नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक भाई ने अपनी बहन को गोली मार दी. गंभीर अवस्था में लड़की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, पुलिस ने इस मामले में आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, मामले में आगे की जांच की जा रही है.
दरअसल, मामला गाजियाबाद के कविनगर इलाके का है. यहां एक लड़की को गोली लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल कर्मी ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. परिवार ने बताया कि स्कूल जा रही बेटी को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी है. हालांकि, जांच में पुलिस को पता चला की गोली उनके घर में चली थी. इसके बाद आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया गया.
एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव के मुताबिक, 25 जनवरी को थाना कविनगर पर एक सुचना प्राप्त हुई कि सर्वोदय अस्पताल में एक लड़की गोली लगी हालत में परिजनों द्वारा भर्ती करायी गई है. सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची. जांच के दौरान लड़की के पिता ने बताया कि गुरुवार सुबह स्कूल जाते समय उनकी बेटी पर स्कूटी सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिससे वह घायल हो गई. सूचना पर तत्काल ही थाना कविनगर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया.
- ये भी पढ़ें: सराय काले खां में क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच फायरिंग, 2 ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ दो अरेस्ट
इसके बाद पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन किया. घटना के अनावरण के क्रम में घटना स्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ व सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि शिकायतकर्ता की बेटी पर गोली उनके ही बेटे ने ही चलाई है. इसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया. उसके पास से अवैध तमंचा भी बरामद कर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. घटना में अन्य कारणों की भी जांच की जा रही है.