ETV Bharat / state

TRE 3 का रिजल्ट तैयार..बस डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होते ही जारी होंगे नतीजे, BPSC की बैठक के बाद बोले गुरू रहमान - BPSC TRE 3

BPSC कार्यालय में प्रतियोगिता की तैयारी कराने वाले शिक्षकों के साथ बैठक हुई, आयोग के अध्यक्ष ने TRE 3 के रिजल्ट और जागरूकता पर चर्चा..

TRE 3 का रिजल्ट तैयार
TRE 3 का रिजल्ट तैयार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 31, 2024, 8:53 AM IST

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग में बुधवार को आयोग की परीक्षा की तैयारी करने वाले शिक्षकों के साथ आयोग के अध्यक्ष ने बैठक की. पटना के दर्जन भर से अधिक शिक्षण आयोग के बैठक में शामिल हुए और अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार के समक्ष अपनी बातों को रखा. आगामी 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन और परसेंटाइल की प्रक्रिया को अपनाये जाने को लेकर शिक्षकों के मन में जो भ्रांतियां थीं, आयोग के अध्यक्ष ने उसे दूर किया. इसके साथ ही शिक्षकों को अध्यक्ष ने बच्चों के बीच भी इन बदलावों के प्रति जागरूक करने की अपील की.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद TRE 3 का रिजल्ट : बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए शिक्षाविद गुरु रहमान ने कहा कि कई बिंदुओं पर आयोग के अध्यक्ष के सामने उन लोगों ने अपनी बातों को रखा है. वन कैंडिडेट वन रिजल्ट के साथ-साथ परीक्षा में डोमिसाइल को लागू करने की भी मांग उन लोगों ने की, लेकिन आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि यह नीतिगत मसाला है और इस पर निर्णय लेने का अधिकार सरकार को है. ऐसे में अब वह लोग इसको लेकर विभाग पर दबाव डालेंगे.

"टीआरई- 3 के रिजल्ट पर भी उन लोगों ने बातें कहीं तो जानकारी मिली कि रिजल्ट तैयार हो गया है, लेकिन पहले डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा और उसके बाद ही रिजल्ट जारी होगा. आयोग के अध्यक्ष का स्पष्ट करना है कि तीसरे चरण की शिक्षक बहाली परीक्षा का परिणाम डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद ही जारी होगा और ऐसा इसलिए ताकि कहीं कोई त्रुटि नहीं रह जाए.''- गुरू रहमना, शिक्षाविद्

15 नवंबर को छात्रों के साथ संवाद : गुरु रहमान ने बताया कि परीक्षा के विभिन्न क्वेश्चन सेट पर भी चर्चा हुई तो आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि 10 प्रकार के प्रश्न सेट की बात झूठी है. 2 से 3 रंग के पेपर सेट तैयार किए जाएंगे. परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी और परसेंटाइल के आधार पर रिजल्ट जारी होगा. नॉर्मलाइजेशन और परसेंटाइल को सुप्रीम कोर्ट से भी मान्यता है.

परसेंटाइल के आधार पर रिजल्ट : गुरु रहमान के मुताबिक आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि परीक्षा की पारदर्शिता पर कहीं भी प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है तो वह इस मसले पर शिक्षकों से मिलने के लिए हमेशा तैयार हैं. उन्होंने अभी जानकारी दी कि आगामी 15 नवंबर को ज्ञान भवन में आयोग शिक्षकों और छात्रों के साथ संवाद करने जा रहा है. इसमें बदलते समय के साथ आई परीक्षा के बदलावों के प्रति छात्रों को अवगत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग में बुधवार को आयोग की परीक्षा की तैयारी करने वाले शिक्षकों के साथ आयोग के अध्यक्ष ने बैठक की. पटना के दर्जन भर से अधिक शिक्षण आयोग के बैठक में शामिल हुए और अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार के समक्ष अपनी बातों को रखा. आगामी 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन और परसेंटाइल की प्रक्रिया को अपनाये जाने को लेकर शिक्षकों के मन में जो भ्रांतियां थीं, आयोग के अध्यक्ष ने उसे दूर किया. इसके साथ ही शिक्षकों को अध्यक्ष ने बच्चों के बीच भी इन बदलावों के प्रति जागरूक करने की अपील की.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद TRE 3 का रिजल्ट : बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए शिक्षाविद गुरु रहमान ने कहा कि कई बिंदुओं पर आयोग के अध्यक्ष के सामने उन लोगों ने अपनी बातों को रखा है. वन कैंडिडेट वन रिजल्ट के साथ-साथ परीक्षा में डोमिसाइल को लागू करने की भी मांग उन लोगों ने की, लेकिन आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि यह नीतिगत मसाला है और इस पर निर्णय लेने का अधिकार सरकार को है. ऐसे में अब वह लोग इसको लेकर विभाग पर दबाव डालेंगे.

"टीआरई- 3 के रिजल्ट पर भी उन लोगों ने बातें कहीं तो जानकारी मिली कि रिजल्ट तैयार हो गया है, लेकिन पहले डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा और उसके बाद ही रिजल्ट जारी होगा. आयोग के अध्यक्ष का स्पष्ट करना है कि तीसरे चरण की शिक्षक बहाली परीक्षा का परिणाम डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद ही जारी होगा और ऐसा इसलिए ताकि कहीं कोई त्रुटि नहीं रह जाए.''- गुरू रहमना, शिक्षाविद्

15 नवंबर को छात्रों के साथ संवाद : गुरु रहमान ने बताया कि परीक्षा के विभिन्न क्वेश्चन सेट पर भी चर्चा हुई तो आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि 10 प्रकार के प्रश्न सेट की बात झूठी है. 2 से 3 रंग के पेपर सेट तैयार किए जाएंगे. परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी और परसेंटाइल के आधार पर रिजल्ट जारी होगा. नॉर्मलाइजेशन और परसेंटाइल को सुप्रीम कोर्ट से भी मान्यता है.

परसेंटाइल के आधार पर रिजल्ट : गुरु रहमान के मुताबिक आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि परीक्षा की पारदर्शिता पर कहीं भी प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है तो वह इस मसले पर शिक्षकों से मिलने के लिए हमेशा तैयार हैं. उन्होंने अभी जानकारी दी कि आगामी 15 नवंबर को ज्ञान भवन में आयोग शिक्षकों और छात्रों के साथ संवाद करने जा रहा है. इसमें बदलते समय के साथ आई परीक्षा के बदलावों के प्रति छात्रों को अवगत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.