ETV Bharat / state

बुआ के घर मेहमानी में गये व्यक्ति की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या, हत्यारे का नहीं चल सका कोई पता - Garhsaru murder gumla

Murder in Gumla. गुमला में एक व्यक्ति की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई. व्यक्ति मेहमानी में अपनी बुआ के घर गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Murder in Gumla
Murder in Gumla
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 21, 2024, 2:15 PM IST

मृतक के भाई का बयान

गुमला: जिले में एक व्यक्ति की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गयी. शख्स अपनी बुआ के घर मेहमान बनकर पहुंचा था. इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस हत्यारे की तलाश कर रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, गुमला सदर थाना क्षेत्र के गढ़सारू में 30 वर्षीय दीपक उरांव नामक युवक की पत्थर से कुचलकर और डंडे से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई. सूचना पर बुधवार को सदर थाने के एसआई विवेक कुमार अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

पुलिस ने शुरू की जांच

मौके पर जानकारी देते हुए मृतक के परिजन दिलीप और सुशील ने बताया कि मृतक परसा रायडीह गांव का रहने वाला है, जो मंगलवार को गढ़सारू स्थित अपनी बुआ के यहां घूमने गया था. इसके बाद वहां उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या किसने की इसका पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस ने गुमला थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हत्या किसने की और किस वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है.

यह भी पढ़ें: डबल मर्डर से दहला देवघर, बुजुर्ग दंपती की निर्मम हत्या, बॉक्स में छिपकर बैठा था हत्यारा

यह भी पढ़ें: जंगल से महिला का शव बरामद, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

यह भी पढ़ें: साहिबगंज पुलिस ने किया रेलकर्मी की हत्या का खुलासा, पत्नी ही निकली कातिल

मृतक के भाई का बयान

गुमला: जिले में एक व्यक्ति की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गयी. शख्स अपनी बुआ के घर मेहमान बनकर पहुंचा था. इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस हत्यारे की तलाश कर रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, गुमला सदर थाना क्षेत्र के गढ़सारू में 30 वर्षीय दीपक उरांव नामक युवक की पत्थर से कुचलकर और डंडे से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई. सूचना पर बुधवार को सदर थाने के एसआई विवेक कुमार अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

पुलिस ने शुरू की जांच

मौके पर जानकारी देते हुए मृतक के परिजन दिलीप और सुशील ने बताया कि मृतक परसा रायडीह गांव का रहने वाला है, जो मंगलवार को गढ़सारू स्थित अपनी बुआ के यहां घूमने गया था. इसके बाद वहां उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या किसने की इसका पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस ने गुमला थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हत्या किसने की और किस वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है.

यह भी पढ़ें: डबल मर्डर से दहला देवघर, बुजुर्ग दंपती की निर्मम हत्या, बॉक्स में छिपकर बैठा था हत्यारा

यह भी पढ़ें: जंगल से महिला का शव बरामद, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

यह भी पढ़ें: साहिबगंज पुलिस ने किया रेलकर्मी की हत्या का खुलासा, पत्नी ही निकली कातिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.