ETV Bharat / state

कड़ी सुरक्षा के बीच निकलेगी नूंह में ब्रज मंडल यात्रा, बंद रहेगी मीट की दुकानें, सीसीटीवी और ड्रोन के जरिए होगी निगरानी - Braj Mandal Yatra Nuh - BRAJ MANDAL YATRA NUH

Braj Mandal Yatra Nuh: 22 जुलाई यानी सोमवार को नूंह में ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली जाएगी. इस यात्रा को लेकर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Braj Mandal Yatra Nuh
Braj Mandal Yatra Nuh (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 21, 2024, 10:34 AM IST

नूंह: 22 जुलाई यानी सोमवार को नूंह में ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा (Braj Mandal Yatra Nuh) निकाली जाएगी. पिछले साल की तरह इस साल कोई हिंसा की वारदात ना हो, इसे लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गई है. आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है. सीसीटीवी और ड्रोन के जरिए पूरी यात्रा पर नजर रखी जाएगी. ये यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो. इसके लिए प्रशासन की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है.

ब्रज मंडल यात्रा के लिए एडवाइजरी जारी: पुन्हाना उपमंडल अधिकारी लक्ष्मी नारायण ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि शोभायात्रा के दौरान मीट, मांस, मछली की दुकान नहीं खुलनी चाहिए. सिंगार गांव के शिव मंदिर तक रोड पर मीट, मछली की दुकान 22 जुलाई को बंद रहेंगी. उप मंडल अधिकारी लक्ष्मी नारायण ने मीट विक्रेताओं से अपील करते हुए कहा कि वो 22 जुलाई को अपनी दुकान बंद रखें या दूसरी जगह पर लगा लें. जिस रोड से यात्रा (Braj Mandal Yatra Nuh) निकलेगी. उस रोड के सहारे अपनी दुकान ना लगाएं.

भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती: नूंह में ब्रज मंडल यात्रा को लेकर फरीदाबाद आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए प्रभारी नियुक्त किए. जिनके सहयोग के लिए सहायक पुलिस आयुक्त सहप्रभारी होंगे. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मंदिर (Nalhad Mahadev Temple) में जलाभिषेक शोभायात्रा को लेकर 21 जुलाई शाम 4 बजे से 22 जुलाई सायंकाल तक 2 शिफ्टों में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 10 अंतर्राज्यीय व अंतर जिला नाके लगाए जाएंगे.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: यात्रा को लेकर सेंट्रल जोन में MCD टोल, दुर्गा बिल्डर, बदरपुर टोल प्लाजा सराय, बदरपुर बॉर्डर नजदीक बाई-पास, एनआईटी जोन में सीकरी चौकी राष्ट्रीय राजमार्ग, खोरी जमालपुर, मांगर बॉर्डर (गुरुग्राम बॉर्डर), सिकरोना चौकी तथा बल्लबगढ़ जोन में KGP एक्सप्रेस-वे नोएडा बॉर्डर, KGP एक्सप्रेस-वे मौजपुर टोल टैक्स व बस स्टैण्ड मोहना पर नाके लगेंगे. प्रत्येक नाके पर NGO-1, HC-2 व 8 कांस्टेबल तैनात किए जाएंगे.

वाहनों में हथियार पर पाबंदी: वाहनों में किसी भी प्रकार का कोई हथियार जैसे तलवार, भाला, त्रिशूल, चाकू, पिस्टल, हॉकी, डंडा इत्यादि पर पाबंदी होगी. इसके अलावा पुलिस कर्मचारियों की एक कंपनी को standby रखा गया है. इसके अतिरिक्त कानून व्यवस्था से निपटने के लिए सहायक पुलिस आयुक्त, Law & Order के साथ DSRAF नंबर 1 व 2 तथा महिला DSRAF की प्लाटून को तैनात किया गया है.

सोशल मीडिया पर पुलिस पैनी नजर: इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी नजर रखने के लिए स्पेशल टीम लगाई गई हैं. किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी फैलाकर सामाजिक माहौल खराब करने वाले के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. शनिवार को रेवाड़ी रेंज आईजी राजेंद्र कुमार ने नल्हड़ेश्वर मंदिर, झिरकेश्वर मंदिर, श्रृंगेश्वर मंदिर का दौरा किया. इसके बाद उन्होंने सर्किट हाउस नूंह में पुलिस के अधिकारियों के साथ बातचीत की और जरूरी हिदायत दी. नल्हड़ेश्वर मंदिर को लाइटों से सजाया गया है. श्रद्धालुओं के लिए खानपान की पूरी व्यवस्था की गई है. मंदिर परिसर में टेंट लगाया गया है. जलाभिषेक यात्रा के लिए निर्धारित रूट के गड्ढों को भरने का काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- नूंह में जलाभिषेक यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, ड्रोन से चप्पे-चप्पे की होगी निगरानी, डीसी ने दिए निर्देश - Nuh Jalabhishek Yatra 2024

नूंह: 22 जुलाई यानी सोमवार को नूंह में ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा (Braj Mandal Yatra Nuh) निकाली जाएगी. पिछले साल की तरह इस साल कोई हिंसा की वारदात ना हो, इसे लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गई है. आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है. सीसीटीवी और ड्रोन के जरिए पूरी यात्रा पर नजर रखी जाएगी. ये यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो. इसके लिए प्रशासन की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है.

ब्रज मंडल यात्रा के लिए एडवाइजरी जारी: पुन्हाना उपमंडल अधिकारी लक्ष्मी नारायण ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि शोभायात्रा के दौरान मीट, मांस, मछली की दुकान नहीं खुलनी चाहिए. सिंगार गांव के शिव मंदिर तक रोड पर मीट, मछली की दुकान 22 जुलाई को बंद रहेंगी. उप मंडल अधिकारी लक्ष्मी नारायण ने मीट विक्रेताओं से अपील करते हुए कहा कि वो 22 जुलाई को अपनी दुकान बंद रखें या दूसरी जगह पर लगा लें. जिस रोड से यात्रा (Braj Mandal Yatra Nuh) निकलेगी. उस रोड के सहारे अपनी दुकान ना लगाएं.

भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती: नूंह में ब्रज मंडल यात्रा को लेकर फरीदाबाद आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए प्रभारी नियुक्त किए. जिनके सहयोग के लिए सहायक पुलिस आयुक्त सहप्रभारी होंगे. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मंदिर (Nalhad Mahadev Temple) में जलाभिषेक शोभायात्रा को लेकर 21 जुलाई शाम 4 बजे से 22 जुलाई सायंकाल तक 2 शिफ्टों में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 10 अंतर्राज्यीय व अंतर जिला नाके लगाए जाएंगे.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: यात्रा को लेकर सेंट्रल जोन में MCD टोल, दुर्गा बिल्डर, बदरपुर टोल प्लाजा सराय, बदरपुर बॉर्डर नजदीक बाई-पास, एनआईटी जोन में सीकरी चौकी राष्ट्रीय राजमार्ग, खोरी जमालपुर, मांगर बॉर्डर (गुरुग्राम बॉर्डर), सिकरोना चौकी तथा बल्लबगढ़ जोन में KGP एक्सप्रेस-वे नोएडा बॉर्डर, KGP एक्सप्रेस-वे मौजपुर टोल टैक्स व बस स्टैण्ड मोहना पर नाके लगेंगे. प्रत्येक नाके पर NGO-1, HC-2 व 8 कांस्टेबल तैनात किए जाएंगे.

वाहनों में हथियार पर पाबंदी: वाहनों में किसी भी प्रकार का कोई हथियार जैसे तलवार, भाला, त्रिशूल, चाकू, पिस्टल, हॉकी, डंडा इत्यादि पर पाबंदी होगी. इसके अलावा पुलिस कर्मचारियों की एक कंपनी को standby रखा गया है. इसके अतिरिक्त कानून व्यवस्था से निपटने के लिए सहायक पुलिस आयुक्त, Law & Order के साथ DSRAF नंबर 1 व 2 तथा महिला DSRAF की प्लाटून को तैनात किया गया है.

सोशल मीडिया पर पुलिस पैनी नजर: इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी नजर रखने के लिए स्पेशल टीम लगाई गई हैं. किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी फैलाकर सामाजिक माहौल खराब करने वाले के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. शनिवार को रेवाड़ी रेंज आईजी राजेंद्र कुमार ने नल्हड़ेश्वर मंदिर, झिरकेश्वर मंदिर, श्रृंगेश्वर मंदिर का दौरा किया. इसके बाद उन्होंने सर्किट हाउस नूंह में पुलिस के अधिकारियों के साथ बातचीत की और जरूरी हिदायत दी. नल्हड़ेश्वर मंदिर को लाइटों से सजाया गया है. श्रद्धालुओं के लिए खानपान की पूरी व्यवस्था की गई है. मंदिर परिसर में टेंट लगाया गया है. जलाभिषेक यात्रा के लिए निर्धारित रूट के गड्ढों को भरने का काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- नूंह में जलाभिषेक यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, ड्रोन से चप्पे-चप्पे की होगी निगरानी, डीसी ने दिए निर्देश - Nuh Jalabhishek Yatra 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.