ETV Bharat / state

रिश्वतखोर दरोगा चढ़ा एंटी करप्शन के हत्थे, 20 हजार लेते गिरफ्तार, FIR से नाम हटाने के लिए मांगे थे 35 हजार - SI ARRESTED FOR TAKING BRIBE

सहारनपुर में 20 हजार की घूस लेते दरोगा गिरफ्तार, मुकदमे से सरकारी कर्मचारी का नाम हटाने के नाम पर मांगी थी रिश्वत

Etv Bharat
एंटी करप्शन टीम की गिरफ्त में घूसखोर दरोगा (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 6 hours ago

Updated : 3 hours ago

सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर में एंटी करप्शन की टीम ने रामपुर मनिहारान थाने में तैनात दरोगा को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में सिंचाई विभाग के कर्मचारी का नाम FIR से हटाने के नाम पर दरोगा ने 35 हजार की रिश्वत मांगी थी. पीड़ित कर्मचारी ने दरोगा को 5000 रूपये दिए भी थे. पीड़ित का आरोप है कि उसके भाई का पेड़ काटने को लेकर विवाद हुआ था. दूसरे पक्ष के लोगों ने मुकदमे में उसका नाम भी लिखवा दिया था. दरोगा दोबारा नाम हटवाने के नाम पर 35 हजार की मांग कर रहा था.

बता दें कि थाना रामपुर मनिहारान इलाके का निवासी टेशन लाल सिंचाई विभाग में तैनात है. टेशन लाल के भाई जल सिंह की जमीन पर लगे पेड़ काटने को लेकर गांव में विवाद हुआ था. जिसके चलते दूसरे पक्ष ने जल सिंह के साथ कर्मचारी टेशन लाल के नाम भी मुकदमा दर्ज करा दिया था. टेशन लाल ने आरोप लगाया कि, इंस्पेक्टर जसवीर सिंह ने फोन किया और जेल भेजने की धमकी देकर अपने पास बुलाया था. उसके बाद दरोगा ने FIR में नाम होने की बात कही और FIR से नाम हटवाने के नाम पर 35 हजार रूपये मांग कर दी.

टेंशन लाल ने बताया कि उसने 5 हजार रुपये की रिश्वत दी थी. दरोगा की धमकियों से परेशान होकर पीड़ित ने सहारनपुर एंटी करप्शन से शिकायत कर दी. एंटी करप्शन टीम ने रिश्वतखोर दरोगा को रंगेहाथ पकड़ने का प्लान बना लिया. शुक्रवार को पीड़ित 20 हजार लेकर थाने में दरोगा के पास पहुंचा. जैसे ही पीड़ित ने 20 हजार रूपये दरोगा जसवीर सिंह को दिए तो पीछे से एंटी करप्शन टीम ने आरोपी दरोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. एंटी करप्शन की टीम आरोपी इंस्पेक्टर जसवीर सिंह को सदर बाजार थाने ले गई. जहां दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. मुकदमा दर्ज करने की भी तैयारी की जा रही है.

बिजली विभाग का जेई चढ़ा एंटी करप्शन टीम के हत्थे

रामपुर: यूपी के रामपुर जिले के शाहाबाद तहसील के सैफनी कस्बा में बिजली विभाग के जेई विकास संतोषी को एंटी करप्शन मुरादाबाद की टीम ने 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एंटीकरप्शन की टीम ने जेई को गिरफ्तार करके थाना सैफनी लेकर आई. जहां पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पीड़ित उपभोक्ता की ओर से बताया गया मीटर से बिल नहीं निकलने की वजह से बिजली विभाग के जेई ने नया मीटर लगाने के लिए मांगी थी 35000 की रिश्वत. इसकी शिकायत एंटी करप्शन मुरादाबाद से की थी. जिसके बाद शुक्रवार को एंटी करप्शन की टीम ने जाल बिछाकर जेई को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें : एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत ले रहे लेखपाल और मुंशी को किया गिरफ्तार, लेखपालों का हंगामा

सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर में एंटी करप्शन की टीम ने रामपुर मनिहारान थाने में तैनात दरोगा को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में सिंचाई विभाग के कर्मचारी का नाम FIR से हटाने के नाम पर दरोगा ने 35 हजार की रिश्वत मांगी थी. पीड़ित कर्मचारी ने दरोगा को 5000 रूपये दिए भी थे. पीड़ित का आरोप है कि उसके भाई का पेड़ काटने को लेकर विवाद हुआ था. दूसरे पक्ष के लोगों ने मुकदमे में उसका नाम भी लिखवा दिया था. दरोगा दोबारा नाम हटवाने के नाम पर 35 हजार की मांग कर रहा था.

बता दें कि थाना रामपुर मनिहारान इलाके का निवासी टेशन लाल सिंचाई विभाग में तैनात है. टेशन लाल के भाई जल सिंह की जमीन पर लगे पेड़ काटने को लेकर गांव में विवाद हुआ था. जिसके चलते दूसरे पक्ष ने जल सिंह के साथ कर्मचारी टेशन लाल के नाम भी मुकदमा दर्ज करा दिया था. टेशन लाल ने आरोप लगाया कि, इंस्पेक्टर जसवीर सिंह ने फोन किया और जेल भेजने की धमकी देकर अपने पास बुलाया था. उसके बाद दरोगा ने FIR में नाम होने की बात कही और FIR से नाम हटवाने के नाम पर 35 हजार रूपये मांग कर दी.

टेंशन लाल ने बताया कि उसने 5 हजार रुपये की रिश्वत दी थी. दरोगा की धमकियों से परेशान होकर पीड़ित ने सहारनपुर एंटी करप्शन से शिकायत कर दी. एंटी करप्शन टीम ने रिश्वतखोर दरोगा को रंगेहाथ पकड़ने का प्लान बना लिया. शुक्रवार को पीड़ित 20 हजार लेकर थाने में दरोगा के पास पहुंचा. जैसे ही पीड़ित ने 20 हजार रूपये दरोगा जसवीर सिंह को दिए तो पीछे से एंटी करप्शन टीम ने आरोपी दरोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. एंटी करप्शन की टीम आरोपी इंस्पेक्टर जसवीर सिंह को सदर बाजार थाने ले गई. जहां दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. मुकदमा दर्ज करने की भी तैयारी की जा रही है.

बिजली विभाग का जेई चढ़ा एंटी करप्शन टीम के हत्थे

रामपुर: यूपी के रामपुर जिले के शाहाबाद तहसील के सैफनी कस्बा में बिजली विभाग के जेई विकास संतोषी को एंटी करप्शन मुरादाबाद की टीम ने 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एंटीकरप्शन की टीम ने जेई को गिरफ्तार करके थाना सैफनी लेकर आई. जहां पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पीड़ित उपभोक्ता की ओर से बताया गया मीटर से बिल नहीं निकलने की वजह से बिजली विभाग के जेई ने नया मीटर लगाने के लिए मांगी थी 35000 की रिश्वत. इसकी शिकायत एंटी करप्शन मुरादाबाद से की थी. जिसके बाद शुक्रवार को एंटी करप्शन की टीम ने जाल बिछाकर जेई को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें : एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत ले रहे लेखपाल और मुंशी को किया गिरफ्तार, लेखपालों का हंगामा

Last Updated : 3 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.