मेरठ: जिले के दौराला थाना इलाके में सोमवार को अजब प्रेम कहानी का गजब अंत हुआ. प्रेम विवाह के दौरान शादी की रस्मों में देरी होने से नाराज दुल्हन ने मंडप में ही दूल्हे पर थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद दूल्हे ने भी दुल्हन को थप्पड़ मार दिया. दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि बाराती और घराती भी आपस में भिड़ गए. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों को शांत कराया गया. बाद में दुल्हन ने शादी करने से इंकार कर दिया.
एक ही कंपनी में काम करते थे प्रेमी-प्रेमिका: मेरठ की रहने वाली युवती दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करती है. जिसको उसी कंपनी में काम करने वाले एक लड़के से प्रेम गया था. काफी दिनों तक दोनों में प्रेम प्रसंग चला. मामले की जानकारी जब दोनों के घर वालों को हुई तो दोनों परिवारों ने शादी कराने का फैसला लिया.
दुल्हन के शादी से इंकार करने पर टूट गई शादी:
सोमवार काे दौराला इलाके में युवक अपनी बारात लेकर पहुंचा. इस दौरान रस्मों में थोड़ी देर हो गई. इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी. थोड़ी देर के लिए तो मामला शांत हो गया. लेकिन जयमाला के दौरान फिर देरी होने के चलते दूल्हा और दुल्हन ही आपस में भिड़ गए. इसके बाद आग बबूला दुल्हन ने दूल्हे को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद दूल्हे ने भी दुल्हन को थप्पड़ मार दिया. चांटे चलने के बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया. पुलिस के सामने दुल्हन ने शादी करने से इंकार कर दिया. बाद में दोनों पक्षों में एक-दूसरे के खर्च हुए पैसों को वापस करने पर समझौता हुआ.
दोनों पक्षों ने थाने में नहीं की शिकायत: थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर का कहना है कि किसी ओर से अभी तक तहरीर नहीं आई है. शिकायत आने पर कार्रवाई होगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.