ETV Bharat / state

बसपा प्रत्याशी श्रीकला रेड्डी लाव-लश्कर के साथ पहुंची जौनपुर, कहा- धनंजय सिंह ने 25 सालों से की जनता की सेवा - Jaunpur Lok Sabha seat - JAUNPUR LOK SABHA SEAT

जौनपुर से बसपा प्रत्याशी श्रीकला रेड्डी ने अपने चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 19, 2024, 9:34 PM IST

बसपा प्रत्याशी श्रीकला रेड्डी शुक्रवार को पूरे लाव लश्कर और भारी संख्या में समर्थकों के साथ जौनपुर पहुंचीं.

जौनपुर: बसपा प्रत्याशी श्रीकला रेड्डी शुक्रवार को पूरे लाव लश्कर और भारी संख्या में समर्थकों के साथ जौनपुर पहुंचीं और चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया. जनपद की सीमा में दाखिल होते ही पार्टी प्रत्याशी का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। श्री कला रेड्डी ने बीएसपी मुखिया मायावती का आभार जताया. कहा कि बहन जी ने विश्वास जताया है और हम यह सीट जीतकर उन्हें सौंपेंगे. श्रीकला का कारवां नगर में पहुंचकर जेसिज चौराहे के पास एक मैरेज लॉन में जनसभा में तब्दील हो गया.

बसपा प्रत्याशी के रूप में जनपद आगमन के बाद श्रीकला रेड्डी ने मीडिया से भी बात की. कहा कि मेरे पति ने पिछले 25 वर्षो से जनता की सेवा की है. वे निःस्वार्थ भाव से गरीबों मजलूमों का वगैर भेदभाव के कार्य करते रहे हैं. जिसके कारण मुझे इस चुनाव में हर वर्ग समुदाय का आर्शीवाद मिलेगा. श्रीकला ने कहा कि हम शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, सड़क पानी के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं. यही उद्देश्य पति धनंजय सिंह और ससुर राजदेव सिंह का है. आज भी मैं पूरे परिवार के साथ गांव में ही रहूती हूं. मुझे अच्छी तरह से जनता का दुःख दर्द पता है.

श्रीकला ने कहा कि मैं मैजूदा समय में जिला पंचायत की अध्यक्ष हूं. मै इस पद रहते हुए जिले का विकास कर रही हूं. कहा कि जब मैं चुनाव प्रचार में एक गांव में गई थी तो पाया कि पिछले 40 वर्षो से वहां सड़क ही नहीं थी. चुनाव जीतने के बाद पहले उस गांव की रोड बनवाई है.

श्रीकला अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिखीं. कहा कि यहां उन्हें हर वर्ग और समुदाय का समर्थन मिल रहा है. उनका चुनाव क्षेत्र की जनता लड़ रही है. श्रीकला ने बसपा मुखिया का भी आभार जताया. वहीं बसपा प्रत्याशी के तौर पर जनपद आगमन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला.

यह भी पढ़ें : पेरिस में शादी...माफिया धनंजय सिंह की तीसरी पत्नी, जौनपुर से राजनीति, जानिए कौन हैं श्रीकला रेड्डी - Jaunpur Lok Sabha Seat

यह भी पढ़ें : राजनीति Vs माफियागिरी; जौनपुर में मायावती का बड़ा दांव, दो पूर्व मंत्रियों के सामने माफिया धनंजय सिंह की पत्नी को उतारा - Election 2024

बसपा प्रत्याशी श्रीकला रेड्डी शुक्रवार को पूरे लाव लश्कर और भारी संख्या में समर्थकों के साथ जौनपुर पहुंचीं.

जौनपुर: बसपा प्रत्याशी श्रीकला रेड्डी शुक्रवार को पूरे लाव लश्कर और भारी संख्या में समर्थकों के साथ जौनपुर पहुंचीं और चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया. जनपद की सीमा में दाखिल होते ही पार्टी प्रत्याशी का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। श्री कला रेड्डी ने बीएसपी मुखिया मायावती का आभार जताया. कहा कि बहन जी ने विश्वास जताया है और हम यह सीट जीतकर उन्हें सौंपेंगे. श्रीकला का कारवां नगर में पहुंचकर जेसिज चौराहे के पास एक मैरेज लॉन में जनसभा में तब्दील हो गया.

बसपा प्रत्याशी के रूप में जनपद आगमन के बाद श्रीकला रेड्डी ने मीडिया से भी बात की. कहा कि मेरे पति ने पिछले 25 वर्षो से जनता की सेवा की है. वे निःस्वार्थ भाव से गरीबों मजलूमों का वगैर भेदभाव के कार्य करते रहे हैं. जिसके कारण मुझे इस चुनाव में हर वर्ग समुदाय का आर्शीवाद मिलेगा. श्रीकला ने कहा कि हम शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, सड़क पानी के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं. यही उद्देश्य पति धनंजय सिंह और ससुर राजदेव सिंह का है. आज भी मैं पूरे परिवार के साथ गांव में ही रहूती हूं. मुझे अच्छी तरह से जनता का दुःख दर्द पता है.

श्रीकला ने कहा कि मैं मैजूदा समय में जिला पंचायत की अध्यक्ष हूं. मै इस पद रहते हुए जिले का विकास कर रही हूं. कहा कि जब मैं चुनाव प्रचार में एक गांव में गई थी तो पाया कि पिछले 40 वर्षो से वहां सड़क ही नहीं थी. चुनाव जीतने के बाद पहले उस गांव की रोड बनवाई है.

श्रीकला अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिखीं. कहा कि यहां उन्हें हर वर्ग और समुदाय का समर्थन मिल रहा है. उनका चुनाव क्षेत्र की जनता लड़ रही है. श्रीकला ने बसपा मुखिया का भी आभार जताया. वहीं बसपा प्रत्याशी के तौर पर जनपद आगमन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला.

यह भी पढ़ें : पेरिस में शादी...माफिया धनंजय सिंह की तीसरी पत्नी, जौनपुर से राजनीति, जानिए कौन हैं श्रीकला रेड्डी - Jaunpur Lok Sabha Seat

यह भी पढ़ें : राजनीति Vs माफियागिरी; जौनपुर में मायावती का बड़ा दांव, दो पूर्व मंत्रियों के सामने माफिया धनंजय सिंह की पत्नी को उतारा - Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.