नई दिल्ली: बीते शनिवार को विवेक विहार के जिस बेबी केयर न्यू बॉर्न हॉस्पिटल में अगलगी की घटना में 7 बच्चों की मौत हो गई उस अस्पताल का एक सेंटर वेस्ट दिल्ली के पंजाबी बाग के पश्चिम पुरी में भी है. घटना के बाद से यहां के सभी स्टाफ अस्पताल बंद कर फरार हो गए और यहां रखे ऑक्सीजन सिलेंडर भी ले गए. हॉस्पिटल के मुख्य प्रवेश वाले हिस्से में ही कई सारे ऑक्सीजन सिलेंडर रखे हुए थे.
लटके ऑक्सीजन पाइप इस बात के सबूत है कि यहां कई सारे ऑक्सीजन सिलेंडर रखे हुए थे. और पाइप के माध्यम से यहां से अस्पताल के अलग-अलग हिस्से में ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही थी. हालांकि, अब तक कोई पुलिस टीम की मौजूदगी यहां नहीं दिखी, लेकिन दबी जुबान में लोग इस अस्पताल में होने वाले लापरवाही की बात करते हैं. कैमरे के सामने कोई खुलकर कुछ भी नहीं बता रहा.
वहीं, दूसरी तरफ दो मंजिला इस अस्पताल के छत पर मोबाइल टावर भी लगा है. जिस मोबाइल टावर को रिहायशी इलाके में लगाए जाने को लेकर अक्सर लोग मना करते हैं और कई जगह पर तो रिहायशी इलाके में मोबाइल टावर लगाने को लेकर लोगों ने कोर्ट का रुख किया है.
ये भी पढ़ें : बेबी केयर हॉस्पिटल में आग लगने से मरने वाले बच्चों की पॉस्टमोर्टम रिपोर्ट आई सामने, जानिए- कैसे हुई मौत
इतना ही नहीं इन मोबाइल टावर से निकलने वाली तरंगों से कैंसर जैसी बीमारियों को लेकर अक्सर चर्चाएं होती है. बावजूद उसके इतनी बड़ी लापरवाही. इतनी ही नहीं साथ ही अस्पताल के बिल्डिंग के बिल्कुल सटा बिजली का पोल भी है, जिस पर तारों का जाल लगा हुआ है. इसमें कभी भी आग लगने की घटना हो सकती है, लेकिन कोई इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा.
ये भी पढ़ें : विवेक विहार बेबी केयर घटना के बाद दिल्ली के नर्सिंग होम्स पर DMC की टेढ़ी नजर, सभी नर्सिंग होम में जल्द होगा सर्वे