ETV Bharat / state

प्रयागराज-फूलपुर सीट के लिए बसपा को नहीं मिल रहे उम्मीदवार, भाजपा-सपा-कांग्रेस के बागियों का इंतजार - Election 2024 - ELECTION 2024

बसपा को इलाहाबाद लोकसभा सीट (Allahabad Lok Sabha Seat) और फूलपुर लोकसभा सीट (Phulpur Lok Sabha Seat) दिनों लोकसभा चुनाव लड़ाने के लिए मजबूत उम्मीदवार को तलाश रही है. लेकिन, बसपा को इन दोनों सीटों पर लड़ने के लिए मजबूत कैंडिडेट नहीं मिल सका है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 15, 2024, 10:01 AM IST

प्रयागराज: Lok Sabha Election 2024: यूपी के प्रयागराज की दो लोकसभा सीटों इलाहाबाद और फूलपुर पर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. जबकि, सपा-कांग्रेस गठबंधन ने इलाहाबाद सीट से नाम तो तय कर दिया है पर फूलपुर सीट अभी खाली है.

लेकिन, बहुजन समाज पार्टी की तरफ से अभी तक किसी भी सीट से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की गई है. सूत्रों के अनुसार बसपा, भाजपा या सपा से टिकट कटने के बाद बगावत करके चुनाव लड़ने वाले कैंडिडेट का इंतजार कर रही हैं. क्योंकि बसपा में इस समय ऐसा कोई नेता अभी तक सामने नहीं आया है जो मजबूती से चुनाव लड़कर टक्कर दे सके.

बसपा इन दिनों लोकसभा चुनाव लड़ाने के लिए मजबूत उम्मीदवार को तलाश रही है. लेकिन, बसपा को इन दोनों सीटों पर लड़ने के लिए मजबूत कैंडिडेट नहीं मिल सका है. जिस वजह से बहुजन समाज पार्टी के नेता और जिम्मेदार पदाधिकारी ऐसे कैंडिडेट की तलाश कर रहे हैं जो न सिर्फ चुनाव लड़े बल्कि वो चुनाव में लड़ाई में रहने के साथ ही जीत भी हासिल कर सके.

बसपा को बाहरी उम्मीदवार का इंतजार: बहुजन समाज पार्टी की तरफ से अभी तक चार चरणों में कैंडिडेट के नामों की घोषणा की जा चुकी है. लेकिन, इन चार लिस्ट में से किसी भी लिस्ट में संगम नगरी प्रयागराज की दो में से एक भी सीट के उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गयी है.

जबकि भाजपा ने दोनों सीटों के कैंडिडेट के नाम घोषित कर चुकी है. वहीं बसपा अब ऐसे नेताओं का इंतजार कर रही है जो टिकट कटने के बाद अपनी पार्टी छोड़कर बसपा से टिकट मांगने आएं. बसपा की तरफ से दोनों सीटों पर करीब 20 स्थानीय नेताओं ने टिकट के लिए दावेदारी की थी.

लेकिन, उनमें से किसी के नाम पर अभी तक पार्टी में सहमति नहीं बन सकी है. बसपा से जुड़े नेताओं का कहना है कि उनकी पार्टी में टिकट को लेकर मंथन चल रहा है. प्रयागराज की दोनों सीटों पर 25 मई को यानी छठवें चरण में मतदान होना है. अभी मतदान में समय होने की वजह से टिकट की घोषणा होने में देर हो रही है.

बसपा से दूसरे दलों के नेताओं ने भी किया संपर्क: भारतीय जनता पार्टी का टिकट घोषित होने के बाद बहुजन समाज पार्टी के नेताओं से कुछ भाजपा के नेताओं ने भी संपर्क किया है लेकिन, टिकट दिए जाने पर उनकी सहमति नहीं बन सकी है.

भाजपा ने इलाहाबाद सीट से ब्राह्मण उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि फूलपुर लोकसभा सीट से पटेल कैंडिडेट को टिकट दिया गया है. जिसके बाद से बसपा फूलपुर से चुनाव मैदान में उतारने के लिए ब्राह्मण प्रत्याशी तलाश रही है. इलाहाबाद सीट पर बसपा गैर ब्राह्मण नेता की तलाश में जुटी हुई.

प्रयागराज के एक बड़े ब्राह्मण नेता के परिवार से बसपा नेताओं ने फूलपुर या इलाहाबाद सीट से चुनाव लड़ने के लिए संपर्क किया था लेकिन, उस नेता के परिवार ने भाजपा से बगावत करके चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया.

इसके बाद से अब बसपा नेता सपा कांग्रेस गठबंधन के टिकट से कैंडिडेट के घोषित होने का इंतजार कर रही है. जिसके बाद जातीय समीकरण को साधने के साथ बसपा अपने कैंडिडेट के नामों की घोषणा करेगी.

प्रयागराज में सपा कांग्रेस गठबंधन के तहत अभी सिर्फ इलाहाबाद सीट से उज्ज्वल रमण सिंह का चुनाव लड़ना तय हुआ है. अभी उनके टिकट की घोषणा भी कांग्रेस पार्टी की तरफ से नहीं की गई है. लेकिन यह तय माना जा रहा है कि सपा छोड़कर कांग्रेस में आए उज्ज्वल रमण सिंह ही उम्मीदवार होंगे.

बसपा के स्थानीय नेता से लेकर लखनऊ में पार्टी हाईकमान की तरफ से अभी अन्य उम्मीदवारों के नामों की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है, जिससे कि अंत में सबसे बेहतर उम्मीदवार बसपा की तरफ से घोषित किया जा सके.

ये भी पढ़ेंः सुलतानपुर से बसपा ने उदराज वर्मा को बनाया प्रत्याशी, अंबेडकर जयंती पर प्रदेश अध्यक्ष ने की घोषणा

प्रयागराज: Lok Sabha Election 2024: यूपी के प्रयागराज की दो लोकसभा सीटों इलाहाबाद और फूलपुर पर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. जबकि, सपा-कांग्रेस गठबंधन ने इलाहाबाद सीट से नाम तो तय कर दिया है पर फूलपुर सीट अभी खाली है.

लेकिन, बहुजन समाज पार्टी की तरफ से अभी तक किसी भी सीट से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की गई है. सूत्रों के अनुसार बसपा, भाजपा या सपा से टिकट कटने के बाद बगावत करके चुनाव लड़ने वाले कैंडिडेट का इंतजार कर रही हैं. क्योंकि बसपा में इस समय ऐसा कोई नेता अभी तक सामने नहीं आया है जो मजबूती से चुनाव लड़कर टक्कर दे सके.

बसपा इन दिनों लोकसभा चुनाव लड़ाने के लिए मजबूत उम्मीदवार को तलाश रही है. लेकिन, बसपा को इन दोनों सीटों पर लड़ने के लिए मजबूत कैंडिडेट नहीं मिल सका है. जिस वजह से बहुजन समाज पार्टी के नेता और जिम्मेदार पदाधिकारी ऐसे कैंडिडेट की तलाश कर रहे हैं जो न सिर्फ चुनाव लड़े बल्कि वो चुनाव में लड़ाई में रहने के साथ ही जीत भी हासिल कर सके.

बसपा को बाहरी उम्मीदवार का इंतजार: बहुजन समाज पार्टी की तरफ से अभी तक चार चरणों में कैंडिडेट के नामों की घोषणा की जा चुकी है. लेकिन, इन चार लिस्ट में से किसी भी लिस्ट में संगम नगरी प्रयागराज की दो में से एक भी सीट के उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गयी है.

जबकि भाजपा ने दोनों सीटों के कैंडिडेट के नाम घोषित कर चुकी है. वहीं बसपा अब ऐसे नेताओं का इंतजार कर रही है जो टिकट कटने के बाद अपनी पार्टी छोड़कर बसपा से टिकट मांगने आएं. बसपा की तरफ से दोनों सीटों पर करीब 20 स्थानीय नेताओं ने टिकट के लिए दावेदारी की थी.

लेकिन, उनमें से किसी के नाम पर अभी तक पार्टी में सहमति नहीं बन सकी है. बसपा से जुड़े नेताओं का कहना है कि उनकी पार्टी में टिकट को लेकर मंथन चल रहा है. प्रयागराज की दोनों सीटों पर 25 मई को यानी छठवें चरण में मतदान होना है. अभी मतदान में समय होने की वजह से टिकट की घोषणा होने में देर हो रही है.

बसपा से दूसरे दलों के नेताओं ने भी किया संपर्क: भारतीय जनता पार्टी का टिकट घोषित होने के बाद बहुजन समाज पार्टी के नेताओं से कुछ भाजपा के नेताओं ने भी संपर्क किया है लेकिन, टिकट दिए जाने पर उनकी सहमति नहीं बन सकी है.

भाजपा ने इलाहाबाद सीट से ब्राह्मण उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि फूलपुर लोकसभा सीट से पटेल कैंडिडेट को टिकट दिया गया है. जिसके बाद से बसपा फूलपुर से चुनाव मैदान में उतारने के लिए ब्राह्मण प्रत्याशी तलाश रही है. इलाहाबाद सीट पर बसपा गैर ब्राह्मण नेता की तलाश में जुटी हुई.

प्रयागराज के एक बड़े ब्राह्मण नेता के परिवार से बसपा नेताओं ने फूलपुर या इलाहाबाद सीट से चुनाव लड़ने के लिए संपर्क किया था लेकिन, उस नेता के परिवार ने भाजपा से बगावत करके चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया.

इसके बाद से अब बसपा नेता सपा कांग्रेस गठबंधन के टिकट से कैंडिडेट के घोषित होने का इंतजार कर रही है. जिसके बाद जातीय समीकरण को साधने के साथ बसपा अपने कैंडिडेट के नामों की घोषणा करेगी.

प्रयागराज में सपा कांग्रेस गठबंधन के तहत अभी सिर्फ इलाहाबाद सीट से उज्ज्वल रमण सिंह का चुनाव लड़ना तय हुआ है. अभी उनके टिकट की घोषणा भी कांग्रेस पार्टी की तरफ से नहीं की गई है. लेकिन यह तय माना जा रहा है कि सपा छोड़कर कांग्रेस में आए उज्ज्वल रमण सिंह ही उम्मीदवार होंगे.

बसपा के स्थानीय नेता से लेकर लखनऊ में पार्टी हाईकमान की तरफ से अभी अन्य उम्मीदवारों के नामों की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है, जिससे कि अंत में सबसे बेहतर उम्मीदवार बसपा की तरफ से घोषित किया जा सके.

ये भी पढ़ेंः सुलतानपुर से बसपा ने उदराज वर्मा को बनाया प्रत्याशी, अंबेडकर जयंती पर प्रदेश अध्यक्ष ने की घोषणा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.