चतराः जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के छलटा गांव निवासी बीएसएफ जवान अमित कुमार दांगी का पार्थिव शरीर दो दिनों बाद बुधवार को पैतृक गांव छलटा पहुंचा. पार्थिव शरीर को बीएसएफ की स्पेशल गाड़ी से प्रयागराज से पैतृक गांव लाया गया. जवान के पार्थिव शरीर को लेकर जैसे ही बीएसएफ की गाड़ी गांव पहुंची तो पूरे इलाके का माहौल गमगीन हो गया. मृतक जवान अमित दांगी के सम्मान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने मानव शृंखला बनाकर जवान के पार्थिव शरीर लेकर गांव पहुंची गाड़ी और बीएसएफ के काफिले पर पुष्प वर्षा कर श्रद्धांजलि दी.
राजकीय सम्मान के साथ दी गई सलामी
शव को देखकर परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. आसपास के लोग परिजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे. काफी हिम्मत के साथ परिजनों और ग्रामीणों ने जवान का अंतिम दर्शन किया. इसके बाद गांव के स्थानीय श्मशान घाट में बीएसएफ जवान अमित दांगी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी गई. जिसके उपरांत जवान का अंतिम संस्कार किया गया.
यूपी में सड़क हादसे के शिकार हो गया था जवान
गौरतलब हो कि बीएसएफ जवान अमित दांगी गुजरात के भुज में पदस्थापित था. इसी दौरान वह बीते 18 फरवरी को छुट्टी लेकर अपने घर आ रहा था. इसी दौरान बीच रास्ते में ही यूपी के प्रयागराज में हुए सड़क हादसे में जवान की मौत हो गई थी.
मृतक जवान को शहीद का दर्जा देने की मांग
वहीं मृतक जवान के समान में प्रखंड के व्यवसायियों ने स्वेच्छा से अपनी-अपनी दुकानें भी बंद रखी. वहीं इस दौरान मृतक बीएसएफ के जवान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे जिला परिषद उपाध्यक्ष बृजकिशोर तिवारी ने मृतक जवान को शहीद का दर्जा देने की मांग की.
ये भी पढ़ें-
शहीद मनोज कुमार सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा चतरा, गमगीन हुआ माहौल
सुकन पासवान अमर रहें से गूंज उठा पलामू, अमानत नदी के तट पर हुआ शहीद जवान का अंतिम संस्कार