ETV Bharat / state

जैसलमेर में ऐतिहासिक गड़ीसर सरोवर के किनारे सरहद के रखवालों ने किया योग - bsf jawans on yoga day - BSF JAWANS ON YOGA DAY

सीमा सुरक्षा बल ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां शुरू कर दी है. बीएसएफ के जवान और अधिकारी जैसलमेर की ऐतिहासिक गड़ीसर सरोवर के किनारे योग किया. जवान न केवल स्वयं को फिट रखने के लिए बल्कि जनता में जागरूकता भी पैदा करने के लिए भी योग कर रहे हैं.

BSF JAWANS ON YOGA DAY
गड़ीसर सरोवर के किनारे सरहद के रखवालों ने किया योग (Etv Bharat Jaisalmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 19, 2024, 12:43 PM IST

Updated : Jun 19, 2024, 1:14 PM IST

सरहद के रखवालों ने किया योग (photo etv bharat jaisalmer)

जैसलमेर. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा. बीएसएफ ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है. जैसलमेर की ऐतिहासिक इमारतों पर बीएसएफ के जवान और अधिकारी योग का अभ्यास कर रहे हैं. इसी कड़ी में जवानों ने जैसलमेर के ऐतिहासिक गड़ीसर लेक के किनारे योग का अभ्यास कर फिट रहने का संदेश दे रहे हैं.

बीएसएफ के डीआईजी योगेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि 191 बीएन बटालियन के जवानों ने सुबह लेक के किनारे योग किया. इस दौरान राठौड़ सहित बीएसएफ के अन्य अधिकारी व जवान मौजूद रहे. सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी व जवान लोगों को फिट रहने का संदेश देने के साथ-साथ जवानों को योग का महत्व भी बता रहे हैं.

पढ़ें: बीएसएफ ने दिया साइकिल रैली से योग के प्रति जागरूकता का संदेश

बीएसएफ के अधिकारियों और कर्मचारियों की मानसिक व शारीरिक फिटनेस के लिए योग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि वे फिट रह सकें. साथ ही परिवार को भी फिट रख सकें. इसमें शरीर के फिट रहने के साथ-साथ मानसिक तौर भी शांति आदि का अभ्यास होता है. बदलते मौसम और विषम परिस्थितियों में ड्यूटी कर रहे जवानों और अधिकारियों को योग करने से बहुत से फायदे भी मिल रहे हैं. सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी व जवान लोगों को फिट रहने का संदेश देने के साथ साथ जवानों को योग का महत्व भी बता रहे हैं. पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा.

सरहद के रखवालों ने किया योग (photo etv bharat jaisalmer)

जैसलमेर. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा. बीएसएफ ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है. जैसलमेर की ऐतिहासिक इमारतों पर बीएसएफ के जवान और अधिकारी योग का अभ्यास कर रहे हैं. इसी कड़ी में जवानों ने जैसलमेर के ऐतिहासिक गड़ीसर लेक के किनारे योग का अभ्यास कर फिट रहने का संदेश दे रहे हैं.

बीएसएफ के डीआईजी योगेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि 191 बीएन बटालियन के जवानों ने सुबह लेक के किनारे योग किया. इस दौरान राठौड़ सहित बीएसएफ के अन्य अधिकारी व जवान मौजूद रहे. सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी व जवान लोगों को फिट रहने का संदेश देने के साथ-साथ जवानों को योग का महत्व भी बता रहे हैं.

पढ़ें: बीएसएफ ने दिया साइकिल रैली से योग के प्रति जागरूकता का संदेश

बीएसएफ के अधिकारियों और कर्मचारियों की मानसिक व शारीरिक फिटनेस के लिए योग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि वे फिट रह सकें. साथ ही परिवार को भी फिट रख सकें. इसमें शरीर के फिट रहने के साथ-साथ मानसिक तौर भी शांति आदि का अभ्यास होता है. बदलते मौसम और विषम परिस्थितियों में ड्यूटी कर रहे जवानों और अधिकारियों को योग करने से बहुत से फायदे भी मिल रहे हैं. सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी व जवान लोगों को फिट रहने का संदेश देने के साथ साथ जवानों को योग का महत्व भी बता रहे हैं. पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा.

Last Updated : Jun 19, 2024, 1:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.