नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में भैया दूज के दिन हत्या की घटना सामने आई है. दरअसल यहां भैया दूज पर आए दो साढ़ू के बीच झगड़ा हो गया, जो इतना बढ़ गया कि साढ़ू ने दूसरे साढ़ू की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है और हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. घटना के बाद से ही आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है.
डीसीपी राकेश पावरिया ने बताया कि मृतक की पहचान 35 वर्षीय हेमंत के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि रविवार शाम 6:20 पर खजूरी खास थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनिया विहार के पहले पुस्ता के एक मकान में फायरिंग की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल को शास्त्री पार्क प्रवेश अस्पताल ले जाया गया.
पूछताछ में पता चला कि बंटू नाम का शख्स अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहता है. उसकी दो बहन रेखा और चांदनी अपने पति अजय और हेमंत के साथ भैया दूज मनाने के लिए आई थी. अजय और हेमंत दोनों का ही शादी की माला बनाने का कारोबार है.
कारोबार को लेकर हुआ था झगड़ा: बताया जा रहा है कि कारोबार को लेकर दोनों के बीच रविवार शाम को झगड़ा हो गया, जिसमें अजय ने हेमंत को गोली मार दी. डीसीपी ने बताया कि हेमंत को एक गोली सिर में और दूसरी सीने में लगी. उसकी इलाज के दौरान जग प्रवेश अस्पताल में मौत हो गई. आरोपी अजय घटना के बाद से ही फरार है. उसके खिलाफ हत्या सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें-