आगरा: जिले के डौकी थाना क्षेत्र में आगरा-फतेहाबाद मार्ग स्थित गांव गुर्जा के पास बुधवार की सुबह भीषण हादसा हो गया. बेकाबू तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को कुचल दिए. कैंटर करीब 50 मीटर तक बाइक को घसीट ले गया. हादसे में भाई-बहन और मां की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा देखकर राहगीर और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.
आगरा-फतेहाबाद रोड पर हुआ हादसाः एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल ने बताया कि हादसा बुधवार सुबह करीब 11 बजे हुआ. उन्होंने बताया कि हरीपर्वत थाना क्षेत्र में खंदारी के आजाद नगर निवासी आशीष (32), मां कलावती (50) और 21 वर्षीय बहन अंजलि के साथ बाइक पर बाह थाना क्षेत्र के गांव तनारी जा रहे थे. तभी आगरा-फतेहाबाद रोड पर गांव गुर्जा के पास तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर से तीनों बाइक सवार छिटककर दूर जा गिरे. बाइक करीब 50 मीटर तक कैंटर में उलझी चली गई. हादसे के कुछ ही देर में भाई, बहन और मां ने दम तोड़ दिया.
उजड़ गया परिवार, मचा कोहरामः कि हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोग भागकर पहुंचे. ये देख कर चालक ने कैंटर दौड़ा दिया. जिस पर लोगों ने कैंटर का पीछा किया और ड्राइवर पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया. हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है. परिजन का रो रो कर हाल बेहाल है.
पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्जः एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल ने बताया कि हादसे में भाई-बहन और मां की मौत हुई है. पीड़ित परिवार सूचना दे दी है. इसके साथ ही भाई, बहन और मां के शवों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसा; ट्रक में पीछे से घुसी कार, डॉक्टर समेत दो की मौत