सहारनपुर लोकसभा सीट पर बसपा ने माजिद अली पर दांव लगाया है. बसपा सहारनपुर में जीत का आधार दलित-मुस्लिम गठजोड़ मान रही है.. आज बसपा सुप्रीमो मायावती नागल इलाके में खटोली के पास चुनावी जनसभा को संबोधित करने सहारनपुर पहुंच रही है. मायावती हेलीकॉप्टर से 11 बजे रैली स्थल पर आएंगी. कई दिनों से बसपा नेता एवं पदाधिकारी अपनी नेता की रैली को सफल बनाने की तैयारियों में जुटे हैं. जिला एवं पुलिस प्रशासन ने मायावती की जनसभा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हुए हैं.

बसपा पदाधिकारियों के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो मायावती करीब 11 बजे जनसभा स्थल पर पहुंच जाएंगी. मायावती को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचने की संभावना है. मायावती सहारनपुर में दलित-मुस्लिम गठजोड़ के साथ सभी वर्गों के मतदाताओं को साधने आ रही हैं. सहारनपुर मायावती के चहेतों जिलों में गिना जाता है. सहारनपुर से ही मायावती ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की थी.

सहारनपुरः सहारनपुर सीट पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान एक सप्ताह बाद होने जा रहा है. यहां भाजपा से पीएम मोदी, सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत कई दिग्गज प्रचार कर चुके हैं. अब रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो मायावती रविवार को यहां चुनावी रैली करने जा रही है. इस रैली के जरिए वह दलित और मुस्लिम मतदाताओं को रिझाएंगी. यूपी में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को है. इसके ठीक चार दिन पहले मायावती आज रैली करने जा रही है.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सिध्दपीठ मां शाकंभरी देवी की पावन धरती सहारनपुर से चुनावी शंखनाद करने का मन बनाया है. इसके चलते मायावती रविवार को सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र के नागल में चुनावी जनसभा करने पहुंच रही हैं. यहां से बसपा सुप्रीमो दलित मुस्लिम मतदाताओं को साधेंगी. मायावती के आगमन को लेकर जहां पुलिस प्रशासन अलर्ट है वहीं बसपा समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा है. यहां बसपा से माजिद अली लोकसभा प्रत्याशी हैं.

बता दें कि सहारनपुर लोकसभा सीट पर बसपा ने माजिद अली पर दांव लगाया है. बसपा सहारनपुर में जीत का आधार दलित-मुस्लिम गठजोड़ मान रही है.. आज बसपा सुप्रीमो मायावती नागल इलाके में खटोली के पास चुनावी जनसभा को संबोधित करने सहारनपुर पहुंच रही है. मायावती हेलीकॉप्टर से 11 बजे रैली स्थल पर आएंगी. कई दिनों से बसपा नेता एवं पदाधिकारी अपनी नेता की रैली को सफल बनाने की तैयारियों में जुटे हैं. जिला एवं पुलिस प्रशासन ने मायावती की जनसभा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हुए हैं.

बसपा पदाधिकारियों के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो मायावती करीब 11 बजे जनसभा स्थल पर पहुंच जाएंगी. मायावती को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचने की संभावना है. मायावती सहारनपुर में दलित-मुस्लिम गठजोड़ के साथ सभी वर्गों के मतदाताओं को साधने आ रही हैं. सहारनपुर मायावती के चहेतों जिलों में गिना जाता है. सहारनपुर से ही मायावती ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की थी.

ये भी पढ़ेंः VIDEO : सूरज की किरणें पड़ते ही मणि जैसा दमक उठा रामलला का मस्तक, रामनवमी पर भक्त कर सकेंगे अद्भुत दर्शन

ये भी पढ़ेंः यूपी में चौथा मोर्चा! 'आजाद' को 'स्वामी' ने दिया समर्थन; बोले- चंद्रशेखर युवा क्रांतिकारी नेता, बेरोजगारी का मुद्दा उठाएंगे

Last Updated : Apr 14, 2024, 8:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.