रायपुर: विष्णुदेव साय सरकार में कद्दावर मंत्री की भूमिका संभाल रहे मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा सीएम विष्णुदेव साय को सौंपा है. बृजमोहन अग्रवाल साय मंत्रिमंडल में स्कूली शिक्षा मंत्री का कार्य देख रहे थे. इससे पहले बृजमोहन अग्रवाल ने विधायक पद से इस्तीफा दिया था. अब उन्होंने मिनिस्टर पोस्ट से त्यागपत्र दिया है. कैबिनेट ने सभी सहयोगियों ने बृजमोहन अग्रवाल को शुभकामनाएं दी है. अब बृजमोहन अग्रवाल संसद में रायपुर और छत्तीसगढ़ की आवाज उठाते दिखेंगे
इस्तीफे से पहले बृजमोहन ने ली शिक्षा विभाग की बैठक: इस्तीफा देने से पहले बृजमोहन अग्रवाल ने स्कूल शिक्षा मंत्रालय की अहम मीटिंग ली. इस मीटिंग में उन्होंने प्रदेश में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की प्रकिया को लेकर चर्चा की. इसके अलावा उन्होंने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने पर मंथन किया. इस मीटिंग में स्मार्ट स्कूल और स्मार्ट क्लास बनाने पर भी बात हुई.
17 जून को विधायक पद से दिया था इस्तीफा: बृजमोहन अग्रवाल ने 17 जून को विधायक पद से रिजाइन किया था. उन्होंने छत्तीसगढ़ विधासभा के स्पीकर रमन सिंह के घर जाकर अपना इस्तीफा सौंपा था. बृजमोहन अग्रवाल रायपुर लोकसभा सीट से सांसद बने हैं इस वजह से उन्होंने विधायक पद से अपना त्याग पत्र सौंपा. अब बृजमोहन अग्रवाल ने मंत्रीपद से इस्तीफा सौंपा है.
रायपुर लोकसभा सीट से सांसद बने हैं बृजमोहन अग्रवाल: सांसद बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर लोकसभा सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ाया गया. चार जून को आए नतीजे में बृजमोहन अग्रवाल ने रिकॉर्ड मतों से रायपुर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी विकास उपाध्याय को पांच लाख से अधिक वोटों से हराया.