बरेली: जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की ईंट से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक की बेटी की तहरीर पर पुलिस ने फरीदपुर के ही रहने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पीलीभीत के बरखेड़ा के रहने वाला प्रमोद (45) उर्फ दयाल की बेटी कोमल की शादी फरीदपुर थाना क्षेत्र के परा मोहल्ले में हुई है. कुछ समय से प्रमोद भी फरीदपुर में ही रह रहा था. बताया जा रहा है, कि प्रमोद फरीदपुर के ही रहने वाले संजीव, बंटी और अनिल के साथ मंगलवार को गया था. उसके बाद लौट कर नहीं आया.
बुधवार की सुबह फरीदपुर थाना क्षेत्र के परा मोहल्ला के पास खेतों में प्रमोद की लाश खून से लथपथ मिली.घटना की जानकारी लगते ही फरीदपुर थाने की पुलिस, क्षेत्राधिकार फरीदपुर गौरव सिंह और पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मानस पारीक भी मौके पर पहुंचे.बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात को मृतक प्रमोद और आरोपियों ने बैठकर शराब पी थी. फिर किसी बात पर उनका विवाद हो गया. इस विवाद में ईट से कुचलकर प्रमोद की हत्या कर दी. इसके बाद मौके से आरोपी फरार हो गए.
क्षेत्राधिकार फरीदपुर गौरव सिंह ने बताया कि फरीदपुर पुलिस को सूचना मिली कि मोहल्ला परा के खेत में एक व्यक्ति की लाश पड़ी है. सूचना के बाद मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया. मृतक की पहचान प्रमोद उर्फ दयाल निवासी बरखेड़ा पीलीभीत के रूप में हुई है. मृतक की पुत्री की तहरीर पर तीन नाम दर्ज आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़े-मेरठ में मर्डर, 20 लाख रुपये के बंटवारे को लेकर बहन से हुई बहस, फिर भाई ने कर दी हत्या