अलीगढ़ : मुसलमानों को अधिक बच्चे पैदा करने की नसीहत देकर चर्चा में आने वाले गुफरान नूर को बसपा ने अलीगढ़ सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है. गुफरान नूर एआईएमआईएम (AIMIM) के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे हैं और महापौर पद के लिए चुनाव लड़ चुके हैं. वहीं भाजपा ने तीसरी बार सतीश गौतम पर भरोसा जताया है. जबकि समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है.
राष्ट्रीय महासचिव ने की घोषणा
क्राउन रेजीडेंसी में गुरुवार को बसपा की प्रेसवार्ता में राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद बाबू मुनकाद अली ने अलीगढ़ से प्रत्याशी की घोषणा की. इस दौरान आगरा, अलीगढ़, कानपुर मंडल प्रभारी सूरज सिंह भी मौजूद रहे. अलीगढ़ के मुद्दों पर बात करते हुए बसपा प्रत्याशी गुफरान नूर ने कहा कि इस सरकार में विकास कागजों में पैदा हुआ और कागजों में ही खत्म हो गया. मोहल्ले, गली-कूचों, गांव में हर जगह बीजेपी का विरोध है. कहा कि इंसानियत से बड़ा मुद्दा हिन्दुस्तान के अंदर नहीं है. कुछ पार्टी, संगठनों ने ऐसे हालात पैदा कर दिए हैं कि गरीबों, मजलूमों के साथ जुल्म हो रहा है. गरीबों के लिए शिक्षा, अस्पताल बहुत जरूरी है.
अधिक बच्चे पैदा करने का दिया था बयान
गुफरान AIMIM में जिलाध्यक्ष रहते हुए मुसलमानों को अधिक से अधिक बच्चे पैदा करने का विवादास्पद बयान देकर घिर चुके हैं. इस पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि किसी ने सोशल मीडिया पर इसे डाल दिया था. हम इस्लाम की बात कर रहे थे. इसमें क्या प्रॉब्लम है. कहा कि भाजपा के बड़े-बड़े कद्दावर नेता ज्यादा बच्चे पैदा करने की बात करते हैं. कहा कि बहन जी ने मुझ पर भरोसा किया है. मैं पार्टी का एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं और बहन जी ने आशीर्वाद दिया है. छोटे से कार्यकर्ता को बड़ी जिम्मेदारी दी है.
साजिश के तहत हरवाया जाता है चुनाव
इस मौके पर पूर्व सांसद मुनकाद अली ने कहा कि चार बार उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनी और जिस तरीके से चली, उससे सर्वसमाज खुश रहा. कहा कि चुनाव के मुद्दे बताने की जरूरत नहीं है. आज भी लोग बहुजन समाज पार्टी की सरकार को याद करते हैं और बेहतर मानते हैं. कहा कि साजिश के तहत हमें चुनाव हरवाया जाता है लेकिन बार-बार साजिश नहीं चलेगी. बहुजन समाज पार्टी सर्वसमाज के बीच में गई है और अच्छे नतीजे मिलेंगे.