ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में जीजा और नाबालिग साली ने खाया जहरीला पदार्थ, हुई मौत - TWO DIED AFTER CONSUMING POISON

TWO DIED AFTER CONSUMING POISON: ग्रेटर नोएडा में ग्रेटर नोएडा में जीजा और नाबालिग साली ने जहरीला पदार्थ खा लिया. अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.

जीजा और साली की मौत
जीजा और साली की मौत (ETV Bharat, Reporter)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 11, 2024, 4:21 PM IST

हिरदेश कठेरिया, एडीसीपी, सेंट्रल नोएडा (ETV Bharat, Reporter)

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: सेंट्रल नोएडा के थाना ईकोटेक तीन क्षेत्र में किराए पर रहने वाले एक जीजा और उसकी नाबालिग साली ने शुक्रवार रात जहरीला पदार्थ खा लिया. दोनों को गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को इजाज के दौरान मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक दोनों को मकान मालिक ने अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस को सूचना दी थी. अस्पताल में दोनों को मृत घोषित किए जाने के बाद परिजनों को घटना की सूचना दी गई. एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया कि मृतक का पहचान धर्मेंद्र (उम्र 24 वर्ष) के रूप में हुई है. परिजनों ने ही इस बात की जानकारी दी कि दोनों का संबंध जीजा साली का है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के संगम विहार में डबल मर्डर, रील्स बनाने को लेकर हुआ विवाद; नाबालिगों पर चाकू से किए कई वार

उन्होंने बताया कि मृतक धर्मेंद्र अपनी नाबालिग साली को बहला फुसलाकर मथुरा से ग्रेटर नोएडा लेकर आया था. इसके बाद दोनों ने हबीबपुर गांव में किराए पर मकान लिया और उसी में रह रहे थे. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर भी आगे की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- 26 साल के युवक को घर से अगवा कर बेरहमी से की हत्या, लोही की रोड और ईंटों से किया हमला, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

हिरदेश कठेरिया, एडीसीपी, सेंट्रल नोएडा (ETV Bharat, Reporter)

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: सेंट्रल नोएडा के थाना ईकोटेक तीन क्षेत्र में किराए पर रहने वाले एक जीजा और उसकी नाबालिग साली ने शुक्रवार रात जहरीला पदार्थ खा लिया. दोनों को गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को इजाज के दौरान मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक दोनों को मकान मालिक ने अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस को सूचना दी थी. अस्पताल में दोनों को मृत घोषित किए जाने के बाद परिजनों को घटना की सूचना दी गई. एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया कि मृतक का पहचान धर्मेंद्र (उम्र 24 वर्ष) के रूप में हुई है. परिजनों ने ही इस बात की जानकारी दी कि दोनों का संबंध जीजा साली का है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के संगम विहार में डबल मर्डर, रील्स बनाने को लेकर हुआ विवाद; नाबालिगों पर चाकू से किए कई वार

उन्होंने बताया कि मृतक धर्मेंद्र अपनी नाबालिग साली को बहला फुसलाकर मथुरा से ग्रेटर नोएडा लेकर आया था. इसके बाद दोनों ने हबीबपुर गांव में किराए पर मकान लिया और उसी में रह रहे थे. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर भी आगे की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- 26 साल के युवक को घर से अगवा कर बेरहमी से की हत्या, लोही की रोड और ईंटों से किया हमला, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.