भिलाई: भिलाई स्टील प्लांट की जमीन पर कुछ जमीन के दलालों ने कब्जा कर उसे बेचना शुरु कर दिया है. ये दलाल जमीन को 30 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक में बेच रहे हैं. प्लांट प्रबंधन को जब सरकारी जमीन बेचे जाने की भनक लगी तबतक देर हो चुकी थी. कई लोगों ने दलालों से जमीन लेकर मकान खड़े कर लिए, किसी ने कच्ची झोपड़ी डाल ली. अब भिलाई स्टील प्लांट का इन्फोर्समेंट डिपार्टमेंट ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है. जहां कहीं भी सरकारी जमीन पर मकान या दुकान बना है उसे गिराया जा रहा है.
सरकारी जमीन पर दलालों की नजर: जिस तेजी से सरकारी जमीन पर दलालों की नजर पड़ी है. उससे भिलाई स्टील प्रबंधन भी सकते में है. दलालों के कब्जे से जमीन को छुड़ाने के लिए बड़े पैमाने पर कब्जेदारों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है. सबसे ज्यादा भूमाफिया ने कब्जा प्लांट के पीछे वाले इलाके में किया है. प्रबंधन की ओर से जिन इलाकों में कार्रवाई की गई उसमें शिवपारा और स्टेशन मरोदा शामिल है. जिन लोगों को दलालों ने जमीन बेची है ज्यादातर लोग बेमेतरा और गुंडरदेही के रहने वला हैं.
दो दिन का दिया गया अल्टीमेटम: भिलाई स्टील प्लांट ने कब्जा करने वालों को दो दिन का अल्टीमेटम दिया है. प्रबंधन ने कहा कि दो दिनों के भीतर अपना कब्जा हटा लें. अगर तय समय पर कब्जा नहीं हटाया गया तो प्रबंधन अपने तरीके से कार्रवाई करेगा, कानून प्रक्रिया होगी सो अलग. स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ लोग तो लंबे वक्त से भिलाई की सरकारी जमीन पर काबिज हैं. साल में कभी कभार प्रबंधन की ओर से कार्रवाई की जाती फिर जब मामला शांत पड़ जाता है तो कब्जा करने वाले फिर लौट आते हैं.