धौलपुर. जिला पुलिस के नए मुखिया पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया. इसके बाद ही पुलिस खेमे में बड़ा फेर बदल किया गया है. उन्होंने बताया कि जयपुर पुलिस मुख्यालय एवं आईजी भरतपुर रेंज के निर्देश में जिले के 17 थाना अधिकारियों के तबादले किए गए हैं.
मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि धौलपुर जिले की अपराधिक स्थिति को समझना है. बजरी परिवहन जिले में संगठित अपराध का रूप ले चुका है. इसके अलावा साइबर क्राइम भी पैर पसार रहा है. धौलपुर जिला, मध्य प्रदेश के मुरैना और उत्तर प्रदेश के आगरा जिले का सीमावर्ती होने की वजह से अपराधियों की आमद रफद अधिक बनी रहती है. मुखबिर तंत्र को मजबूत कर अपराधी और अपराध पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाएगा.
पढ़ें. : अब पुलिस जवान रख सकेंगे अपनी फिटनेस का ख्याल, जोधपुर का पहला थाना जिसमें शुरू हुआ ओपन जिम
इस पर होगा विशेष फोकस : लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी आदि घटनाओं पर विशेष फोकस किया जाएगा. सीमावर्ती जिला मध्य प्रदेश के मुरैना और उत्तर प्रदेश की आगरा पुलिस से भी बेहतर समन्वय स्थापित कर अपराधियों पर निगरानी रखी जाएगी. समाज के लोगों में पुलिस की बेहतर कार्यशैली पेश की जाएगी. आमजन में विश्वास एवं अपराधियों में भय पैदा करने की नीति से पुलिस काम करेगी. जिलेवासियों को सुरक्षा देने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी. उन्होंने कहा साइबर क्राइम मौजूदा वक्त में पैर पसार रहा है. इसके लिए समाज के लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. साइबर ठगों के झांसे में कभी नहीं आएं.
गश्त व्यवस्था को किया जाएगा सुदृढ़ : पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने कहा बदमाश और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए गश्त व्यवस्था पर विशेष फोकस किया जाएगा. सार्वजनिक स्थल, स्कूल, कॉलेज बाजार और भीड़-भाड़ वाले स्थान पर पुलिस पैनी नजर रखेगी. इसके अलावा रात्रि पुलिस गश्त व्यवस्था को भी और बेहतर किया जाएगा. अपराधियों की हर गतिविधि पर पुलिस नजर बनाए रखने की कोशिश करेगी. समाज के लोगों को सुरक्षा देने की पुलिस की पूरी जिम्मेदारी रहेगी.
पढ़ें.राजस्थान पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव, 15 गृह रक्षा अधिकारियों के तबादले, एक को अतिरिक्त कार्यभार
एएसआई और पुलिस कर्मियों के भी किए जाएंगे तबादले : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आगामी दिनों जिले के समस्त पुलिस थानों के एएसआई और पुलिस कर्मियों के भी तबादले किए जाएंगे. पूरी पुलिसिंग व्यवस्था में सुधार किया जाएगा. उन्होंने बताया समाज के लोगों को सुरक्षा मुहैया कराना पुलिस की पहली प्राथमिकता रहेगी.
इनको लगाया थानेदार : सीआई प्रमेंद्ररावत कोतवाली धौलपुर प्रभारी, सीआई बृजेंद्रसिंह निहालगंज, सीआई रामरूपमीणा बसेड़ी, सीआई वीरसिंह राजाखेड़ा, एसआई नरेश शर्मा मनियां, एसआई भवर कोलारी, एसआई विनोदकुमार बाड़ी सदर, एसआई शैतानसिंह कंचनपुर, एसआई घनश्यामसिंह बसई डांग, एसआई परमजीतसिंह दिहौली, एसआई रामनरेश धौलपुर सदर, एसआई मुकेशकुमार सैंपऊ एसआई रामावतार आंगई, एसआई भीमसिंह सोनेकागुर्जा, एसआई लालबहादुर नादानपुर, एसआई महेंद्र शर्मा को थाना सरमथुरा प्रभारी लगाया गया है.