अनूपगढ़. राजस्थान में ही नहीं देश के लगभग सभी राज्यों में गर्मी अपना रौद्र रूप दिखा रही है. सुबह सात बजे से ही गर्मी का जो दौर शुरू होता है, देर शाम तक जारी रहता है. आम आदमियों के साथ बेजुबान पशु-पक्षियों की भी हालत खराब हो रही है. लोग अपने घरों में कूलर और ऐसी चलाकर गर्मी से राहत पाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन देश के हर नागरिक की सुरक्षा के लिए सीमा पर तैनात जवान आसमान से बरसती इस आग में भी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. उनके हौसलें इस गर्मी की तपन से कहीं ज्यादा बड़े है.
अनूपगढ़ जिले की भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित कैलाश पोस्ट पर महिला और पुरुष जवान लगातार अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. यदि तापमान की बात करें तो पिछले एक पखवाड़े से तापमान 46 डिग्री पर लगातार बना हुआ है. सीमा पर चारों तरफ रेत ही रेत होने के कारण गर्मी की तपिश कुछ अधिक ही महसूस होती है. इस पोस्ट के कम्पनी कमांडेंट मुरलीधर ने बताया कि कई बार लू के थपेड़े असहनीय हो जाते हैं. कभी आंधी चलती है तो गर्म हवा के साथ रेत उड़ती है, जिससे हालत खराब हो जाती है लेकिन सर पर टोपी लगाए, आंखों पर गॉगल्स और साथ में पानी की बोतल लिए महिला और पुरुष जवान अपना फर्ज अदा कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- मानसून का गर्भकाल नौतपा, इस बार 25 मई से 2 जून तक सूर्य का दिखेगा प्रचंड रूप - Nautapa 2024
गर्मी से बचाव के लिए दी गई हिदायतें : इस पोस्ट पर तैनात कम्पनी कमांडेंट मुरलीधर ने बताया कि देश की सरहद की सुरक्षा में लगे जवानों को प्रतिदिन छह घंटे ड्यूटी करनी होती है. गर्मी पिछले वर्ष से इस बार कुछ अधिक है तो जवानों को गर्मी से बचाव के लिए कुछ हिदायतें दी गई हैं. उन्होंने बताया कि जवानों को नीम्बू पानी सहित अन्य पेय पदार्थ उपलब्ध करवाए जा रहे हैं ताकि वे गर्मी से अपना बचाव कर सके. इसके साथ-साथ जवानों को अपने साथ चीनी, नमक, प्याज, पानी आदि रखने की हिदायत दी गयी है ताकि वे इस भयंकर गर्मी से खुद का बचाव कर सकें. इस पोस्ट पर कूल रूम बनाये गए हैं ताकि यदि किसी जवान की तबियत खराब हो जाए तो उसके प्राथमिक उपचार दिया जा सके.
आगामी एक सप्ताह नहीं है गर्मी से राहत के आसार : मौसम विभाग की माने तो आगामी एक सप्ताह तक गर्मी से बचाव के आसार नहीं है. 25 मई से नौतपा शुरू हो रहा है इसके साथ साथ 25 और 26 मई को तापमान पचास डिग्री के पर जाने का अलर्ट भी जारी किया गया है. ऐसे में सीमा पर तैनात जवानों को और अधिक सावधानी बरतने के लिए कहा गया है.