ETV Bharat / state

बलिया में जमीन के विवाद में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार - Brutal murder of young man

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 11, 2024, 12:59 PM IST

बलिया में युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
बलिया में युवक की हत्या (photo credit- Etv Bharat)
एएसपी अनिल कुमार झा ने दी जानकारी (video credit- etv bharat)

बलिया : दुबहर थाना क्षेत्र के हरिछपरा ओझवलिया गांव में जमीन के विवाद में एक युवक पर कुछ लोगों में चाकू से हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. चीख-पुकार सुनकर लोग बचाव के लिए दौड़े. जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल युवक जिला अस्पताल भिजवाया. वहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

दुबहर थाना क्षेत्र के ओझवलिया गांव निवासी रघुवंश वर्मा एवं भिखारी वर्मा के बीच काफी दिनों से जमीन का विवाद चल रहा था. रघुवंश वर्मा की तरफ से हरिछपरा ओझवलिया गांव निवासी मृत्युंजय तिवारी पुत्र मनोज तिवारी ने दो-चार दिन पहले भिखारी वर्मा के परिवार के लोगों से बुलाने और आकर मिलने की बात कही थी. यह बात भिखारी वर्मा के लोगों को नागवार लगी.

मंगलवार की शाम करीब सात बजे मृत्युंजय तिवारी उर्फ छोटू रोज की तरह जनरल स्टोर का बकाया पैसा की वसूली ले लिए जा रहा था. जैसे ही वह गांव के कृपाशंकर तिवारी के ट्यूबवेल के पास पहुंचा, वैसे ही पहले से घात लगाए भिखारी वर्मा के लड़कों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिसे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

इसे भी पढ़े-लापता किशोरी की प्रेमी ने की थी हत्या; महाराष्ट्र में फेंका था शव, आरोपी गिरफ्तार

इसके बाद घटना की बात जंगल में आग की तरह फैल गई. मौके पर सैकड़ो की भीड़ इकट्ठा हो गई और किसी ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही दुबहर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल की. घायल को जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया.

इस मामले में मृतक के पिता मनोज तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने ओझवलिया निवासी तीन लोगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. एएसपी उत्तरी अनिल कुमार झा ने बताया, कि मृतक के पिता की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़े-हैवानियत! अवैध संबंध के शक में पति ने की पत्नी की बेरहमी से हत्या, एक हाथ उखाड़कर नाले में फेंका - Husband brutally murders wife

एएसपी अनिल कुमार झा ने दी जानकारी (video credit- etv bharat)

बलिया : दुबहर थाना क्षेत्र के हरिछपरा ओझवलिया गांव में जमीन के विवाद में एक युवक पर कुछ लोगों में चाकू से हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. चीख-पुकार सुनकर लोग बचाव के लिए दौड़े. जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल युवक जिला अस्पताल भिजवाया. वहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

दुबहर थाना क्षेत्र के ओझवलिया गांव निवासी रघुवंश वर्मा एवं भिखारी वर्मा के बीच काफी दिनों से जमीन का विवाद चल रहा था. रघुवंश वर्मा की तरफ से हरिछपरा ओझवलिया गांव निवासी मृत्युंजय तिवारी पुत्र मनोज तिवारी ने दो-चार दिन पहले भिखारी वर्मा के परिवार के लोगों से बुलाने और आकर मिलने की बात कही थी. यह बात भिखारी वर्मा के लोगों को नागवार लगी.

मंगलवार की शाम करीब सात बजे मृत्युंजय तिवारी उर्फ छोटू रोज की तरह जनरल स्टोर का बकाया पैसा की वसूली ले लिए जा रहा था. जैसे ही वह गांव के कृपाशंकर तिवारी के ट्यूबवेल के पास पहुंचा, वैसे ही पहले से घात लगाए भिखारी वर्मा के लड़कों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिसे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

इसे भी पढ़े-लापता किशोरी की प्रेमी ने की थी हत्या; महाराष्ट्र में फेंका था शव, आरोपी गिरफ्तार

इसके बाद घटना की बात जंगल में आग की तरह फैल गई. मौके पर सैकड़ो की भीड़ इकट्ठा हो गई और किसी ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही दुबहर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल की. घायल को जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया.

इस मामले में मृतक के पिता मनोज तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने ओझवलिया निवासी तीन लोगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. एएसपी उत्तरी अनिल कुमार झा ने बताया, कि मृतक के पिता की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़े-हैवानियत! अवैध संबंध के शक में पति ने की पत्नी की बेरहमी से हत्या, एक हाथ उखाड़कर नाले में फेंका - Husband brutally murders wife

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.