पटना:बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. शुक्रवार देर रात जारी किये गये रिजल्ट में 463 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. मेंस परीक्षा में 1489 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. सफल अभ्यर्थियों के लिए जल्द ही इंटरव्यू राउंड का आयोजन किया जाएगा. सफल घोषित उम्मीदवारों में सामान्य श्रेणी के 185, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 46, अनुसूचित जाति के 84, अनुसूचित जनजाति के 6, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 88 और पिछड़ा वर्ग के 64 अभ्यर्थी हैं.
कैसे चेक करेंगे रिजल्ट: इस परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी बिहार लोक सेवा आयोग, पटना की वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही भविष्य के लिए अपने रिजल्ट को सेव कर सकते हैं. 32 वीं न्यायिक सेवा के तहत कुल 155 पदों पर यह वैकेंसी निकाली गयी है. इसमें सामान्य श्रेणी के के 61, EWS के 15, एससी के 29, एसटी के 2, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 30 पिछड़ा वर्ग के 18 पदों के लिए वैकेंसी है.
कब हुई थी परीक्षाः बीपीएससी की ओर से आयोजित बिहार 32वीं न्यायिक सेवा प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 4 जून 2023 को किया गया था. यह परीक्षा पटना के विभिन्न केंद्रों पर हुई थी. कुल 17,819 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. जिसमें मेंस के लिए 1675 अभ्यर्थी सफल हुए थे. लेकिन 1489 अभ्यर्थियों ने ही मेंस परीक्षा दिया था. 186 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुए. बिहार लोक सेवा आयोग की माने तो इस वैकेंसी के लिए अब जल्द ही इंटरव्यू की तिथि जारी की जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः BPSC Result : 32वीं बिहार न्यायिक सेवा के प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी, 1675 अभ्यर्थी हुए सफल
इसे भी पढ़ेंः BPSC ने 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी की