ETV Bharat / state

देवर ने ट्रैक्टर से कुचलकर की भाभी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - Woman Killed By Brother In Law - WOMAN KILLED BY BROTHER IN LAW

Woman Killed By Brother In Law, राजस्थान के भीलवाड़ा में जमीन विवाद को लेकर एक देवर ने उसकी भाभी पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. इसमें गंभीर रूप से जख्मी हुई महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, मामले में पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Woman Killed By Brother In Law
ट्रैक्टर से कुचलकर की भाभी की हत्या (ETV BHARAT Bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 10, 2024, 4:07 PM IST

देवर ने की भाभी की हत्या (ETV BHARAT Bhilwara)

भीलवाड़ा. जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक देवर ने अपनी भामी की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. थाना अधिकारी फूलचंद ने बताया कि गंगापुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर एक देवर ने उसकी भाभी को ट्रैक्टर से कुचल दिया, जिसमें महिला की मौत हो गई. वहीं, शिकायत में बताया गया है कि जब मृतका के बेटे ने अपनी मां को बचाने की कोशिश की आरोपी चाचा-चाची ने उस पर लाठियों से हमला कर दिया, जिसमें वो भी जख्मी हो गया. मृतका के बेटे ने बताया कि चाचा के झगड़े से परेशान होकर पहले ही उसके पिता ने खुदकुशी कर ली थी और अब उसके चाचा-चाची ने उसकी मां की भी हत्या कर दी.

थाना अधिकारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के बिकराई गांव में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी क्रम में बुधवार को आरोपी देवर ने बिखराई निवासी लाली देवी सुवालका पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई. वहीं, मामले में मृतका की बेटी आरती सुवालका ने बताया कि खेती की जमीन को लेकर उनका और उसके चाचा के साथ पिछले ढाई साल से विवाद चल रहा है. वहीं, बुधवार को उन्हें उनके एक परिचित ने बताया कि उसके चाचा राजू, चाची और उनके बेटे खेत जोतने आए हैं. इस पर उसकी मां और भाई खेत पर गए और चाचा को खेत जुताई करने से रोका दिया. इससे नाराज होकर चाचा और उसके बेटों ने भाई पर लाठियों से हमला कर दिया. मां जब बीच बचाव के लिए दौड़ी तो गुस्साए चाचा ने मां पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया.

इसे भी पढ़ें - पारिवारिक विवाद में खूनी संघर्ष, देवर ने की भाभी की हत्या - Family Dispute in Jodhpur

मृतका की बेटी ने बताया कि छह महीने पहले भी चाचा और उसके बेटों ने उसके भाई पिंटू के साथ मारपीट की थी और उसका सिर फाड़ दिया था, जिसकी रिपोर्ट गंगापुर थाने में दर्ज कराई गई थी, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं, आरोपी चाचा के टॉर्चर से परेशान होकर उसके पिता रामप्रसाद ने नवंबर 2022 में खुदकुशी कर ली थी. उसके बाद भी चाचा का तांडव जारी रहा. इसी क्रम में बुधवार को आरोपी ने उसकी मां पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिसमें उसकी मां गंभीर रूप से जख्मी हो गई. ऐसे में उसे आनन-फानन में भीलवाड़ा महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

थानाधिकारीं फुलचंद ने बताया कि मामले में आरोपी देवर राजू को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मतृका लाली देवी सुवालका के भाई पुष्पेंद्र सुवालका ने कहा कि उनकी बहन की उसके देवर हत्या की है. इससे पहले भी आरोपी विभिन्न तरीकों से परिवार के लोगों को परेशान करता रहा है और उससे प्रताड़ित होकर उसके जीजा ने खुदकुशी कर ली थी. साथ ही कहा कि जब तक सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं होंगे, तक तक हम शव का पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे.

देवर ने की भाभी की हत्या (ETV BHARAT Bhilwara)

भीलवाड़ा. जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक देवर ने अपनी भामी की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. थाना अधिकारी फूलचंद ने बताया कि गंगापुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर एक देवर ने उसकी भाभी को ट्रैक्टर से कुचल दिया, जिसमें महिला की मौत हो गई. वहीं, शिकायत में बताया गया है कि जब मृतका के बेटे ने अपनी मां को बचाने की कोशिश की आरोपी चाचा-चाची ने उस पर लाठियों से हमला कर दिया, जिसमें वो भी जख्मी हो गया. मृतका के बेटे ने बताया कि चाचा के झगड़े से परेशान होकर पहले ही उसके पिता ने खुदकुशी कर ली थी और अब उसके चाचा-चाची ने उसकी मां की भी हत्या कर दी.

थाना अधिकारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के बिकराई गांव में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी क्रम में बुधवार को आरोपी देवर ने बिखराई निवासी लाली देवी सुवालका पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई. वहीं, मामले में मृतका की बेटी आरती सुवालका ने बताया कि खेती की जमीन को लेकर उनका और उसके चाचा के साथ पिछले ढाई साल से विवाद चल रहा है. वहीं, बुधवार को उन्हें उनके एक परिचित ने बताया कि उसके चाचा राजू, चाची और उनके बेटे खेत जोतने आए हैं. इस पर उसकी मां और भाई खेत पर गए और चाचा को खेत जुताई करने से रोका दिया. इससे नाराज होकर चाचा और उसके बेटों ने भाई पर लाठियों से हमला कर दिया. मां जब बीच बचाव के लिए दौड़ी तो गुस्साए चाचा ने मां पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया.

इसे भी पढ़ें - पारिवारिक विवाद में खूनी संघर्ष, देवर ने की भाभी की हत्या - Family Dispute in Jodhpur

मृतका की बेटी ने बताया कि छह महीने पहले भी चाचा और उसके बेटों ने उसके भाई पिंटू के साथ मारपीट की थी और उसका सिर फाड़ दिया था, जिसकी रिपोर्ट गंगापुर थाने में दर्ज कराई गई थी, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं, आरोपी चाचा के टॉर्चर से परेशान होकर उसके पिता रामप्रसाद ने नवंबर 2022 में खुदकुशी कर ली थी. उसके बाद भी चाचा का तांडव जारी रहा. इसी क्रम में बुधवार को आरोपी ने उसकी मां पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिसमें उसकी मां गंभीर रूप से जख्मी हो गई. ऐसे में उसे आनन-फानन में भीलवाड़ा महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

थानाधिकारीं फुलचंद ने बताया कि मामले में आरोपी देवर राजू को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मतृका लाली देवी सुवालका के भाई पुष्पेंद्र सुवालका ने कहा कि उनकी बहन की उसके देवर हत्या की है. इससे पहले भी आरोपी विभिन्न तरीकों से परिवार के लोगों को परेशान करता रहा है और उससे प्रताड़ित होकर उसके जीजा ने खुदकुशी कर ली थी. साथ ही कहा कि जब तक सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं होंगे, तक तक हम शव का पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.