श्रीगंगानगर : सरहदी जिले के श्रीकरणपुर बॉर्डर के समीप एक पाकिस्तानी नागरिक को भारतीय सीमा में घुसते हुए पकड़ा गया है. घुसपैठिए को बीएसएफ ने हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया है. बीएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियां उस व्यक्ति से पूछताछ करने में जुटी हुई हैं. हालांकि, अब तक वह जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. इसके चलते अब उससे जेआईसी (संयुक्त पूछताछ समिति) में सख्त पूछताछ की जाएगी.
एसपी गौरव यादव ने जानकारी दी कि शुक्रवार की रात यह व्यक्ति मझीवाला बॉर्डर के पास भारतीय क्षेत्र में घुस आया था. बॉर्डर पर मुस्तैद बीएसएफ के जवानों ने उसे देखते ही अलर्ट किया. जवानों ने उसे रुकने की चेतावनी दी, पर वह नहीं रुका, जिसके बाद उसे तत्काल पकड़ लिया गया. सुरक्षा बलों ने तुरंत उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. अब तक की जांच में यह व्यक्ति सहयोग नहीं कर रहा है. हालांकि, कोई भी संदिग्ध वस्तु भी बरामद नहीं हुई है, जिससे उसकी मंशा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. फिलहाल बीएसएफ ने उसे पुलिस को सौंप दिया है.
इसे भी पढ़ें- Rajasthan: श्रीगंगानगर में भारत-पाक सीमा से बरामद हुआ चीन निर्मित ड्रोन
जेआईसी में कड़ी पूछताछ होगी : पाकिस्तानी घुसपैठिए से जेआईसी में गहराई से पूछताछ की जाएगी. भले ही उसके पास से कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू से जांच कर रही हैं, यह जानने की कोशिश हो रही हैं कि आखिर उसने भारतीय सीमा में क्यों घुसपैठ की ?बीएसएफ और पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के क्षेत्रों में भी स्थानीय लोगों से बातचीत की है. ग्रामीणों को सख्त हिदायत दी गई है कि यदि उन्हें किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखाई देती है तो वे तुरंत बीएसएफ या पुलिस को सूचित करें. सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में चौकसी बढ़ा दी गई है और लगातार निगरानी रखी जा रही है.