लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष उत्तर व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती इन दिनों लगातार कांग्रेस पार्टी पर हमलावर हैं. भारतीय जनता पार्टी से कहीं ज्यादा उनके निशाने पर कांग्रेस है. पहले वह कांग्रेस पर तीखा हमला करती हैं, उसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी को भी जोड़ लेती हैं. अब एक बार फिर हरियाणा और जम्मू कश्मीर को लेकर बीएसपी अध्यक्ष ने दलितों के आरक्षण और संवैधानिक हक को लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है.
1. हरियाणा में हो रहे विधानसभा आमचुनाव के दौरान भी कांग्रेस द्वारा दलितों की लगातार की जा रही उपेक्षा व तिरस्कार से यह साबित है कि पार्टी में जब अभी सब कुछ ठीक नहीं है, गलत है तो आगे क्या होगा? ऐसे में दलित समाज के लोग कांग्रेस व बीजेपी आदि को अपना वोट देकर इसे खराब न करें। 1/3
— Mayawati (@Mayawati) September 29, 2024
हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव लड़ रहीं बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने दलित वर्ग के मतदाताओं को कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी से सतर्क रहने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी को अपना वोट देकर खराब न करें. बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में मतदान करें. बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा कि हरियाणा में हो रहे विधानसभा आमचुनाव के दौरान भी कांग्रेस दलितों की लगातार उपेक्षा कर रही है.
3. साथ ही, जम्मू-कश्मीर में दलित वर्ग के लोगों को भी वहाँ कांग्रेस, भाजपा व अन्य किसी भी गठबंधन आदि के मिथ्या वादे व अन्य बहकावे आदि में नहीं आना है बल्कि इनके दलित विरोधी इतिहास को ध्यान में रखते हुए अपना कीमती वोट एकतरफा तौर पर बीएसपी को ही दें, यही सभी से पुरज़ोर अपील। 3/3
— Mayawati (@Mayawati) September 29, 2024
दलितों के तिरस्कार से यह साबित है कि पार्टी में जब अभी सब कुछ ठीक नहीं है. सब कुछ गलत ही है तो आगे क्या होगा? ऐसे में दलित समाज के लोग कांग्रेस और बीजेपी को अपना वोट देकर इसे खराब न करें. वैसे भी हमेशा आरक्षण विरोधी रही कांग्रेस के नेता अब आरक्षण को समय आने पर खत्म करने की बात करते हैं, इसलिए दलित अपना वोट एकतरफा तौर पर बीएसपी को ही दें, क्योंकि यही पार्टी उनके हित और कल्याण की सुरक्षा और संवैधानिक हक दिलाकर उन्हें शासक वर्ग बनाने के लिए लगातार संघर्षरत है.
बीएसपी अध्यक्ष ने हरियाणा के साथ ही जम्मू कश्मीर के चुनाव का भी जिक्र किया. पोस्ट में लिखा कि जम्मू-कश्मीर में दलित वर्ग के लोगों को भी वहां कांग्रेस, भाजपा और अन्य किसी भी गठबंधन के झूठे वादे व अन्य बहकावे आदि में नहीं आना है, बल्कि इनके दलित विरोधी इतिहास को ध्यान में रखें.
ये भी पढ़ें- 24 घंटे में 3 ट्रेनें पलटाने की साजिश: बलिया, मिर्जापुर के बाद महोबा में भी ट्रैक पर मिला सीमेंट का पिलर - Pillar placed on track in Mahoba