झांसी: जिले में गर्भवती भाभी को मायके से ला रहे देवर ने रास्ते में पड़ने वाले एरच पुल से नीचे फेंक दिया. नदी में पानी नहीं होने के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई. देवर ने घटना के बाद भाभी के पिता को फोन से सूचना दी. इसके बाद देवर जेवरात लेकर फरार हो गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुरा निवासी बलबीर यादव ने बताया कि उन्होंने मई 2022 में अपनी बेटी 23 वर्षीय बेटी पूनम की शादी रविंद्र यादव के साथ बड़ी धूमधाम से की थी. शादी के कुछ माह बाद ही ससुराल के लोग उसके साथ मारपीट करने लगे थे. इसके बाद पति और देवर भी शराब पीकर उसके साथ मारपीट करने लगे. इसकी शिकायत बेटी ने कई बार उनसे की थी. ससुराल के द्वारा उत्पीड़न लगातार बढ़ने से 2 माह पहले बेटी को वह अपने साथ गांव ले आए. एक माह बीत जाने के बाद से ही बेटी के सास ससुर बेटी को ससुराल भेजने के लिए कहने लगे. सास ससुर सुबह शाम उनको कॉल कर अपनी गलतियों की माफी भी मांग रहे थे और भरोसा भी दिलवा रहे थे की अब कोई भी गलती नहीं होगी. इसके बाद वह बेटी को वापस ससुराल भेजने के लिए राजी हो गए .
इसे भी पढे़-दहेज में नहीं मिली भैंस तो विवाहिता को उतार दिया मौत के घाट, ससुराल के सभी लोग फरार - Aligarh News
मंगलवार सुबह 12 बजे देवर सुरेंद्र बेटी को लेने के लिए आया और पुरानी बातों को भूलकर बेटी से माफी भी मांगी. शाम लगभग 4 बजे वह बेटी को बाइक से लेकर हंसी खुशी रवाना हो गया. कुछ देर बाद ही देवर ने उनको कॉल किया की पूनम एरच पुल से नीचे गिर गई है. उसकी हालत खराब है, आप जल्दी आ जाइए. सूचना मिलते ही कुछ देर में जब वह मौके पर पहुंचे, तो बेटी मृत अवस्था में पड़ी हुई थी. देवर उसके जेवर लेकर फरार हो चुका था.
पिता बलबीर ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने पहले से ही बेटी को मारने की रूपरेखा तैयार की हुई थी. देवर सुरेंद्र ने बाइक को पुल पर रोका और पूनम को धक्का दे दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, सूचना पर पहुंचे सीओ हरिमोहन सिंह ने बताया, कि महिला के पुल से नीचे गिरने से मौत की जानकारी मिली थी. परिजनों ने देवर पर पुल से नीचे फेंकने का आरोप लगाया है. मामले की जांच की जा रही है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
यह भी पढ़े-ससुराल में बेटी की हो गई थी मौत, साल भर बाद लिया खौफनाक बदला