नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे और मौजूदा विधायक राजकुमार आनंद रविवार को बहुजन समाज पार्ट (बसपा) में शामिल हो गए. इसके साथ ही बसपा ने उन्हें नई दिल्ली लोकसभा सीट से प्रत्याशी भी घोषित कर दिया.
सोमवार को राजकुमार आनंद ने नई दिल्ली से अपना नामांकन भरा. नामांकन के दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्यौरा भी भरा. इस हलफनामे के मुताबिक राजकुमार आनंद के पास 80 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. आनंद ने अपनी आमदनी का स्त्रोत व्यापार और व्यावसायिक और रिहायशी इमारतों से आने वाले किराए को बताया है.
आनंद ने अपने हलफनामे में 32 करोड़ रुपये की देनदारी भी बताई है. उनके पास आगरा, हरियाणा, मथुरा और दिल्ली में कई व्यावसायिक और रिहायशी इमारतें भी हैं. इसके अलावा एक करोड़ रुपये से ज्यादा की खेती योग्य जमीन भी है. उनकी पत्नी के पास 20 लाख रुपये से अधिक के गहने भी हैं.
उन्होंने दो करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश बांड, डिबेंचर और शेयर मार्केट में इनवेस्ट कर रखा है. उनके पास 2014 मॉडल की एक फॉर्चूनर कार है जिसकी मौजूदा कीमत सात लाख रुपये है. बता दें कि राजकुमार आनंद वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की टिकट पर पटेल नगर (सुरक्षित) सीट से विधायक चुने गए थे. उनसे पहले इनकी पत्नी वीना आनंद विधायक थीं. 2020 में विधायक प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करते समय राजकुमार आनंद ने अपनी संपत्ति 78 करोड़ रुपये बताई थी. करीब डेढ़ साल पहले मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का इस्तीफा लेने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजकुमार आनंद को कैबिनेट मंत्री बनाया था.
सोमवार को राजकुमार आनंद ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में ताल ठोक दी है. राजकुमार आनंद ने कुछ दिनों पहले ही दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल दोनों पर आरोप लगाये थे उन्होंने कहा था कि पार्टी के भीतर दलितों को सम्मान नहीं मिला. बीएसपी ज्वाइन करने के बाद राजकुमार आनंद ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि मैं अपनी पार्टी में वापस आ गया हूं.
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के बीच BSP में शामिल हुए पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद, नई दिल्ली सीट से लड़ेंगे चुनाव
ये भी पढ़ें-दिल्ली में आज आसमान से बरसेगी आग, तापमान 42 के पार पहुंचने के आसार, अगले हफ्ते बादल-बारिश देंगे राहत