कुचामनसिटी: भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को लेकर उपभोक्ता आए दिन शिकायतें करते रहते हैं, लेकिन इस बार बीएसएनएल ने एक ऐसी सर्विस शुरू की है, जिसकी चर्चा चहुंओर है. बीएसएनएल ने अपनी नेशनल वाई-फाई रोमिंग सर्विस शुरू की है. इसकी मदद से बीएसएनएल के एफटीटीएच (फाइबर-टू-दे-होम) यूजर्स पूरे भारत में कहीं भी बीएसएनएल के नेटवर्क से कनेक्ट कर सकेंगे.
बीएसएनल के उपमंडल अधिकारी जीआर मीणा ने बताया कि अभी तक बीएसएनएल के एफटीटीएच यूजर्स केवल अपने राउटर की रेंज के भीतर ही इंटरनेट का उपयोग ले सकते थे, लेकिन अब उपभोक्ता राउटर भले घर या दुकान में हो, लेकिन इंटरनेट कहीं भी यूज कर सकता है. यह सर्विस शुरू होने के बाद कुचामन में अब तक 100 से अधिक उपभोक्ताओं ने इस सर्विस का लाभ उठाना भी शुरू कर दिया है. शहर में बीएसएनएल एफटीटीएच के करीब 1650 उपभोक्ता हैं.
पढ़ें: अब Jio और Airtel की तरह BSNL में भी मिलेगी यह सर्विस, नहीं देना होगा कोई अतिरिक्त शुल्क
इस तरह से ले सकेंगे सर्विस का लाभ: उपमंडल अधिकारी मीणा ने बताया कि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यूजर्स के पास बीएसएनएल का एक एक्टिव एफटीटीएच प्लान होना जरूरी है. उपभोक्ता को सबसे पहले बीएसएनएल वाई-फाई रोमिंग पोर्टल पर जाना होगा. इसके बाद बीएसएनएल एफटीटीएच पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर डालकर केपचा डालने की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी. इसके बाद ओटीपी वेरिफिकेशन को पूरा करना होगा.
वेरिफिकेशन पूरा होते ही बीएसएनएल की वाई-फाई सर्विस के तहत हाई-स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस सर्विस के तहत बीएसएनएल यूजर्स को अपने बीएसएनएल एफटीटीएच कनेक्शन को देशभर में किसी भी बीएसएनएल वाई-फाई हॉटस्पॉट से जोड़ने की सुविधा मिल सकेगी. इसके लिए चाहे कनेक्शन घर या दुकान किसी भी जगहों पर हो. बीएसएनएल के उपभोक्ता प्रकाश दाधीच ने बताया कि बीएसएनएल की यह सर्विस अब तक की सबसे अच्छी सर्विस मानी जा रही है. अब अन्य कम्पनियों के उपभोक्ता भी बीएसएनएल की ओर आकर्षित हो रहे हैं. बीएसएनएल ने इस बार निजी कंपनियों के मुकाबले एक अलग पहचान देने का प्रयास किया है.
वाई-फाई रोमिंग सर्विस के फायदे: नेशनल वाई-फाई रोमिंग सर्विस के जरिए यूजर्स देश में कहीं भी बीएसएनएल का नेटवर्क मिलने पर अपने एक्टिव सब्सक्रिप्शन के माध्यम से इंटरनेट एक्सेस कर सकेंगे. यदि यूजर किसी ग्रामीण इलाके में भी है और वहां बीएसएनएल का वाई-फाई नेटवर्क मौजूद है तो वे वहां भी हाई-स्पीड इंटरनेट का लाभ उठा पाएंगे. बीएसएनएल का 4जी नेटवर्क भी अभी भी पूरी तरह से रोलआउट नहीं हो पाया है. इससे इस नई सर्विस की अहमियत और भी बढ़ जाती है.