बस्ती: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायातवती ने शनिवार को बस्ती के जीआईसी ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीएसपी प्रत्याशी लवकुश पटेल के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि बस्ती में ओबीसी वोटरों की संख्या काफी ज्यादा हैं. इसलिए यहां से अपने एक ओबीसी वर्ग के कार्यकर्ता को टिकट दिया गया है. इस लोकसभा चुनाव में वोटिंग मशीन में गड़बड़ी नहीं हुई, तो भाजपा सत्ता से बाहर हो जाएगी.
बसपा सुप्रीमो कहा है कि जातिवादी, पूंजीवादी, संर्कीण, सांप्रदायिक और द्वेषपूर्ण नीतियों, कथनी-करनी में अंतर होने की वजह से जनता ने इस बार के चुनाव में भाजपा को नकार दिया है. इनकी नाटकबाजी और जुमलेबाजी को देश की जनता समझ चुकी हैं. अच्छे दिन जैसे हवा-हवाई वादे सहित इनके एक चैथाई वादों को जमीनी हकीकत नसीब नहीं हुई. धन्नासेठों के आर्थिक सहयोग से ही भाजपा व अन्य पार्टियां अपना संगठन चलाती हैं और चुनाव लड़ाती हैं, जिसका खुलासा बांड प्रकरण में हुआ है. सुप्रीम कोर्ट के नोटिस देने के बाद इलेक्टोरल बांड का खुलासा हुआ. रिपोर्ट आई, तो जिसमें बसपा नहीं है. उसमें कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और अन्य विरोधी पार्टियां हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश या केन्द्र में सबसे ज्यादा समय तक अगर सत्ता किसी के पास रहा है तो वो काग्रेंस पार्टी है, लेकिन इनकी गलत नीतियों के कारण जनता ने इन्हें नकार दिया और ये सत्ता से बाहर हो गई है. बसपा अपने बल बूते पर चुनाव लड़ रही है. काग्रेंस, सपा और भाजपा द्वारा कई पार्टियों का गठबन्धन करके चुनाव लड़ा जा रहा है. बसपा ने बिना जाति भेदभाव के प्रत्याशियों को मैदान मे उतारा है. इस बार चुनाव फ्री एंड फेयर हुए और वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी नहीं हुई, तो भाजपा सत्ता से बाहर हो जाएंगी और आसानी से सरकार इनकी बनने वाली नहीं है.
ये भी पढ़ें: अफजाल की बेटी नूरिया के हाथ में भाजपा नेताओं की तस्वीर, महिला उत्पीड़न का आरोप - UP LIVE UPDATES