ETV Bharat / state

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने दलित मतदाताओं को कांग्रेस-बीजेपी से सतर्क रहने की दी नसीहत, जानें वजह - Mayawati blames Congress BJP

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने दलित मतदाताओं से कहा कि वह कांग्रेस और बीजेपी से सतर्क रहे. दोनों पार्टियां दलित विरोधी है.

BSP President Mayawati told Dalit voters that Congress and BJP Anti Dalit Lucknow
राहुल गांधी पर बरसीं मायावती (Photo Credit- ETV Bharat)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष उत्तर व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती इन दिनों लगातार कांग्रेस पार्टी पर हमलावर हैं. भारतीय जनता पार्टी से कहीं ज्यादा उनके निशाने पर कांग्रेस है. पहले वह कांग्रेस पर तीखा हमला करती हैं, उसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी को भी जोड़ लेती हैं. अब एक बार फिर हरियाणा और जम्मू कश्मीर को लेकर बीएसपी अध्यक्ष ने दलितों के आरक्षण और संवैधानिक हक को लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है.

हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव लड़ रहीं बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने दलित वर्ग के मतदाताओं को कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी से सतर्क रहने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी को अपना वोट देकर खराब न करें. बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में मतदान करें. बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा कि हरियाणा में हो रहे विधानसभा आमचुनाव के दौरान भी कांग्रेस दलितों की लगातार उपेक्षा कर रही है.

दलितों के तिरस्कार से यह साबित है कि पार्टी में जब अभी सब कुछ ठीक नहीं है. सब कुछ गलत ही है तो आगे क्या होगा? ऐसे में दलित समाज के लोग कांग्रेस और बीजेपी को अपना वोट देकर इसे खराब न करें. वैसे भी हमेशा आरक्षण विरोधी रही कांग्रेस के नेता अब आरक्षण को समय आने पर खत्म करने की बात करते हैं, इसलिए दलित अपना वोट एकतरफा तौर पर बीएसपी को ही दें, क्योंकि यही पार्टी उनके हित और कल्याण की सुरक्षा और संवैधानिक हक दिलाकर उन्हें शासक वर्ग बनाने के लिए लगातार संघर्षरत है.

बीएसपी अध्यक्ष ने हरियाणा के साथ ही जम्मू कश्मीर के चुनाव का भी जिक्र किया. पोस्ट में लिखा कि जम्मू-कश्मीर में दलित वर्ग के लोगों को भी वहां कांग्रेस, भाजपा और अन्य किसी भी गठबंधन के झूठे वादे व अन्य बहकावे आदि में नहीं आना है, बल्कि इनके दलित विरोधी इतिहास को ध्यान में रखें.

ये भी पढ़ें- 24 घंटे में 3 ट्रेनें पलटाने की साजिश: बलिया, मिर्जापुर के बाद महोबा में भी ट्रैक पर मिला सीमेंट का पिलर - Pillar placed on track in Mahoba

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष उत्तर व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती इन दिनों लगातार कांग्रेस पार्टी पर हमलावर हैं. भारतीय जनता पार्टी से कहीं ज्यादा उनके निशाने पर कांग्रेस है. पहले वह कांग्रेस पर तीखा हमला करती हैं, उसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी को भी जोड़ लेती हैं. अब एक बार फिर हरियाणा और जम्मू कश्मीर को लेकर बीएसपी अध्यक्ष ने दलितों के आरक्षण और संवैधानिक हक को लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है.

हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव लड़ रहीं बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने दलित वर्ग के मतदाताओं को कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी से सतर्क रहने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी को अपना वोट देकर खराब न करें. बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में मतदान करें. बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा कि हरियाणा में हो रहे विधानसभा आमचुनाव के दौरान भी कांग्रेस दलितों की लगातार उपेक्षा कर रही है.

दलितों के तिरस्कार से यह साबित है कि पार्टी में जब अभी सब कुछ ठीक नहीं है. सब कुछ गलत ही है तो आगे क्या होगा? ऐसे में दलित समाज के लोग कांग्रेस और बीजेपी को अपना वोट देकर इसे खराब न करें. वैसे भी हमेशा आरक्षण विरोधी रही कांग्रेस के नेता अब आरक्षण को समय आने पर खत्म करने की बात करते हैं, इसलिए दलित अपना वोट एकतरफा तौर पर बीएसपी को ही दें, क्योंकि यही पार्टी उनके हित और कल्याण की सुरक्षा और संवैधानिक हक दिलाकर उन्हें शासक वर्ग बनाने के लिए लगातार संघर्षरत है.

बीएसपी अध्यक्ष ने हरियाणा के साथ ही जम्मू कश्मीर के चुनाव का भी जिक्र किया. पोस्ट में लिखा कि जम्मू-कश्मीर में दलित वर्ग के लोगों को भी वहां कांग्रेस, भाजपा और अन्य किसी भी गठबंधन के झूठे वादे व अन्य बहकावे आदि में नहीं आना है, बल्कि इनके दलित विरोधी इतिहास को ध्यान में रखें.

ये भी पढ़ें- 24 घंटे में 3 ट्रेनें पलटाने की साजिश: बलिया, मिर्जापुर के बाद महोबा में भी ट्रैक पर मिला सीमेंट का पिलर - Pillar placed on track in Mahoba

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.