लखनऊ: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए बहुजन समाज पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम ने बताया कि इन सभी 40 स्टार प्रचारकों की सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश को भेज दी गई है. यही बसपा के अधिकृत प्रचारक होंगे. जो चुनाव के दौरान पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार प्रसार करेंगे. इससे पहले पार्टी 40-40 स्टार प्रचारकों की दो सूची जारी कर चुकी है. उन सूची में भी कई बड़े नेताओं के नाम शामिल नहीं किए गए थे. इस बार भी कई बड़े नाम पार्टी ने किनारे लग दिए हैं.
बहुजन समाज पार्टी के स्टार प्रचारकों में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती, नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद, राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, विधायक उमाशंकर सिंह, राजकुमार गौतम, शमसुद्दीन राइन, विजय वर्मा, नौशाद अली, अनिल पाल, संजय गौतम, एमएलसी भीमराव अंबेडकर, रामनाथ रावत, उमाशंकर गौतम, जयवीर सिंह, गंगाराम गौतम, डॉक्टर सुशील कुमार उर्फ मुन्ना, अखिलेश अंबेडकर, नरेंद्र कुशवाहा, जितेंद्र संखवार, सूरज सिंह जाटव, प्रवेश कुरील, जफर मलिक, ओंकार सिंह, ब्रह्म स्वरूप सागर, दिनेश चंद्र, इंदल राम, राजकुमार कुरील, प्रदीप गौतम, सुखराम प्रजापति, राधेश्याम भारती, हेमराज वर्मा, विकास राजवंशी, राजेश्वर सिंह कुशवाहा, रामविलास गौतम, वीर सिंह अंबेडकर, सुनील जाटव, राजकुमार कप्तान ज्ञान चंद्र संखवार,अजय कुमार गौतम.
पार्टी की तरफ से चौथे चरण के स्टार प्रचारकों की इस सूची में इस बार एमएलसी भीमराव अंबेडकर को भी जगह मिली है. हालांकि पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी गौतम और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मायावती के भाई आनंद को इस बार भी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं किया है.
ये भी पढ़े: बसपा सुप्रीमो मायावती ने पहले चरण की वोटिंग से पहले की अपील, कहा- बिना डरे करें वोट, मंदिर-मस्जिद के नाम पर वोट का न हो गलत इस्तेमाल