नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद लोकसभा सीट से अतुल गर्ग के सांसद बनने के बाद सदर विधानसभा सीट खाली है. इस सीट पर अब उपचुनाव होना है. उपचुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने सदर विधानसभा सीट से रवि गौतम को प्रत्याशी बनाया था. हालांकि, रवि गौतम ने आज खुद अपना टिकट काटने की जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने बसपा के नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए.
रवि गौतम ने एक बयान में कहा कि कुछ दलालों और ठेकेदारों को बस पैसा चाहिए. उन्होंने बसपा के कई बड़े नेताओं का टिकट कटने के पीछे इन लोगों का हाथ होने का आरोप लगाया. इसके साथ पार्टी के कई कोऑर्डिनेटरों पर भी रवि गौतम ने गंभीर आरोप लगाए हैं. टिकट कटने के बाद उनका कहना है कि टिकट की घोषणा के बाद से ही चुनाव प्रचार में जुट गए थे. सुबह घर से निकलते थे और देर रात तक लोगों के बीच जाकर चुनाव प्रचार करते थे. औसतन हर दिन 20 मीटिंग की जा रही थी.
रवि गौतम ने फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा है, "आज बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि दलालों, विश्वासघाती लोगों ने इकट्ठा होकर मेरा विधानसभा-56 से विधायक का टिकट कटवा दिया. आज संघर्ष, त्याग, बलिदान के आगे पैसा जीत गया, बहुजन समाज पार्टी को हमेशा मैंने अपना घर माना, जिसमें मेरी तीन-तीन पीढ़ियों ने अपना खून, पसीना बहाया. मेरे जैसे नौजवान को समाज ने काम करने का हमेशा मौका दिया पर आज पार्टी के कुछ दलालों ने समाज का मनोबल तोड़ दिया. मेरी आप सब से प्राथना हैं कि जो मेरे साथ हुआ आगे भविष्य में किसी नौजवान के साथ न हो, इस पर हमें जरूर विचार करना चाहिए. जब तक इस शरीर में जान खून का एक-एक कतरा समाज के नाम होगा. ना झुके है, ना झुकेंगे, आत्मसम्मान की लड़ाई आखरी दम तक लड़ेंगे."
उनका कहना है कि उनका टिकट सिर्फ इसलिए काटा गया है कि उनके पास पैसा नहीं है. उनका आरोप है कि कुछ लोगों ने उनसे जमीन पर मेहनत कराई और जब उन्होंने जमीन पर जाकर काम करना शुरू किया तो कुछ लोगों ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को गुमराह कर टिकट कटवा दिया. रवि गौतम द्वारा रविवार को सुबह दस बजे विजयनगर स्थित डॉ बीआर अंबेडकर पार्क में लोगों से पहुंचने की अपील की गई है.
ये भी पढ़ें: